एकेएस वि.वि. सतना के Sports विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. की boys Basketball Team एम.जी.काशी University,वाराणसी में कौशल और Tournament दिखाएगी। all India inter University games 2019-20 में अपने खेल का परचम लहराने के लिए और पराक्रम दिखाने के लिए कोच सुनील पाण्डेय के मार्गदर्शन में भागीरथ महतो, गौरव, मंजीत, दीपक, संजीव, धीरज, सुमित के साथ टीम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है। East Zone All India inter university Games boys basketball 2019-20 का खेल all India university Association के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। Badminton खिलाडियों की प्रतिभा और मेघा को देखते हुए उन्हें विजयी होकर लौटने का विश्वास भी है। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान के साथ समस्त Dean, Director और faculty members ने खिलाडियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हे विजयी होने का शुभाशीष देते हुए शुभकामनाऐं दी हैं। उन्हें खेल का मार्गदर्शन सुनील पाण्डेय, विजय कुमार यादव, प्रतिमा खरे और बाबूलाल का मिला जिन्होने तैयारियों को पुख्ता किया।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस वि.वि. सतना के sports विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. की Boys Football Team Ravenshaw University, कटक उडीसा में All india inter university games 2019-20 में अपने खेल का पराक्रम दिखाएगी। टीम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है। East Zone all india inter university games 2019-20 football का खेल all india university association के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। football खिलाडियों में मो.इमरान, अनीश, अमन पाठक,पंकज,अरबाज,विकास,मनीष,कपिल और अन्य खिलाडी काफी प्रतिभावान है ओर उन्हे विजयी होकर लौटने का विश्वास भी है। उन्हे मार्गदर्शन सुनील पाण्डेय, विजय कुमार यादव, प्रतिमा खरे और बाबूलाल का मिल रहा है। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान,,के साथ समस्त Dean,Director और Faculty members ने विद्यार्थियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हे विजयी होने का शुभाशीष देते हुए शुभकामनाऐं दी हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के Department of mining में राष्ट्रीय खनन दिवस धूमधाम से मनाया गया। केन्द्रीय सभागार में आयोजित बृहद कार्यक्रम #National Mining Day function के दौरान विशिष्ट अतिथि विनोदानंद कलून्डिया, डीजीएमएस, Director of mines safety, जबलपुर ने कहा कि mining का विशाल क्षेत्र है और इसका बृहद इतिहास भी है जिसे विद्यार्थियों को जानना चाहिए। संदीप कुमार सिंह, indian beuro of mining ने वि.वि. के बुहद campus और सुविधाओं की तारीफ की। कार्यक्रमों के दौरान वि.वि. के mining संकाय के faculty ने विविध कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को mining दिवस की उपादेयता से परिचित कराया। कार्यक्रम में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान,,के साथ समस्त faculty members की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 16 टीमों के बीच quiz प्रतियोगिता आयोजित की गई । तकरीबन 15 पोस्टर presentation किए गए। विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विधाओं के प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथो सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
National Mining Day was “Magnificently” celebrated at the central hall of AKS University among the esteemed presence of Vinodanand Kalundiya, the Director of Mining and Mining Safety, Jabalpur and Sandeep Kumar Singh, the Director of Indian Bureau of Science and Technology. Both the dignitaries shared valuable information regarding “Intricacies of Mines and Mining Engineering.”Addressing the students, Vinodanand said: “The students are required to be well informed about the glorious history of mining as it is a huge field to be explored.”Sandeep Kumar Singh, during his lecture, appreciated the facilities and existing infra structure of AKS University. The faculty members from mining department (AKSU) also “shared the dais” to apprise the students about usefulness and significance of Mining Day. In addition, the events like Quiz competition, Poster competition and Speech competition, were also organized, in which students participated with full of enthusiasm.Other dignitaries who made their presence included: Pro-Chancellor, Er. Anant Soni; Dr GK Pradhan; Dr. RS Tripathi; Dr. Harshvardhan; Dr. Rs Tripathi; Dr. RN Tripathi and Er. RK Shrivastava
एकेएस वि.वि. सतना के @Sports विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. की girls Team अटल बिहारी वाजपेयी university,बिलासपुर में कौशल दिखाएगी। All India inter University Games 2019-20 में अपने खेल का पराक्रम दिखाने के लिए कोच प्रतिभा खरे के मार्गदर्शन में मोहिनी दास,दिया मरावी,तुल्लिका पनिगरी और साक्षी विमटे के साथ टीम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है। East Zone all Indian inter university Games badminton 2019-20 का खेल all india university Association के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। Badminton खिलाडियों में प्रतिभा है और उन्हे विजयी होकर लौटने का विश्वास भी है। उन्हे मार्गदर्शन सुनील पाण्डेय, विजय कुमार यादव, प्रतिमा खरे और बाबूलाल का मिला जिन्होने तैयारियों को पुख्ता किया। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.जी.के. प्रधान,,के साथ समस्त Dean, Director और Faculty Member ने खिलाडियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हे विजयी होने का शुभाशीष देते हुए शुभकामनाऐं दी हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग में 01 नवंबर को म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से किया गया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश गान का समवेत गायन किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी को प्रदेश के विकास और समृद्वि के लिए दृढ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन, खेलकूद और food stole सजाए गए। लजीज व्यंजनों की पूरी श्रंखला विद्यार्थियों ने सजाई जिसकी अतिथियों ने तारीफ की। विविध कार्यक्रमों के दौरान एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.निगम, डाॅ.जी.पी.रिछारिया शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा, बी.डी.पटेल अनुरुद्व कुमार, डाॅ. कल्पना मिश्रा, रानू सोनी, नीरु सिंह, डाॅ. भगवानदीन, डाॅ.सुनील, नीता सिंह, विजय पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार और शिखा त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष ने किया।
Madhya Pradesh Sthapana Diwas was celebrated in Education Department of AKS University on “01/11/2019”, the date, when the state came into existence, 64 years ago. The programme commenced with the “Warm Welcome” accorded to the guests, which was followed by the melodious “Madhya Pradesh Gaan” sung in “chorus” by the people present at the ceremonial hall of the University. During the programme, an “Oath” was also administered to the people, where they pledged to leave no stone unturned to work for the progress and prosperity of the state. Some cultural activities and sport competitions were also organized on this occasion. The special attention was dragged by the food stalls, which were setup by the students, and their dishes were termed extremely delicious by the visitors. During the function, Pro-Chancellor, Er. Anant Soni; Dr. Harshvardhan, Professor, RN Tripathi; Dr. RS Nigam, Dr. GP Richhariya, and all the faculty members from Department of Education, were present.