एकेएस वि.वि. के Engineering Dean ने की बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत NTPC तलाईपाली खान में एकेएस वि.वि. करेगा तकनीकी सहयोग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1341
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
NTPC तलाईपाली खान, छत्तीसगढ में एकेएस वि.वि. में तकनीकी सहयोग करेगा इस बात की जानकारी देते हुए डाॅ.प्रधान ने बताया कि वि.वि. के लिए यह एक गौरवपूर्ण कदम है और अल्प समय में यह एक बडी उपलब्धि भी है।एकेएस वि.वि. सतना के Engineering Dean डाॅ. जी. के. प्रधान ने NTPC तलाईपाली खान की Visit की। उल्लेखनीय है कि यह कोयला खान अभी प्रारंभ हो रही है। तकनीकी कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के Engineering Dean डाॅ.जी.के.प्रधान ने कार्यक्रम का संचालन किया और इसके विशिष्ट अतिथि भी रहे। NTPC,झारखंड, NTPC, डुलुंगा, ओडीसा, छत्तीसगढ पावर कोयला खान, अडानी पावर, SECL, अम्बुजा गारे पाल्मा, हिंडाल्को कोल खानों के ब्लास्टिंग मैनेजर और अन्य विशिष्टजन इस मौके पर उपस्थित रहे जिसमें सुरक्षित ब्लास्टिंग पर विस्तार से संगोष्ठी हुई। एकेएस वि.वि. से करार के अनुसार NTPC तलाईपाली खान में एकेएस वि.वि. तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा।