Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_com_20190930-074122_1.JPGb2ap3_thumbnail_commerce_20190930-074126_1.JPGb2ap3_thumbnail_cooom_20190930-074128_1.JPGb2ap3_thumbnail_cooooom_20190930-074131_1.JPG

कार्यक्रम का संचालन करते हुए एंकर्स रिति, मुस्कान, सुनिधि, स्वाती और प्रेम ने हेलों से सबका तहेदिल से स्वागत किया और नोवैटो फेस्टा के बारे में बताया कि यह एक फ्रेंच शब्द है जिसका अर्थ है स्वागत Freshers Party। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Commerce में भव्य नोवैटो फेस्टा-2019 Party 2019 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर व चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,डायरेक्टर अमित सोनी की गरिमामयी उपस्थिति ने विद्यार्थियों  को गौरवपूर्ण पल प्रदान किए। सभी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें सुभाशीष दिया और उनकी उन्नति की कामना करते हुए उन्हें पढने और आगे बढने की सीख दी। इस मैाके पर विद्यार्थियों ने कला के रंगों नृत्य, गीत, संगीत से सराबोर करके सभागार को आल्हादित किया और junior को विशेष होने का एहसास करवाने में कोई कसर नहीं रखी। मस्त मस्त माहौल में junior ओर Cenior ने खूब dance किया,गीत गाए ओर सभागार की तालियों के हकदार बने। Party में Miss Fresher साक्षी, Mr. Fresher किशन,Mr. Party रितिक,Miss Party फिजा, Mr. performance अमन और कार्तिक, मिस परफार्मेस प्रारियल वर्मा चुनी गई। कार्यक्रम में Commerce विभाग के Faculty डाॅ.असलम सईद,डाॅ.धीरेन्द्र ओझा,सच्चिदानंद,विकास साहा,विपिन सोनी,मृणलिनी सिंह,अल्का सिंह,ज्ञानचंद्र गुप्ता,रवि मेहतेले,साकेत जैन,ब्रिजेश सोनी,सुमन पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में बी.काॅम,आनर्स,बी.काॅम,सीएपी,बी.काॅम,सीएसपी,बी.काॅम,इकोनाॅमिक्स के विद्यार्थियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया।

Hits: 1361
0

b2ap3_thumbnail_ba1_20190930-063221_1.JPGb2ap3_thumbnail_ba2.JPGb2ap3_thumbnail_ba_20190930-063307_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department of B.A में Freshers Party 2019 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर व चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की सफलता का मापदंड उसके विद्यार्थी होते हैं विद्यार्थी सफलता के सोपान तय करते हैं तो संस्थान की गरिमा अपने आप ही विराट हो जाती है हम वि.वि. के हर बच्चे के लिए आशावान है कि वह निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे और तरक्की करे इस मैाके पर विद्यार्थियों ने कला के रंगों से प्रासार को आल्हादित किया और juniors को खास होने का एहसास करवाने में कोई कसर नहीं रखी। Party में miss fresher दुरवा नाग, परफेक्ट मिस फ्रेसर प्रिया,एलिगेंट मिस फ्रेसर वैशाली,मि. फ्रेसर  आशुतोष, और बेस्ट स्पीच के लिए अरचित का चयन किया गया। कार्यक्रम में प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष मिर्जा समीउल्ला बेग, राजीव बैरागी, चुमन यादव, विनय श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी और भारती त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

Hits: 1349
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19I28STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1378
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19I27DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19I27DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19I27JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19I27JANSANDESH1.jpgb2ap3_thumbnail_19I27KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19I27NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19I27RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19I27STARSAMACHAR.jpgb2ap3_thumbnail_19I27STARSAMACHARR-1.jpgb2ap3_thumbnail_19I27STARSAMACHARR.jpgb2ap3_thumbnail_19I27STARSAMACHARR1.jpg

Hits: 1393
0

b2ap3_thumbnail_20190926_121914.jpgb2ap3_thumbnail_20190926_133736.jpgb2ap3_thumbnail_20190926_133751.jpg

