AKS University
AKS University, Satna M.P.
खाद्य प्रौद्योगकी विभाग में 2 दिवसीय विभाग्यी खाद्य प्रौद्योगिकी एवम सुरक्षा के सन्दर्भ में ४ बड़े आयोजन हुए जिसमें वाद विवाद ए Poster Presentation अचिंतित भासन और प्रस्नौत्री शामिल रहे जिसमें विभाग के चयनित ५५ प्रतिभागियों ने भाग लियाद्य जिसका आयोजन बी टेक ५ सेमेस्टर के छात्रों ने कियाद्य कर्यक्रम का संचालन लेबा रहमान और अनूप पटेल ने अपने सहपाठी सचिन भूपेंद्र अंतरा केशव प्रकल्प आदि के साथ कियाद्य १६ अक्टूबर विश्वय खाद्य दिवस के दिन सभी प्रतिस्प्रदाओ में प्रथम स्थान वाले छात्र वाद विवाद. विनायक A Poster Presentation. जान्हवी अचिंतित भासन. अमन सिंह और प्रस्नौत्री. सनत कुमार रहे साथ ही Freshers Party का आयोजन बी टेक ३ सेमस्टर के छात्रों ने किया जिसमें मुख्या अतिथि Dr. आर एस पाठक जी Faculty अध्यक्ष शामिल रहेद्य इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे छात्र प्रत्युष अल्विन वैशाली मैत्री शैली दीनिया सवेंद्र आदि रहे उप्रुक्त कार्यक्रम में Freshers हरीश हिमानी पायल अनिरुध सूरज और सोमी पाण्डेय को समानित किया गयाद्य इस 2 दिवसीय कार्यकम का संचालन एवं मार्गदर्शन राजेश मिश्रा ;विभाग अध्यक्षद्ध और वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा संपन हुआद्य Dr. आर एस पाठकए Faculty अध्यक्ष ने छात्रों के अति उतम मेहनत और उत्साह की प्रशंशा की कार्यक्रम में खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक विकास सिंह देवेन्द्र पाण्डेय शक्ति सिंह शिव बिलास प्रफुल्ल गौतम और भी शामिल रहे
एकेएस वि.वि. सतना के Agriculture संकाय में "It's Agriculture Time to shine, Futuristic View in Nutrition,Forming" विथ प्रिसिजन, विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि वख्यान के लिए आए डाॅ.अमित कुमार त्रिपाठी ने indo life super specialist के द्वारा आयोजित विषय पर कृषि एवं कृषकों के लिए खेती के भविष्य तथा खेती के Digitalization से रोजगार बढेगा,जिससे पोषक तत्व और पौधों की बीमारी आदि की जानकारी पहले ही हो जाती है इस पर भी उन्होंने जानकारी दी। विकसित राष्ट्रों की खेती पद्वति जिसमें अमेरिका, जापान, इजरायल आदि राष्ट्र विकसित रुप से खेती कर रहे हैं और लाभ भी अर्जित कर रहे हैं और भारत की परम्परागत खेती की तुलनात्मक चर्चा भी हुई उन्होंने बताया कि असंतुलित पोषक तत्वों के उपयोग से हमारे सामने कइ्र्र चुनौतियाॅ खडी हो गई हैं जैसे उत्पादकता में कमी, फसलों में बीमारियाॅ और फसली व्याधियों में वृद्वि तथा भूमि में उर्वरता में कमीं आना आदि के साथ खेती की लागत भी बढ रही है जनसंख्या वृद्वि के साथ खेती की जोत भी घटती जा रही है। भारतवर्ष के प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार खेली को लाभ का धंधा बनाने की पहल की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में डाॅ.एस.एस.तोमर,डाॅ.के.आर.मौर्या,डाॅ.नीरज वर्मा कार्यक्रम के आयोजक डाॅ.बीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा के साथ एग्रीकल्चर संकाय के सभी faculty औा छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। डाॅ.अमित कुमार ने एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय की तारीु करते हुए कहा कि जो सुविधाऐं एकेएस वि.वि. विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रदान कर रहा है वह सचमुच शानदार है और भविष्य में एग्रीकल्चर संकाय से कई विद्यार्थी कृषि वैज्ञानिक बनकर वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन करेगें।
ऐ के एस विश्वविद्यालय के कृषि के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के छात्रों द्वारा कृषक संगोष्ठी का आयोजन गत दिनों किया गया जहां कृषि विशेषज्ञों ने उन्नत तरीके से खेती करने किसानों को जरूरी टिप्स दिए। वहीं जिले के विभिन्न गांवों से आए प्रगतिशील किसानों द्वारा खेती से जुड़ी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सतना। ऐ के एस विश्वविद्यालय के कृषि के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के छात्रों द्वारा रावे समन्वयक श्री सात्विक सहाय बिसरिया के निर्देशन में कृषक संगोष्ठी का आयोजन गत दिनों किया गया जहां कृषि विशेषज्ञों ने उन्नत तरीके से खेती करने किसानों को जरूरी टिप्स दिए। वहीं जिले के विभिन्न गांवों से आए प्रगतिशील