Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_1_20190924-044948_1_20191010-060127_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_2_20190924-044948_1_20191010-060129_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_3_20190924-044949_1_20191010-060132_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_4_20190924-044950_1_20191010-060133_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_6_20190924-044952_1_20191010-060137_1.jpg

A seminar on Career Action Plan will be organized in Department of Fashion Designing where speakers will share the information about the availability of jobs in this field.  Miss Nandita, a well known name in Fashion Designing, will be the Keynote speaker, and she is expected to convey the significant information on the Growing job opportunities in this field.  The seminar is going to be quite informative for the students and women, aspiring to shape up their career in this field. Students having the degrees like Higher Secondary, Graduation and Post graduation and also the House wives may get their names registered “Free of cost for the seminar.

Hits: 1487
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20191019-WA0066.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191019-WA0064.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191019-WA0076.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191019-WA0063.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191019-WA0065.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191019-WA0075.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191019-WA0067.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Electricals इंजी. संकाय में English, पंजाबी, देशी मिक्स, राजस्थानी नृत्य, गीतों और संगीत पर राॅकिंग performance, लाजवाब संगीतमयी, सुरमई, शानदार, कल्पना से परे अकल्पनीय और बेहद उम्दा कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजी Freshers party मनाई गई। Electricals विभाग के juniors और seniors की उपस्थिति में संपन्न हुआ यह खास मौका। सभागार में विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, के मार्गदर्शन में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। जिसमें वि.वि. के engineering डीन प्रो. जी.के.प्रधान, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव ,रमा शुक्ला,इंजी.डी.सी.शर्मा प्रमुख रहे। अतिथियों का स्वागत चंदन टीका ओर रोली के साथ पुष्पगुच्छ देकर करते हु Faculty का तहेदिल से स्वागत हुआ। students ने अपना बहुमूल्य समय देने और आशीर्वचनों के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद Anchor ने गणेश वंदना के लिए आवाज दी गणेश वंदना की खास प्रस्तुति से सभागार भक्ति और आध्यात्म में डूब गया। नृत्य और गीतों ने महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर अगली पायदान पर किया। अगली कडी में face Penting में अभिशेक महतो,अभिशेक शुक्ला और शिवम त्रिपाठी को विजेता घोषित किया गया दिया सजाओं प्रतियोगिता में अभिशेख शुक्ला अव्वल रहे। मिले पारितोषिक और अपनी कला के प्रदर्शन से विजेता मंच पर छा गए। party के miss freshers निधि, Mr.freshers अच्युत रहे उन्हं crown पहनाकर Gift देकर सम्मानित किया गया। सभी ने समवेत तालियों की गडगडाहट से खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। juniors का Seniors से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ नसीहतें और सलाह भी मिली। इस मौके पर electricals engineering संकाय के समस्त Faculty ओर छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Hits: 1341
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20191020-WA0008_20191022-090123_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191020-WA0010_20191022-090125_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191021-WA0040_20191022-090129_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191021-WA0017_20191022-090131_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191021-WA0019_20191022-090134_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Basic Science और Food Tech विभाग के 31 विद्यार्थियों ने आयोजित Events में participates करते हुए आइसर भोपाल में आयोजित 4 दिवसीय Regulatory tech fest (17-20 अक्टूबर 2019) मं शानदार प्रदर्शन किया। regulatory tech Fest का शाब्दिक अर्थ Black Hole के केन्द्र में उपस्थित गुरुत्वाकर्षण को समझाना है। इस तरह के tech fest छात्रों में विज्ञान के प्रति रुझान बढाते हैं एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों ने regulatory  के डोमिनो effect, थिसिस इन मिनट model making, Petri-Dix Picasso, bad and hawk hypothesis, regulatory quiz, curve boll में हिस्सा लिया। डोमिनो effect physics के नियमों के आधार पर आसान तरीकों को समझाते हैं। event में basic science और food tech की कुल 2 टीमों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी। एकेएस की टीम ने लगातार चैथी बार प्रथम एवं तृतीय स्थान अपने नाम किया, इनके मार्गदर्शक साकेत कुमार एवं एम.एससी.physics के छात्र फिरदौस सिद्दीकी रहे। इन्हें तृतीय, द्वितीय एवं प्रथम इनाम इस event में मिल चुके हैं चैथी बार उन्हें दो इनाम डीजल इंजन की टीम जिनके सदस्य प्रकाश चतुर्वेदी (कैप्टन), रवि सोनी, लवकुश, अक्षय, अभिषेक सोनी एवं अभिषेक वर्मा रहे एवं तृतीय स्थान इको फ्रैण्डली इंजन जिनके सदस्य -सौरभ (कैप्टन), सचिन, दुर्गेश, ओमप्रकाश, भूपेन्द्र, शिवम एवं विनीत सिंह थे। thesis इन मिनट event में research scholar को अपनी 500 पेज के काम के 5 मिनट में बताना है। research scholar वीरेन्द्र पाण्डेय को पहला स्थान,model making event में basic science की तीन टीमों ने भाग लिया जिनमें पहली टीम-सिवांक सिंह, शिवाली, शिवानी सिंह, संजना एवं सुकन्या जिनके model की theme space weather and इस effect on अर्थ थी। अंजली, साक्षी एवं शैलेन्द्र पटेल जिनके इको फ्रैण्डली सिटी माडल की थीेम आइसर भोपाल की कोर कमेटी ने ideal model का दर्जा दिया model making की तीसरी टीम aptical communication के मार्गदर्शक डाॅ. ओ.पी. त्रिपाठी एवं साकेत कुमार के मार्गदर्शन में अखिलेश तिवारी एवं मनीष शाहो को प्रथम पुरस्कार मिला ये उपकरण space की कई गुत्थियों को सुलझाने तथा defense के कई single को light Web की सहायता से प्रेषित करने के उपयोग में आ सकता है इसे विश्वविद्यालय के भौतिकीय विभाग में ही बनाया गया है। bad and hawk hypothesis में food tech के अनुरुद्ध, सचिन, विनीता, अंजली ने वीरेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में चैथा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, आर.एस. त्रिपाठी, डीन basic science प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय, डाॅ. ओमकार प्रसाद त्रिपाठी, डाॅ. दिनेश मिश्रा, डाॅ. सुधा अग्रवाल ने छात्रों की इस विशेष उपलब्धि पर बधाई दी है।

