एकेएस वि.वि. के Industrial के विद्यार्थियों की Industrial Visit Forth Semester बी.टेक. Industrial के विद्यार्थियों ने जाना विद्युत उत्पादन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1401
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Forth Semester बी.टेक. Industrial के विद्यार्थियों ने विद्युत उत्पादन की विधि के बारे में विस्तार से विषय विशेषज्ञ इंजी.डी.एम.तिवारी के मार्गदर्शन में जानकारी प्राप्त की। बाणसागर परियोजना देवलौंद के सहायक Engineering मि.तिवारी ने विद्यार्थियों को बताया कि यहाॅ 20-20 मेगावाट की जीन टरबाइन है जो साठ मेगावाट विद्युत उत्पादन करती हैं। उन्होंने Alternator और Control Panel की भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। Visit का उद्येश्य निरुपित करते हुए विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि इससे विद्यार्थियों में विद्युत उत्पादन Project की समझ बढी। Visit के दौरान engineering डी.सी.शर्मा,रवि नागवंशी और प्रो.अजय का प्रमुख योगदान वि.वि. के विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में रहा।