रक्तदान महादान की तर्ज पर एकेएस विश्वविद्यालय सतना एवं राजीव गांधी काॅलेज के समाज कार्य विभाग द्वारा एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर license Club, सतना के विशेष सहयोग से राजीव गांधी काॅलेज में आयाेिजत हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ license Club की सदस्यों द्वारा एकेएस विष्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी. पी. सोनी एवं डाॅ. सी.एम. तिवारी एवं उनकी टीम का माल्यार्पण द्वारा स्वागत कर किया गया, श्री वी.पी सोनीने कहा कि मानवता को जब जरुरत होती है तब हम आप खडे होते है। रक्तदान महादान है इससे आत्मिक संतोष और उत्साह मिलता है। उनके उद्बोधन के पश्चात काॅलेज के छात्र/छात्राओं ने खुशी-ख्ुशी रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर भागीदारी की एवं जोश व उत्साह के साथ स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालेां में सजलकर सर एवं मंजू चटर्जी ने छात्र/छात्राओं अंकुश, शालू, नितिष, सौरभ, आलोक, प्रिया, उमा, दीप्ती, अखिलेष, रितिक, सुनेना, विपिन, रुपेष, सूर्यकांत, मोहित आदि रहें । एकेएस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी ने सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं रक्तदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम मे license Club माज कार्य विभाग से फैकल्टी, नीलम तिवारी, कमलाकर सिंह, छात्र आषुतोश, अमरजीत, सरिता, अंजू, रानी, चंदा, मयंक, ज्योति वर्मा आदि की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

Hits: 1332
0

b2ap3_thumbnail_rawe_20190927-062200_1.jpg

ऐ.के.एस. विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम सीतापुर में रावे के छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम समन्वयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में कृषक संगोष्ठी व पशु चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया ।कार्यक्रम समन्वयक सात्विक बिसारिया ने बताया कि मुख्य रूप से आवारा पशु नयंत्रणए खेतीए पशुधन आधारीत योजनाओ पर गहन जानकारी कृषक बंधुओं को उपलब्ध करना शिविर का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में ऐ.के.एस. विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर इं अनन्त कुमार सोनी ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की।कृषि वैज्ञानिक व अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ एस एस तोमर ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया खेत में बीज की बोवनी करते वक्त सर्वप्रथम खाद की मात्रा व बीज की गुणवत्ता को ध्यान में रखना चाहिए। किसानों को रबी और खरीफ की फसलों के साथ ही जायद व नकदी फसलों पर भी ध्यान देना चाहिए। किसान खेतों में बोवनी करने से पूर्व मिट्टी का परीक्षण करना भी अनिवार्य है। किसानों को हर साल खेती में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए खेतों में नकदी फसलों को उगाना चाहिए। जिससे उनके खेत सालभर खाली नहीं रहें।डॉ भूमानन्द सरस्वती ने बताया कम खर्च में अधिक फसल लेने और एक धान के साथ अन्य धान मिलाकर खेती करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा मित्र कीटों की उपस्थिति में फसलों पर लगने वाले अन्य हानिकारक कीटों को खत्म किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक खेत में उत्तर से दक्षिण दिशा में पेड़ लगाना जरूरी है। शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने से भारत में फिर से हरित क्रांति आएगी।श्री वारसी ने किसानों को जैविक खेती की ओर बढ़ने का आह्वान किया रासायनिक खेती की बजाय शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। किसानों को जैविक सामग्री बनाने की विधि भी बताई। डॉ केवटए डॉ अभिलाषा सिंहए डॉ गावेंद्र सिंहए और डॉ ज्योति बिसेन ने पशुपालकों को पशुओं में होने वाले मौसमी बीमारियों की जानकारी दी। इसके लक्षणए बचावए दवा का प्रयोग को भी बताया। लोगों को पशुओं के रहने वाले गोहल को साफ रखने की बात कही गई। मवेशियों को मच्छर से बचाव करने की बात भी बताई गई। कार्यक्रम में छोटी गुरहाटीए अमदरी व बामौर के रावे के छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

