एकेएसयू विद्यार्थियों ने गाॅधी जी की 150वीं जयंती वर्ष पर निकाली सद्भावना रैली
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1325
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
महात्मा गाॅधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सद्भावना रैली निकाली गई जो गाॅधी मार्ग उनके विचारों अैोर आदर्शो पर केन्द्रित रही। एकेएस वि.वि. सतना के 500 से ज्यादा की संख्या में विद्यार्थियों ने आराधना के गीत जो गाॅधी प्रार्थना सभाओं में गाते थे वैष्णव जन तो जेने कहिए जे पीर पराई जाने रे और रधुपति राघव राजाराम,पतित पावन सीताराम केा सस्वर रैली के दौरानगाया और समूची यात्रा के दौरान इसे जारी रखते हुए महात्मा गाॅधी के जीवन चरित्र पर लोगों को जारुक किया। रैली सिटी कोतवाली से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख स्थलों से होती हुई सुभाष पार्क में संपन्न हुई जहाॅ पर Students साहिर कुरैशी द्वारा निदेशित नाटक जो स्वच्छता, अस्पृश्यता, मद्य निषेध व सत्य के प्रयोगों पर आधारित था इस नुक्कड नाटक को लोगों की खूब सराहना मिली। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गाॅधी जी की चिंतन धारा को युवाओं तक पहुॅचाने के उद्येश्य से माननीय राज्यपाल महोदय के आह्वान पर विश्वविद्यालयों में साहित्य का वाचन कराया जा रहा है और युवाओं को उनकी विचारधारा व जीवनआदर्शो से परिचित कराया जा रहा है। इसी कडी में क्विज और अन्य स्पधाऐं रखी गई। इस मौके पर वि.वि. के प्रोफेसर डाॅ.कमलेश चैरे, कार्यक्रम समन्वयक और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, डाॅ.महेन्द्र तिवारी,डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता, डाॅ.असलम सईद, डाॅ.धीरेन्द्र ओझा, बालेन्द्र गर्ग ,मनीष अग्रवाल, विवेक अग्निहोत्री, सौरव गौर, अर्पित श्रीवास्तव, नवल किशोर, सुमित ,के साथ अन्य फैकल्टी मेंम्बर्स और बायोटेक,कामर्स,फार्मेसी संकाय के छात्र-छात्राऐं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रमुखता से उपस्थित रहे।