एकेएस वि.वि. सतना के #Faculty of Management Studies के पाॅच छात्रों ने #Management विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के कुशल मार्गदर्शन में Qualities circle Forum of India's Chapter Conclave in Bhilai (छत्तीसगढ)में सहभागिता दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. Qualities circle Forum of India का स्थाई सदस्य है। Management विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के सतत और योग्य मार्गदर्शन में Students नें concept of Quality Management पर paper present किया जिसकी व्यापक सराहना हुई। विद्यार्थियों को presentation के बाद अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में Cell, BALCO, BHEL, Tata steel, NTPC, सीएट, Nisha steel, JK लक्ष्मी, आदित्य, Naiko steel इत्यादि ने सहभागिता दर्ज कराई। शंकराचार्य institute of Bhilai में आयोजित कार्यक्रम में भिलाई स्टील प्लांट और क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया नें कोआर्डिनेट किया। इसकी अगली कडीं में नेशनल सेमिनाॅर का आयोजन नियत किया गया है चूॅकि Quality Management समय की माॅग है इसी के अनुरुप अगले National Conclave का आयोजन IIT,BHU में होना है Qualities circle Forum of India's Chapter Conclave in Bhilai (छत्तीसगढ) में सहभागिता दर्ज कराने के बाद डाॅ. कौशिक मुखर्जी और प्रतिभागियों को medals, certificate और वि.वि. की सहभागिता ट्राफी प्रदान की गई। National Seminar के पश्चात वि.वि. के विद्यार्थी International Seminar में भी शिरकत करेगें। जिसमें विश्व के अनेक देशों के प्रतिभागयिों के आने की उम्मीद है।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
ऐ के एस यूनिवर्सिटी सतना के रावे 2019 के छात्रों द्वारा कार्यक्रम समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया के मार्गदर्शन में कृषि लागत में कमी लाकर उत्पादन में वृद्घि सहित किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए ग्राम भर्री में किसान संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें स्थानीय कृषकों के अलावा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसान उपस्थित हुए। कृषि में होने वाले लाभ और नुकसान के बारे में आपस में चर्चा कर जानकारी ली। लागत कम किए जाने पर भी चर्चा की गई। रसायनों के उपयोग कम करने व जैविक खेती किए जाने की समझाइश दी गई। कार्यक्रम में विश्विद्यालय के कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ एस एस तोमर निदेशक उद्यानशास्त्र डॉ के आर मौर्य वैज्ञानिक बालाजी विक्रम रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया सहित अन्य किसानों ने अपने विचार व्यक्त किए। किसानों को संबोधित करते हुए डॉ तोमर ने कहा कि सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया।किसानों को संबोधित करते हुए रावे समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया ने कहा कि किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया।निदेशक उद्यानकी डॉ के आर मौर्या ने कृषि के साथ.साथ अन्य आर्थिक गतिविधियां संचालित करने की बात कही। मिट्टी स्वस्थ होगी तो उससे उत्पन्न पौधा भी स्वस्थ होगा इसलिए मिट्टी की जांच कराकर स्वास्थ्य कार्ड बनवाए एवं दिए गए अनुशंसा अनुरूप ही खाद एवं पोषक तत्व का उपयोग करें ताकि मिट्टी सजीव बनी रहे। डॉ बालाजी विक्रम द्वारा किसानों को मिट्टी के गुणधर्मए रासायनिक तत्वों एवं पोषक तत्व की कमी एवं अधिकता से होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा की गई। वैज्ञानिक राजबीर सिंह द्वारा समन्वित कृषि प्रणाली पर चर्चा करते हुए कृषि में रसायनों के दुष्प्रभाव एवम् समय रहते इसका प्रंबधन करने की सलाह देते हुए जैविक खेती करने की सलाह दी। संगोष्ठी में ग्राम भर्री व डांगी टोला के रावे के समस्त छात्र व किसान उपस्थित रहे।