Hits: 1338
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19I26DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19I26JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19I26KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19I26NAVBHARATA.jpgb2ap3_thumbnail_19I26RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19I26STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1408
0

b2ap3_thumbnail_civil-dept_20190927-052540_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Civil Engineering Diploma और B,tech पाॅचवें सेमेस्टर  के छात्र-छात्राओें के लिए एक  बहुआयामी आठ दिवसीय Workshop का आयोजन किया जा रहा है इसका विषय building Planning design and Analysis  है जिसके विषय विशेषज्ञ शतार्दु चैधरी है Workshop का शुभारंभ 23 सितम्बर को किया गया जो 28 सितम्बर तक चलेगी। इस workshop में Faculty हर्ष सिंह और विशुतोष वाजपेयी coordinator हैं। workshop में सक्रिय सहयोग गरिमा पाण्डेय,सतीष तिवारी,सरोजिनी सिंह,,श्रद्वा पाण्डेय,राधेश्याम सोनी, का है इस मौके पर 40 विद्यार्थी आर्किकैड,सैप 2000,टैब्स का अध्ययन कर रहे है और विषय की बारीकी समझ रहे हैं। विषय के अध्ययन में Planning study और 3D, structurel Analysis औ रsystemic evolution शामिल है। शुभारंभ अवसर पर प्रशिक्षक का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए सभी फैकल्टीज ने उनका विद्याथियों से परिचय कराया। 

Hits: 1410
0

b2ap3_thumbnail_bed-7.JPGb2ap3_thumbnail_bed1_20190926-044619_1.JPGb2ap3_thumbnail_bed2_20190926-044621_1.JPGb2ap3_thumbnail_bed3_20190926-044623_1.JPGb2ap3_thumbnail_bed6.JPGb2ap3_thumbnail_bed5_20190926-044826_1.JPG

रंग-बिरंगें परिधानों में इंद्रधनुषी छटा सी बिखेरती विद्यार्थियों की विवेकानंद सभागार की दहलीज पर ससम्मान अपने प्राध्यापकों को टीका लगाकर पुष्प देकर स्वागत करना ,मद्विम संगीत का हवा के झोकों में शामिल हो जाना, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.आर.एस.निगम,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग आर.एस.मिश्रा ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षाअध्यापकों को संबोधित किया और शिक्षक होने के मायने गिनाए।कार्यक्रम में डा.बी.डी.पटेल,नरेन्द्र कुमार,विजय पाण्डेय,शिखा त्रिपाठी,पूर्णिमा सिंह और नीरु सिंह का उलेखनीय योगदान रहा। बीएड और डीएड के ceniors ने अपने junior के लिए स्वागत पार्टी रखी।मस्ती और धमाल के पलों के आने के पूर्व सरस्वती वंदना करके कविता ने आध्यात्मिक पल निर्मित किए।स्वागत गीत कीर्ति और संचिता ने गाए। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कपल नृत्य कविता और वंदना ने गाकर सभागार को प्रफुल्लित किया। एकल नुत्य से आकांक्षा ने सभागार को मंत्रमुग्ध किया। वंदना का सोलों डांस विशेष बन पडा। स्वागत पार्टी हो ओर गेम्स न हों ऐसा कैसे संभव है तो साडी गेम और गुब्बारा गेम ने मौके को जोरदार बनाया जिसमे सभी ने participate किया।समूह नृत्य दीपांजली,वैष्णवी,आकांक्षा और राजनंदनी ने प्रस्तुत किया। शिवमहेश ने गीत गुनगुनाया और पेपर डांस गेम के साथ कार्यक्रम अंत की तरफ पहुॅचा। सभी कार्यक्रम उर्जा,उत्साह और जुनून से भरे रहे जूनियर्स का सीनियर्स से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ बातें और नसीहतें भी। कार्यक्रम का सफल संचालन मधुसूदन ने किया। स्वागत पार्टी के अंत में Group picture में सभी एक Frame में आए और एक दूसरे को सफल आयोजन की बधाइयाॅ देते हुए जीवन में कुछ बडा करने का सपना सॅजोए स्वागत पार्टी को अलविदा कहा।

Hits: 1408
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19I25DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19I25DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19I25HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19I25NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19I25NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19I25STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1406
0