AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस वि.वि. सतना के सांस्कृतिक निदेशालय के डायरेक्टर डाॅ.दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में Association of Indian university के तत्वावधान में नाटक विधा में कलाकार अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं और 25 सितम्बर को नाटक दल पजाब के लिए रवाना होगा प्रतियोगिता पटियाला में आयोजित होगी। जिसमें पानी रे पानी नुक्कड नाटक में प्रमुख भूमिकाओं में एन्थेानी, लक्ष्मण, तेजबहादुर, शिवा, अनुज, अभिशेख प्रांशु,शीलांबर आदि है। दूसरा प्रमुख नाटक सूत पुत्र कर्ण में मुख्य भूमिका रिषभ, प्राप्ति, हिमांशी, शालू, अक्षय, सुरज, आनंद प्रबल, हर्ष,आशुतोष, शुभम, अभिजीत आदि हैं। नाटकों का निदेशन सविता दाहिया कर रही हैं। इनका मुकाबला आॅल इंडिया नाटक प्रतिस्पर्धाओं में अन्य प्रमुख यूनिवर्सिटीज से होगा। इससे पूर्व वि.वि. में एक शो करके इसे वि.वि. के चेयरमैन और प्रोचांसलर अनंत कुार सोनी,डायरेक्टर अवनीश सोनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन किया गया जिसकी सभी ने दिल से तारीफ की और कलाकारेां का मनोबल भी बढाया। वि.वि. के प्रतिभागियों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठीऔर वि.वि. के सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स, फैकल्टीज और कलाकारों के इष्ट मित्रों ने जीत की शुभकामनाऐं दी हैं।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना ने वर्ष 2019 में किसानों को एक नई सौगात-लाल भिंडी प्रदान किया है जिसकी फलियाँ लाल रंग की 24-25 सेमी लंबी पांच धारियों वाली तथा स्वाद में हरी-भिंडी से अधिक स्वादिष्ट होती हैं। लाल भिंडी का बीज प्रत्यक्षण हेतु सब्जी उत्पादकों को वितरित करते हुए एकेएस विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति इंजी0 अनंत कुमार सोनी ने कहा कि कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में लाल सीता मूली के बाद लाल भिंडी हमारी दूसरी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने पुनः कहा कि लाल भिंडी की उपज अधिक होने से यह किसानों की माली हालत सुधारने में मददगार अवश्य सिद्ध होगी।लाल भिंडी की प्रजनक डाॅ0 विनीता देवी, सहायक प्राध्यापिका, अनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन विभाग ने बताया कि इस किस्म का विकास सी.ओ.-1 भिंडी के बीज को ई.एम.एस. नामक रसायन से 24 घण्टे तक उपचारित करके उत्परिवर्तन प्रजनन (म्यूटेशन ब्रीडिंग) विधि द्वारा विकसित किया गया है। इस किस्म के भिंडी की फलियों का लाल रंग आयोडीन तथा आयरन तत्वों के अधिकता को दर्शाता है। इस किस्म की सब्जी का सेवन करने से घंेघा तथा एनिमिया रोग दूर होंगे।उद्यान विभाग के निदेशक डाॅ0 के. आर. मौर्य ने बताया कि विश्व में भारत, सब्जी उत्पादन में चीन के बाद दूसरे स्थान पर तथा भिंडी उत्पादन में प्रथम स्थान है। भारत विश्व के कुल भिंडी उत्पादन का अकेले 72 प्रतिशत यानी कि 5784 हजार टन भिंडी उपजाता है। अपने देश में भिंडी की अनेक किस्मों का विकास हुआ है परंतु लाल रंग की किस्मों का अभाव था। भिंडी की खेती की सबसे बड़ी समस्या पीत शिरा मोजैक विषाणु रोग है जिसके लगने पर उपज 80-90 प्रतिशत तक घट जाती है परंतु लाल भिंडी की यह किस्म पीत शिरा मोजैक विषाणु का प्रक्षेत्र प्रतिरोधी है। किसान इसकी खेती बरसात तथा गर्मी दोनों मौसम में कर सकते हैं।
एकेएस वि.वि. सतना में #Fashion Designing विषय पर रोजगार की संभावनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी देने के उद्येष्य से एक दिवसीयCareer Best Seminar का आयोजन किया जा रहा है। Career Seminar में सुश्री नंदिनी प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित रहेंगी। उनकी नंदिनी कुमार Fashion Agency प्रख्यात फैशन एजेन्सी है। वह म.प्र. के जबलपूर में गारमेंट इंडस्ट्री खुलने के बाद Fashion Designing क्षेत्र में बन रहे अपार अवसरों के बारे मे भी जानकारी प्रदान करेगी। एकेएस वि.वि. के इस seminar में छात्र-छात्राओं एवं महिला संगठनों के लिए Fashion Industry को विस्तार से समझने और इसमें कॅरियर बनाने के सुनहरा अवसरों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। Fashion Designing विषय पर रोजगार की संभावनाओं के बारे मे जानकारी 30 सितम्बर 2019 को दी जाएगी। Higher Secondary, graduation, Post graduation के साथ गृहणियाॅ और विद्यार्थी भी निःशुल्क career Seminar के लिए Registration प्राप्त कर सकते हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के Sports Officer सुनील पाण्डेय के मार्गदर्शन में Association of Indian university के Cross country Race में परचम लहराने के लिए तैयार हो चुके है। वि.