NTPC तलाईपाली खान, छत्तीसगढ में एकेएस वि.वि. में तकनीकी सहयोग करेगा इस बात की जानकारी देते हुए डाॅ.प्रधान ने बताया कि वि.वि. के लिए यह एक गौरवपूर्ण कदम है और अल्प समय में यह एक बडी उपलब्धि भी है।एकेएस वि.वि. सतना के Engineering Dean डाॅ. जी. के. प्रधान ने NTPC तलाईपाली खान की Visit की। उल्लेखनीय है कि यह कोयला खान अभी प्रारंभ हो रही है। तकनीकी कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के Engineering Dean डाॅ.जी.के.प्रधान ने कार्यक्रम का संचालन किया और इसके विशिष्ट अतिथि भी रहे। NTPC,झारखंड, NTPC, डुलुंगा, ओडीसा, छत्तीसगढ पावर कोयला खान, अडानी पावर, SECL, अम्बुजा गारे पाल्मा, हिंडाल्को कोल खानों के ब्लास्टिंग मैनेजर और अन्य विशिष्टजन इस मौके पर उपस्थित रहे जिसमें सुरक्षित ब्लास्टिंग पर विस्तार से संगोष्ठी हुई। एकेएस वि.वि. से करार के अनुसार NTPC तलाईपाली खान में एकेएस वि.वि. तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा।
एकेएस वि.वि. सतना के #Civil_Engineering_Diploma और B.tech पाॅचवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओें के लिए एक बहुआयामी छः दिवसीय #Workshop का सफल आयोजन शनिवार को अपने उद्येश्यों में सफलता प्राप्त करते हुए संपन्न हुआ। विषय के अनुरुप building Planning design and analysis पर विद्यार्थियों ने छः दिनों में online building के नक्से बनाने सीखें और इसमें प्रयोग होने वाले Software का बेहतर इस्तेमाल समझा। विषय विशेषज्ञ शतार्दु चैधरी,Director and CEO वनन्ना education and industry expert ने विद्यार्थियों को भूकंपरोधी मकान बनाने के सिद्वान्तों से अवगत कराया। उन्होने विद्यार्थियों को Air lode, design और कार्नर्स का विशेष ज्ञान कराया। Workshop का शुभारंभ 23 सितम्बर से किया गया जो 28 सितम्बर को वि.वि. के प्रो.चांसलर की उपस्थिति में certificate वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस workshop में faculty हर्ष सिंह और विशुतोष वाजपेयी को co-ordinator certificates प्रदान किया गया। workshop में Faculty गरिमा पाण्डेय,सतीष तिवारी,सरोजिनी सिंह,,श्रद्वा पाण्डेय,राधेश्याम सोनी, ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। ।इस मौके पर 40 विद्यार्थी आर्किकैड,सैप 2000,टैब्स के अध्ययन में शामिल रहे और विषय की बारीकी समझी। विषय के अध्ययन में मूलतः building Planning to dimation और 3 dimation, structure analysis और seismic evaluation,(भूकंप का मुल्यांकन) प्रमुख रुप से शामिल रहा।
महात्मा गाॅधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सद्भावना रैली निकाली गई जो गाॅधी मार्ग उनके विचारों अैोर आदर्शो पर केन्द्रित रही। एकेएस वि.वि. सतना के 500 से ज्यादा की संख्या में विद्यार्थियों ने आराधना के गीत जो गाॅधी प्रार्थना सभाओं में गाते थे वैष्णव जन तो जेने कहिए जे पीर पराई जाने रे और रधुपति राघव राजाराम,पतित पावन सीताराम केा सस्वर रैली के दौरानगाया और समूची यात्रा के दौरान इसे जारी रखते हुए महात्मा गाॅधी के जीवन चरित्र पर लोगों को जारुक किया। रैली सिटी कोतवाली से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख स्थलों से होती हुई सुभाष पार्क में संपन्न हुई जहाॅ पर Students साहिर कुरैशी द्वारा निदेशित नाटक जो स्वच्छता, अस्पृश्यता, मद्य निषेध व सत्य के प्रयोगों पर आधारित था इस नुक्कड नाटक को लोगों की खूब सराहना मिली। