एकेएस वि.वि. के Cement Technology में Freshers Party
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1345
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक.अैार Diploma Cement Technology विभाग मे गरिमामयी भव्य Freshers Party मिलन -2019 का आयोजन किया गया। सुवासित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई या देवी सर्वभूतेषु बुद्विरुपेण संस्थितः के मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचन दिए जिसमें प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.सी.मिश्रा,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.पंकज श्रीवास्तव,डाॅ.के.एन.भटटाचार्जी,एस.के.झा,इंजी.पीयूश गुप्ता,राहुल ओमर,रवि पाण्डेय,आयुश गुप्ता,रमा शुक्ला के साथ अन्य विशिष्टजन शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए Cement Technology के Faculty व विद्यार्थियों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मिलन-2019 की महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर संगीत,गीत और नाटक से आसान किया। प्रस्तुतियों ने सभी को मुग्ध किया। ओ शाकी-शाकी नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर किया। सभी कार्यक्रम खास बन पडे। अंत में ग्रुप फोटोग्राफ से मौका खास बना। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। जूनियर्स का सीनियर्स से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ नसीहतें भी जो जीवन में प्रकाश पुंज बनेगी।