Hits: 1494
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J21DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J21JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J21RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19J21STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1380
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20191020-WA0008_20191022-090123_1_20191101-065053_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20191021-WA0017_20191022-090131_1_20191101-065054_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20191021-WA0019_20191022-090134_1_20191101-065056_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20191021-WA0040_20191022-090129_1_20191101-065057_1.jpg

Thirty one Students from Basic Science and Food Tech department of AKS University participated in four days Tech Fest, which concluded in capital Bhopal on 20th of October. TechFest got the name Singularity, which reflects the “Gravitation” existing at the center point of a Black Hole. The idea behind organizing the Tech Fest was to create the interest within students for science and technology. AKS students participated in many events like Domino effect, Thesis in a minute modal, Making Petrideaks Picaso, Bad and Hock Hypothesis, Singularity Quiz and Curve Ball, and stole the show through their exceptional performance. From AKS University, four teams participated, and team members justified their selection by giving awestruck performance. During the events, students were being guided by the faculty members named Saket Kumar and Firdaus Siddiqui, who were present at the venue to boost the morale and confidence of the students. In one of the events named Thesis in one minute, Virendra Pandey secured first position. In Thesis in one minute, participants were to speak like a research Scholer, and explain a thesis of approximately 500 pages, within a shorter span (Five minutes) of time. Akhilesh Tiwari and Maneesh Saho shocked everyone by winning the title in an event named optical communication. In Bad and Hock Hypothesis, the students from Food Tech named Aniruddh, Sachin, Vineeta and Anjali, under the guidance of Virendra Pandey, secured fourth position. Winners were congratulated by the Management (AKSU) for their outstanding performance.

Hits: 1471
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J20DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J20DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19J20JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J20KEERTKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19J20NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19J20PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19J20STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1458
0

b2ap3_thumbnail_cambridge_20191024-094849_1.JPGb2ap3_thumbnail_cambridge11_20191024-094851_1.JPG

An “Orientation Seminar” aimed at informing the students about Cambridge English Assessment Programme was organized in AKS University, on Saturday where Rakesh Kumar, The Keynote Speaker, conveyed basic information regarding the significance of Cambridge English Certification Course and its importance in uplifting the employability level of the students. Addressing the students in huge auditorium of AKS University, Professor Kumar said the Assessment programme like this, will help the students in sharpening their soft skills, and will transform them into good working professionals.  As it is well known, the English development programme like this, has been started here following the MoU signed by AKS University with Cambridge University, few months ago. Notably, the Cambridge English Assessment Course is an internationally recognized programme which will be run in AKS University by Rajneesh Tiwari and Sai Pratap Singh, who have been trained and duly certified by Cambridge University to prepare the students for the Examination.