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गाॅधी जी की चिंतन धारा को युवाओं तक पहुॅचाने के उद्येश्य से माननीय राज्यपाल महोदय के आह्वान पर विश्वविद्यालयों में साहित्य का वाचन कराया जा रहा है और युवाओं को उनकी विचारधारा व जीवनआदर्शो से परिचित कराया जा रहा है। इसी कडी में क्विज और अन्य स्पधाऐं रखी गई। इस मौके पर वि.वि. के प्रोफेसर डाॅ.कमलेश चैरे, कार्यक्रम समन्वयक और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, डाॅ.महेन्द्र तिवारी,डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता, डाॅ.असलम सईद, डाॅ.धीरेन्द्र ओझा, बालेन्द्र गर्ग ,मनीष अग्रवाल, विवेक अग्निहोत्री, सौरव गौर, अर्पित श्रीवास्तव, नवल किशोर, सुमित ,के साथ अन्य फैकल्टी मेंम्बर्स और बायोटेक,कामर्स,फार्मेसी संकाय के छात्र-छात्राऐं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रमुखता से उपस्थित रहे।
सोहावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोहौला में एकेएस विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव 2019 के समूह संख्या 16 के छात्रों ने रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया की अगुवाई में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें ग्राम सोहौला की सरपंच रामबाई चौधरी सहायक सचिव पंकज तिवारी एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन तोमर निदेशक हॉर्टिकल्चर के मौर्य और किसान उपस्थित रहे। किसान संगोष्ठी में पहले कृषि विशेषज्ञों ने कृषि के महत्व को बताया और साथ ही ग्रामीण स्तर पर कृषि के साथ साथ अन्य रोज़गार के बारे में भी किसानों को जानकारी दी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार मिल सके। तत्पश्चात कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के सवालों के जवाब भी दिए जिससे किसानों की कृषि से संबंधित सारी दुविधाओं को किसान संगोष्ठी में दूर किया गया। उक्त कार्यक्रम को कराने में विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन एस एस तोमर HOD नीरज वर्मा रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र पंकज कुमार मिश्रा ए अभिषेक तिवारी इंद्रजीत कुमार एजाज अहमद अविनाश शर्मा दीपक मिश्राए हेमंत कांडलकर मिलिंद खरात भगवती शरण पाठकए दीपक नखातेए मुकेश पाटनकर नीलेश बोरबन आकाश बिसेन सुंदरम सूर्यवंशी प्रदुम्न चंद्रवंशी तथा अमन उमरे उपस्थित रहे।
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक.अैार Diploma Cement Technology विभाग मे गरिमामयी भव्य Freshers Party मिलन -2019 का आयोजन किया गया। सुवासित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई या देवी सर्वभूतेषु बुद्विरुपेण संस्थितः के मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचन दिए जिसमें प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.सी.मिश्रा,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.पंकज श्रीवास्तव,डाॅ.के.एन.भटटाचार्जी,एस.के.झा,इंजी.पीयूश गुप्ता,राहुल ओमर,रवि पाण्डेय,आयुश गुप्ता,रमा शुक्ला के साथ अन्य विशिष्टजन शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए Cement Technology के Faculty व विद्यार्थियों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मिलन-2019 की महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर संगीत,गीत और नाटक से आसान किया। प्रस्तुतियों ने सभी को मुग्ध किया। ओ शाकी-शाकी नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर किया। सभी कार्यक्रम खास बन पडे। अंत में ग्रुप फोटोग्राफ से मौका खास बना। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। जूनियर्स का सीनियर्स से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ नसीहतें भी जो जीवन में प्रकाश पुंज बनेगी।