किसानों द्वारा खेती से जुड़ी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। ऐ के एस विश्वविद्यालय सतना के निदेशक प्रोफेसर कुबेर राम मौर्य व विषय विशेषज्ञ डॉ भूमानन्द सरस्वती कृषक संगोष्ठी में पहुंचे थे। संगोष्ठी के पूर्व उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने जिले के 30 प्रगतिशील किसानों से किसानी संबंधी चर्चा की। संगोष्ठी में मौजूद किसानों ने वैज्ञानिकों से पूछा कि अधिक सर्दी बढ़ने से फसलों में पाले की शिकायत से बचने के किस तरह के उपाय किए जाएं। इस पर उन्हें बताया गया कि शीत ऋतु में बारिश होने के बाद पाले की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि इस बार मौसम अधिक ठंडा नहीं है, जो रबी की फसलों के अनुकूल है। कार्यक्रम में श्री सात्विक बिसारिया ने किसानों को गेहूं की कार्यशाला एवं जैविक खेती के बारे में बताया। किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया। किसानों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर कुबेर राम मौर्य ने कहा कि सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया।किसानों को संबोधित करते हुए। निदेशक उद्यानकी डॉ भूमानन्द सरस्वती ने कृषि के साथ-साथ अन्य आर्थिक गतिविधियां संचालित करने की बात कही। मिट्टी स्वस्थ होगी तो उससे उत्पन्न पौधा भी स्वस्थ होगा इसलिए मिट्टी की जांच कराकर स्वास्थ्य कार्ड बनवाए एवं दिए गए अनुशंसा अनुरूप ही खाद एवं पोषक तत्व का उपयोग करें ताकि मिट्टी सजीव बनी रहे। श्री धीरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा किसानों को मिट्टी के गुणधर्म, रासायनिक तत्वों एवं पोषक तत्व की कमी एवं अधिकता से होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री आदित्य कुमार द्वारा समन्वित कृषि प्रणाली पर चर्चा करते हुए कृषि में रसायनों के दुष्प्रभाव एवम् समय रहते इसका प्रंबधन करने की सलाह देते हुए जैविक खेती करने की सलाह दी। संगोष्ठी में ग्राम सरपंच, ग्राम समन्वयक व महिला किसानो ने भी हिस्सा लिया ।संगोष्ठी में ग्राम अटरा, मढ़ी व डम्हा के रावे के समस्त छात्र व किसान उपस्थित रहे।
एकेएस वि.वि. सतना के फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ.नीलेश राॅय को देश के सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रुप से कार्य करने वाली अत्यधिक प्राचीन पंजीकृत संवैधानिक संस्था ने पुरस्कृत किया है। उन्हें Global Achievers Foundation and Iconic Achievers Foundation के संयुक्त तत्ववाधान में पुरस्कृत किया। भारतवर्ष के राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर "social and Economic Transformation Through Non Violence" शीर्षक पर राष्ट्रीय seminar होटल सम्राट,नई दिल्ली में 12 अक्टूबर को आयोजित किया गया। डाॅ.नीलेश राॅय को शिक्षा ओर शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत शिक्षा रत्न एवाड्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विहार सरकार के कृषि मंत्री डाॅ. पे्रमकुमार, भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्त वरिष्ठ राजदूत डाॅ.व्ही.बी.सोनी, प्रो.डेविड जे.हिल्टन, प्रो.प्रेतिका,फ्रांस की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। डाॅ. निलेश राॅय को मिले भारत रत्न सम्मान पर वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने उपलब्धि पर बधाई दी है।
Dr. Neelesh Rai, (HoD, Physics), has been conferred with “Bharat Shiksha Ratna Award”, at a “National Seminar” organized in capital Delhi, on Wednesday. The seminar had been organized to pay tribute to Mahatma Gandhi on his 150th birth anniversary, where Neelesh was awarded for his excellent research works in Physics. Informing in this regard, Neelesh told that the seminar had been organized by Global Achievers Foundation and Iconic Achievers Foundation, a prestigious statutory body of the country, on the topic “Social and Economic Transformation through Non-Violence”. The seminar was attended by the dignitaries named: Dr. Prem Kumar Honorable Agriculture Minister of Bihar, Dr. Dr. VB Soni, Professor David, J Hilton and Professor Pretika. Management (AKSU) has congratulated Neelesh Rai for his achievement.