वि. के Cement Technology के डायरेक्टर और डीएसडब्ल्यू प्रो. जी.सी.मिश्रा, खेल विभाग से बाबूलाल सिंह, विजय यादव,प्रतिभा खरे ने इन प्रतिभागयिों को वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी, प्रशासक बृजेन्द्र सोनी की उपस्थिति में trial के दौरान चयनित किया। प्रतिभागियों में अतुल, नदीम, लालूराम, संदीप, सुजीज, बिज्जू, यादवेन्द्र, मो.इमरान, अतुल चैहान, गोपाल गुर्जर शामिल हैं। वि.वि. के प्रतिभागियों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठीऔर वि.वि. के सभी कत्रसंकाय के डीन,डायरेक्टर्स, Faculty और उनके इष्ट मित्रों ने जीत की शुभकामनाऐं दी हैं। इनका मुकाबला All India Cross Country में विभिन्न प्रतिभागियों से होगा और मुकाबला Mangalore university karnataka में होगा।
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. Civil Engineer विभाग मे गरिमामयी भव्य freshers party का आयोजन किया गया। सुवासित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई असतो माॅ सद्गमय,तमसो माॅ ज्येातिर्गमय,मृत्योर्मा अमृतम गमय के मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचनों दिए जिसमें प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.सी.मिश्रा, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.डी.सी.शर्मा, डाॅ.जी.पी.रिछारिया, पंकज श्रीवास्तव, एस.के.झा, रमा मेम, मोनू त्रिपाठी, दीपक पाण्डेय,विशुतोष वाजपेयी,राधेश्याम सोनी,हर्ष सिंह,सरोजिनी सिंह,श्रद्वा पाण्डेय की शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए विशुतोष व अन्य Faculties ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद कविता का सस्वर वाचन सुभम ने किया,प्राची के गीत ने महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर आसान किया। लेजी डांस ने सभी को मुग्ध किया। सिद्वान्त ने भी अपना जौहर नृत्य में दिखाया। ऐ जिदगी गले लगा ले की तर्ज पर सभी कार्यक्रम उर्जा से भरे रहे षिवाय Lazy dance के। अंत में सभी के नूरे नजर चुने गए जिसमें Miss fresher देवांशी सिंह, Mr. fresher सौरव,मिस्टर पार्टी,सीवेन्द्र,Miss Party अपर्णा रहीं उन्हे CROWN पहनाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। Juniors का Senior से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ नसीहतें भी।कार्यक्रम का खुशनुमा संचालन न्यूटन बेग,श्रद्वा,प्राची और शुभम ने किया।
Indian Mining and Engineering Journal, Bhubaneswar, organized two days National Seminar on 21st and 22nd of September, in Hosa peté, Karnataka, where AKS University participated as a “Knowledge Partner” for the institutions. An Award function titled “The IME Journal Annual Award” was also organized in the same venue which was attended by the dignitaries came from the top institutions of the country. Keynote speakers, during the seminar, presented their views on the topic Mining and Processing of Raw Materials for steel, cement and Power, while AKS University also made its presence felt by sharing substantial views on the topic.Earlier, the function was inaugurated at the hands of Dr. Mukesh Kumar, Director, Steel Research and Technology Mission of India, in presence of Er. Anant Soni, who had been invited as “Special Guest” for the seminar. Professor S Jayantu, through his excellent welcome speech, greeted the guests while K Gyaneshwar read the message of Vijay Kumar, DGMS, which contained the information regarding the inclusion of forty scientific and technical papers in the journal ofIndian mining and Engineering. Taking note on AKS University, it was informed that the laboratories operationalised in AKS University are well equipped, and approximately 10,000 students are enrolled to carry out the studies in 55 courses, running in AKS University.Speaking on the occasion, PK Banik (VC, AKSU) apprised the audience about the contribution of AKS University to the Mining industries; also he presented a blueprint containing the futuristic progressive approach of AKS University. He said, “The courses (55) running in AKS University, have been designed to impart quality education to the students, 25 competent mining faculty members are working day in and day out to give competent Mining Engineers to the mining industries of the country.