Hits: 1416
0

b2ap3_thumbnail_nou.jpg

एकेएस वि. वि. सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और Safe-Express के प्रतिनिधि ने Memorandum of understanding paper पर हस्ताक्षर करते हुए खुशी जाहिर की और "@MOU" एक दूसरे को हस्तांतरित किए। उच्च शिक्षा का संस्थान safe Educate booming Private limited जों सेफ एक्सप्रेस से संबद्व है यह Logistic और supply chain management का अव्वल नाम है Memorandum of understanding के प्रावधानों पर बात करते हुए Management विभागाध्यक्ष और coordinator डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने बताया कि इस MOU से वि.वि. और safe Educate booming Private limitedLogistic और supply chain management  joint एमबीए के साथ कई certificate course प्रारंभ करेगें जो पूर्णतः job oriented होगें course में  अध्ययनरत विद्यार्थियों को 2000 हजार घंटे की Practical job Training भी प्रदान की जाएगी जो students को विभिन्न job prospectors से परिचित कराएगी। इससे वि.वि. के दूसरे संकाय भी लाभान्वित होगें "MOU" के बाद विभिन्न विषयों पर international और national level के seminar और conference भी आयोजित किए जाऐगें जिसमें विशिष्टजन ओर प्रबुद्वजन शामिल होंगें। इस बात की जानकारी Management विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी ने दी है।     

Hits: 1291
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20191019_142522.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191019_141411_20191021-070536_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191019_141409_20191021-070538_1.jpg

अल्फा,बीटा,गामा,प्लस,माइनस से दूर एक एैसा दिन जाॅ संगीतमयी सभागार हो, सुरीली, शानदार गीतों की बारिस हो, अकल्पनीय और बेहद उम्दा कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजा senior और junior का एक दूसरे को समझने का क्रम हो इन्हीं खास बातों से सजी एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mathematics में freshers party गरिमामयी रंगारंग भव्य freshers party की धूम मची रही। इसका आयोजन वि.वि. के Mathematics विभाग के senior और junior की उपस्थिति में हुआ। सुसज्जित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद शिक्षा की देवी की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वाद स्वरुप कहे अनमोल शब्द दिए जिसमें वि.वि. Engineering डीन प्रो. जी.के.प्रधान, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ. सुधा अग्रवाल, डाॅ. नीलेश राॅय, एकता श्रीवास्तव, नीलकंठ नापित,राधाकृष्ण शुक्ला, घनश्याम सेन, डाॅ.डी.पी.राॅय, लवली सिंह, नाहिद उस्मानी प्रमुख रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए Faculty व students ने अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद एंकर्स रितु, कोकिल, पवन, दीक्षा, अल्का, खुश्बू, प्रिया, रोशनी, कीर्ति, अभिलेश, स्नेहा मनीषा ने अलग अलग अंदाज में Party host की। Game के लिए डिस्पोजल Game,chair Race,वैलून वैली Game की खास अंदाज में खेल प्रस्तुति से सभागार हॅसकर लोटपोट हुआ। कार्ति जडिया की नृत्य प्रस्तुति ने महफिल को चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर अगली पायदान पर लाकर खडा किया।सुभम,संदीप,विकास,कीर्ति,वर्षा ने Teachers पर केन्द्रित नाटक मंच पर खेला जिसे सभी ने खूब सराहा। miss freshers कीर्ति और Mr. freshers विकास ख्शीयों के समंदर में गोता लगाने लगे जब उनके नाम का Announcement हुआ। उन्हें खास होने का एहसास उनके senior ने किया और सभी को गुड लक दिया।

 

Hits: 2116
0

b2ap3_thumbnail_cambridge_20191021-065509_1.JPGb2ap3_thumbnail_cambridge11_20191021-065512_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में "@Cambridge_English_Assessment Seminar" के दौरान वि.वि. के प्रथम वर्ष विभिन्न संकाय के 1000 हजार से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित रहे। Seminar के दौरान Cambridge English Assessment examiner प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि यह समस्त professional course Cambridge English से संबद्व है जो विद्यार्थियों की soft skills को शार्प करने के साथ उन्हें Industry oriented भी बनाऐंगीं। global certificate National और International मान्यता प्राप्त Course है Course के Coordinator वि.वि. में कार्यरत रजनीश तिवारी, साॅई प्रताप सिंह और प्राची मिश्रा हैं। रजनीश तिवारी और साॅई प्रताप सिंह Cambridge English Assessment Course के certificate trainer हैं और वि.वि. में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए यह जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम म.प्र. private University regulatory commission के निर्देशानुसार आयोजित किया गया जिसमें कई अन्य global Academic जानकारियाॅ प्रदान की गई। 

Hits: 1289
0