एकेएस वि.वि. की Boys Football Team Ravenshaw University में दिखाएगी पराक्रम वि.वि.प्रबंधन ने दिया शुभकामना संदेश-विजयी होने का शुभाषीस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1692
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के sports विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. की Boys Football Team Ravenshaw University, कटक उडीसा में All india inter university games 2019-20 में अपने खेल का पराक्रम दिखाएगी। टीम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है। East Zone all india inter university games 2019-20 football का खेल all india university association के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। football खिलाडियों में मो.इमरान, अनीश, अमन पाठक,पंकज,अरबाज,विकास,मनीष,कपिल और अन्य खिलाडी काफी प्रतिभावान है ओर उन्हे विजयी होकर लौटने का विश्वास भी है। उन्हे मार्गदर्शन सुनील पाण्डेय, विजय कुमार यादव, प्रतिमा खरे और बाबूलाल का मिल रहा है। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान,,के साथ समस्त Dean,Director और Faculty members ने विद्यार्थियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हे विजयी होने का शुभाशीष देते हुए शुभकामनाऐं दी हैं।