एकेएस वि.वि. के #Faculty_of_management_Studies के छात्रों का सुयश Qualities circle Forum of India's Chapter Conclave in Bhilai में सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1300
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के #Faculty of Management Studies के पाॅच छात्रों ने #Management विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के कुशल मार्गदर्शन में Qualities circle Forum of India's Chapter Conclave in Bhilai (छत्तीसगढ)में सहभागिता दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. Qualities circle Forum of India का स्थाई सदस्य है। Management विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के सतत और योग्य मार्गदर्शन में Students नें concept of Quality Management पर paper present किया जिसकी व्यापक सराहना हुई। विद्यार्थियों को presentation के बाद अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में Cell, BALCO, BHEL, Tata steel, NTPC, सीएट, Nisha steel, JK लक्ष्मी, आदित्य, Naiko steel इत्यादि ने सहभागिता दर्ज कराई। शंकराचार्य institute of Bhilai में आयोजित कार्यक्रम में भिलाई स्टील प्लांट और क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया नें कोआर्डिनेट किया। इसकी अगली कडीं में नेशनल सेमिनाॅर का आयोजन नियत किया गया है चूॅकि Quality Management समय की माॅग है इसी के अनुरुप अगले National Conclave का आयोजन IIT,BHU में होना है Qualities circle Forum of India's Chapter Conclave in Bhilai (छत्तीसगढ) में सहभागिता दर्ज कराने के बाद डाॅ. कौशिक मुखर्जी और प्रतिभागियों को medals, certificate और वि.वि. की सहभागिता ट्राफी प्रदान की गई। National Seminar के पश्चात वि.वि. के विद्यार्थी International Seminar में भी शिरकत करेगें। जिसमें विश्व के अनेक देशों के प्रतिभागयिों के आने की उम्मीद है।