Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_cs-dept_20191127-054649_1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के Cs विभाग में तीन दिवसीय python Workshop के दौरान IIT मुम्बई के विशेषज्ञ का विशेष Online तीन दिवसीय व्याख्यान का समापन हुआ। Workshop का विषय Introduction To Basic Programming Using Advance Python scientific Computing Python रहा जिसमें Trainer अंकितराज, IIT ने विद्यार्थियों को Python के विविध विषयों पर जानकारी दी। समूचा कार्यक्रम IIT, मुम्बई के तत्वावधान में आयोजित किया गया। Basic Of Data analysis,Final Creating इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। practice Session और Quiz के साथ अन्य प्रतिस्पधाऐं भी Students के लिए आयोजित की गई। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, Engineering Dean डाॅ.जी.के. प्रधान, डाॅ.अखिलेश ए.बाउ ने विद्यार्थियों केा certificate प्रदान किए। Students Co ordinator करन अग्रवाल ने अपना अनुभव शेयर किया।

Hits: 1344
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19K24DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1468
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19K23STARSAMACHAR.jpgb2ap3_thumbnail_19K23JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19K23KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19K23NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19K23NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19K23RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1422
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19K22DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19K22HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19K22JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19K22KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19K22NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19K22NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19K22PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19K22STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1394
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20191115-WA0062_2_20191122-071016_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191115-WA0061_3_20191122-071021_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191116-WA0016_20191122-071027_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191116-WA0014_20191122-071030_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191115-WA0064_20191122-071037_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191115-WA0098_20191122-071043_1.jpg

एकेएस वि. वि. सतना के पर्यावरण विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी ने बूॅदी राजस्थान मं आयोजित कार्यक्रम में वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया। Floral Biodiversity and Ethnomedical Studeis Of parasmaniya (पठार) पर उन्होने रोचक, सारगर्भित और जानकारीपूर्ण आख्यान दिया जिसको सुनकर उपस्थितजनों ने इसके बारे में अधिकाधिक जानने की उत्कंठा प्रकट की जिसे डाॅ.तिवारी ने उत्तर के माध्यम से व्यक्त किया। दो दिवसीय इन्वायटेड Talk का विषय Recent trained इन environmental sustainable and Green practice रहा इन्वायटेड Talk के दौरान एकेएस वि.वि. के Academicके विशेष क्षेत्रों पर भी डाॅ.तिवारी ने प्रकाश डाला जिसमें वि.वि. की विशिष्टता पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम पंद्रह और सोलह नाॅवेम्बर को Department of botany, Government पी.जी.काॅलेज, बूदी,राजस्थान में आयोजित हुआ जिसमें society Of Life Science, सतना का Association सराहनीय रहा। 

Hits: 1290
0

b2ap3_thumbnail_chemistry1.JPGb2ap3_thumbnail_chemistry02.JPGb2ap3_thumbnail_chemistry.JPG

