एकेएस वि.वि. के Civil Engineering विभाग कीं छः दिवसीय #Workshop का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2038
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के #Civil_Engineering_Diploma और B.tech पाॅचवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओें के लिए एक बहुआयामी छः दिवसीय #Workshop का सफल आयोजन शनिवार को अपने उद्येश्यों में सफलता प्राप्त करते हुए संपन्न हुआ। विषय के अनुरुप building Planning design and analysis पर विद्यार्थियों ने छः दिनों में online building के नक्से बनाने सीखें और इसमें प्रयोग होने वाले Software का बेहतर इस्तेमाल समझा। विषय विशेषज्ञ शतार्दु चैधरी,Director and CEO वनन्ना education and industry expert ने विद्यार्थियों को भूकंपरोधी मकान बनाने के सिद्वान्तों से अवगत कराया। उन्होने विद्यार्थियों को Air lode, design और कार्नर्स का विशेष ज्ञान कराया। Workshop का शुभारंभ 23 सितम्बर से किया गया जो 28 सितम्बर को वि.वि. के प्रो.चांसलर की उपस्थिति में certificate वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस workshop में faculty हर्ष सिंह और विशुतोष वाजपेयी को co-ordinator certificates प्रदान किया गया। workshop में Faculty गरिमा पाण्डेय,सतीष तिवारी,सरोजिनी सिंह,,श्रद्वा पाण्डेय,राधेश्याम सोनी, ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। ।इस मौके पर 40 विद्यार्थी आर्किकैड,सैप 2000,टैब्स के अध्ययन में शामिल रहे और विषय की बारीकी समझी। विषय के अध्ययन में मूलतः building Planning to dimation और 3 dimation, structure analysis और seismic evaluation,(भूकंप का मुल्यांकन) प्रमुख रुप से शामिल रहा।