एकेएस वि.वि. में मनाया गया राष्ट्रीय खनन दिवस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1324
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department of mining में राष्ट्रीय खनन दिवस धूमधाम से मनाया गया। केन्द्रीय सभागार में आयोजित बृहद कार्यक्रम #National Mining Day function के दौरान विशिष्ट अतिथि विनोदानंद कलून्डिया, डीजीएमएस, Director of mines safety, जबलपुर ने कहा कि mining का विशाल क्षेत्र है और इसका बृहद इतिहास भी है जिसे विद्यार्थियों को जानना चाहिए। संदीप कुमार सिंह, indian beuro of mining ने वि.वि. के बुहद campus और सुविधाओं की तारीफ की। कार्यक्रमों के दौरान वि.वि. के mining संकाय के faculty ने विविध कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को mining दिवस की उपादेयता से परिचित कराया। कार्यक्रम में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान,,के साथ समस्त faculty members की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 16 टीमों के बीच quiz प्रतियोगिता आयोजित की गई । तकरीबन 15 पोस्टर presentation किए गए। विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विधाओं के प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथो सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।