खूब हुआ गानों का मैशअप मस्तीे, मजाक, दोस्तो का साथ रहा तभी बजा याद आ रहा है नगमा ,खूबसूरत freshers Party परिचय Party में सब खूब मिले ,मौका भी था और दस्तूर भी, एकेएस वि.वि. के Department of chemistry संकाय में धमाकेदार freshers party । fresher party में विविध कलाओं का प्रदर्शन किया गय अलग और जुदा रंग नजर आए। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन Seniors ने Juniors के लिए किया। जिसमे वि.वि. के चेयरमैन अनंत सोनी ने विद्यार्थियों के बीच पहॅुचकर उनका मार्गदर्शन किया उन्हे भविष्य की राह दिखाई, उनका उत्साहवध किया। उनकी उपस्थिति से वि.वि. के एमएससी Chemistry के विद्यार्थी अतिप्रसन्न रहे। अतिथियों को रोली चंदन का टीका लगाकर स्वागत गीत गाया गया। अतिथियों का स्वागत गीत संगीत से किया गया और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन करते हुए उन्हे तहेदिल से शुक्रिया कहा गया। दिलकश अैोर बेहद संजीदा रंगों से सजी Fresher Party जुदा अंदाज में पेश की गई जिसमें नैनों में बदरा छाए की खुशनुमा प्रस्तुति से सभागार झूम-झूम गया Games के धमाल के साथ कुर्सी दौड और अन्य games आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम का आगाज हुआ सरस्वती बंदना से और यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में मिमिक्री, पोयट्री के साथ जलवेदार पंजाबी, राजस्थानी, मिक्स सांग्स, माइम, इंग्लिश सांग्स ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वि.वि. के Department of Chemistry संकाय की धमाकेदार Fresher Party में Mr. fresher रामकृष्ण और Miss fresher दीपांजलि का चयन हुआ और Mr. इवनिंग मकशूद और Miss इवनिंग अमीशा के लिए उपस्थित विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों से उनको विशेष होने का एहसास करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी Senior और Junior का परिचय हुआ और Junior ने अपने Senior का तहेदिल से बेहतरीन fresher party परिचय party और स्वागत पार्टी के अरेजमेंट के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्राध्यापकों के साथ अन्य विशिष्टजन वि.वि. के प्रोचांसलर ओर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.आरएन.त्रिपाठी,डाॅ.दिनेश मिश्रा,डा..समित कुमार,कान्हा सिंह तिवारी,नाहिद उस्मानी,सुषमा सिंह,दिनेश बाल्मीकि,सुंदरम और सिद्वार्थ  के साथ एमएससी तृतीय सेमेस्टर के Senior और प्रथम वर्ष के Juniors और अन्य Senior उपस्थित रहे। 

Hits: 1322
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19K21DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19K21DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19K21DAINIKJAGARAN1.jpgb2ap3_thumbnail_19K21JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19K21NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19K21NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19K21NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19K21NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19K21PATRIKA.jpg

Hits: 1431
0

b2ap3_thumbnail_python.JPGb2ap3_thumbnail_IMG_0073_20191121-062022_1.JPG 

एकेएस वि. वि. सतना के CS विभाग में तीन दिवसीय "Python Workshop" के दौरान IIT मुम्बई के विशेषज्ञ का विशेष online व्याख्यान हुआ workshop का विषय introduction to basic programming using advance python scientific Computing Python रहा जिसमें Trainer अंकितराज, IIT ने विद्यार्थियों को Python की जानकारी दी। इसमें introduction to python,plotting,Script,Numpy arrears, python Notebook,notebook File,Modules के बारे मे जानकारी प्रदान की गई।  कार्यक्रम के Trainer ने विषय पर जरुरी जानकारी उपस्थित 41 प्रतिभागियों को क्रमवार दी। प्रथम दिन के कार्यक्रम में प्रो.जी.के.प्रधान, प्रो.अखिलेश ए.बाउ, सुभद्रा शाॅ के साथ विभाग के समस्त Faculty Member उपस्थित रहे। Student Co-ordinator करन अग्रवाल और Faculty Co-ordinator बीरेन तिवारी रहे। 

Hits: 1262
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20191115_162127_20191121-061041_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191114_121832_20191121-061136_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191113_160908_20191121-061231_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में एनएसटीईडीबी, "Department Of Science And Technology" के द्वारा Faculty Development कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संस्था कार्यक्रम की Sponsor भी रही और Center for Research and Industrial Staff परफा. के द्वारा इसे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में Entrepreneurship Quality Development पर व्याख्यान एम.जाॅन,जेएनसीटी काॅलेज,रीवा ने दिया। Advocate भावना त्रिपाठी ने neuro linguistic programming पर अपना उद्बोधन दिया जिसमें Leadership और Team Building के Component शामिल रहे। डाॅ.संस्मृति मिश्रा ने Stress management और Work Life Balance के बारे में बताया और इसे खेल-खेल में करके बताया गया। Faculty Development कार्यक्रम के Co-ordinator जाॅन मैथ्यू सर रहे तथा जेएनसीटी काॅलेज,एपीएस युनिवर्सिटी रामाकृष्णा काॅलेज क्रिस्तकुला काॅलेज और जनजागृति संस्थान के Staff Member शामिल रहे। यह समस्त जानकारी वि.वि. की Electrical विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने दी है। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से Entrepreneurship और अन्य पहलुओं पर विस्तार से जानकारी मिली जो विषद रही और इसके सकारात्मक परिणाम आए। 

Hits: 1337
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19K20DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19K20DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19K20JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19K20NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19K20RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1413
0