एकेएस वि. वि. सतना के B.Tech Civil Engineering, सातवें Semester के छात्रों शुभांषु त्रिपाठी, साहिबा वर्मा और पाॅचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों वैभव पटेल, अवीना सतनामी, उत्कर्ष वर्मा, अैार रुद्र जैसवाल ने Faculty मि. हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में IIT, इंदौर में तीन दिवसीय Tranning में हिस्सा लिया जिसमें उन्हें coordinator डाॅ.नीलिमा सत्यम डी.,IIT, इंदौर के मार्गदर्शन में 26 से 28 नवंबर तक Civil Engineering सीखने का विशिष्ट अवसर प्राप्त हुआ। Civil Engineering के Faculty मि.हर्ष सिंह ने बताया कि इस मौके पर Earthquake Engineering के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को समझने का अवसर मिला, Dynamic soil Property, Testing Method, सीस्मिक हजार्ड Analysis, liquefaction Hazard Assessment,Seismic Design Of शैलो And Deep Foundation Returning Wall ,assessment Of liquefaction Potencial के साथ विद्यार्थियों ने Deep soil और liquefaction Software के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। Tranning पूर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को Certificate प्रदान किया गया। Certification प्रोग्राम के लिए आगे वि.वि. के विद्यार्थी,IIT,मुम्बई जाऐंगें।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस वि. वि. सतना के B.Tech.Agriculture संकाय के विद्यार्थी धन फाउंडेशन मदुरै के द्वारा आयोजित Campus में शामिल हुए। Campus Drive में शामिल छात्रों को सर्वप्रथम Company की HR Manger ने समस्त जानकारियाॅ PPT के माध्यम से प्रदान की। Placement विभाग ने बताया कि Campus के आयोजन और इसमें चयनित हुए विद्यार्थियों का कार्यस्थल म.प्र. होगा। चयनित विद्यार्थियों को ढाई लाख पर एनम Salary प्रदान की जाएगी। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी Agriculture संकाय के समस्त Dean,Directer और Facultes ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है।
एकेएस वि. वि. सतना की कला दीर्घा से मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव तक अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाने के साथ वि.वि. की टीम ने खूब वाहवाही बटोरी। 18 से 22 दिसंबर तक हुए आयोजन में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। स्किट के माध्यम से प्याज की बढती कीमतों पर एक हास्य प्रदश्रन को जिसने भी देखा वह मुस्कुराए विना न रह सका। एकांकी में गुरु शिष्य परम्परा के संबंध में नाटक गुरुदक्षिणा का मंचन किया गया जिसमें परंपराओं पर बहती कहानी ने बहुत कुछ समझाया।ललित कला में कोलाज पेंटिंग,रंगोली इत्यादि में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। लोकनृत्य की विधा में राईनृत्य ने बेहतर प्रदर्शन करके खूब वाहवाही बटोरी। समूह गान प्रतियोगिता में देशभक्ति गीत नौजवानों के साथ लोकगीत का गायन किया गया। फाॅक आर्केस्ट्रा की प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के लोक संगम जय जोहार ने बघेली लोकधुन के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।इस प्रतियोगिता में होके आर्केष्ट्रा द्वारा वि.वि. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेंहदी में अश्मिता तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वेस्टर्न सोलो सिंगिंग में प्रियांशी नायडू ने पाॅचवाॅ स्थान प्रप्त किया। फाॅक आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति में डाॅ.दीपक मिश्रा,सविता दाहिया का और प्रमोद शर्मा,उमेश बर्मन,सुधांसु पाण्डेय,शैलेन्द्र कुमार और नीरु सिंह का योगदान उल्लेखनीय रहा। प्रतियोगिता में प्रतिभागिता पर वि.वि.में कार्यक्रम आयोजित करके सभी कलाकारें और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और बैज प्रदान किया गया वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुए उनकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।
एकेएस वि. वि. सतना के Electrical संकाय और Mechanical संकाय के विद्यार्थी ल्यूकास यूके और टीवी सुंदरम Iyengar & Sons India के द्वारा आयोजित Campus में शामिल हुए। Campus Drive में शामिल छात्रों की विषय पर पकड,विश्लेषणात्मक योग्यता Communicative English की परख कंपनी के HR द्वारा की गई। लिखित परीक्षा और Group Discussion के साथ Personal Interview, संवाद की कला, निर्णय लेने की दक्षता, आपसी बातचीत और अन्य Soft Skills परखी गई। एकेएस वि.वि. के Training और Placement विभाग ने बताया कि Campus के आयोजन और इसमें चयनित हुए विद्यार्थियों का कार्यस्थल हरियाणा होगा। चयनित विद्यार्थियों में शुभम,उमाशंकर,अंकुश,विनय,हिमांशु,अमित,विपिन,विकास,उपेन्द्र,मोहित,रोहन,प्रशून,विकास,अमर,आलोक,प्रकाश,कृष्णा,चंद्रदेव,शिवा,प्रदीप,ओमप्रकाश,अनुज,मुकुल,प्रियराज,अंकित,उदय सभी मैकेनिकल और शिवेन्द्र, अजीत, लल्लूलाल, शुभम, आर्यन, सचिन, शिवम सभी Electrical संकाय शामिल है। इनके Enternship और operating ships training के लिए चयनित होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी Mechanical विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव और Electrical विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है।