एकेएस वि.वि. में Hackthon-2020 का भव्य आयोजन-Quiz विजेता को Tab Technical और Non Technical आयोजन के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों का तडका
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1304
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि..सतना का केन्द्रीय सभागार और प्रासार में एक हजार से ज्यादा Technical और Non Technical आयोजन के प्रतिभागी वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.प्रधान,प्रो.अखिलेश के साथ रोस्ट्रिस Infotech बेगलूरु के चंद्रशेखर शुक्ला कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के तकरीबन सभी संकाय के विद्यार्थियों ने अपनी मेघा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रोचांसलर अनंत कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा मापने का सुअवसर मिलेगा कार्यक्रम के आयोजक तारीफ के काबिल है।
ये रहे Technical और Non Technical Quiz आयोजन के विजेता tablet के Winner डी.के.दुर्गेश,फोर बी.टेक.फूड Tech रहे जिन्हें Tab मिलते ही पूरा सभागार तालियों की गडगडाहट से गूॅज उठा। Technical Quiz में अभिजीत मिश्रा, बीटेक, सीएस, ओम पाठक, हर्ष शर्मा, गुनीत भाटिया, शुभाशीष, रजनीश विश्वकर्मा, शिवानी, आकाश श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, आदित्य प्रताप सिंह प्रमुख रहे। Linux Instructor अखिलेश बाउ,प्रज्ञा श्रीवास्तव,शिवानी पटनहा रहे जबकि Teachers Quiz Winner विजय विश्वकर्मा,अंकिता शर्मा,प्रमोद मिश्रा को चुना गया। Non Technical मे एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के बीच चुनिंदा प्रतिभावान विद्यार्थियों को चुनना काॅफी जददोजहद वाला कार्य रहा जिसमें भूपेन्द्र कुशवाहा, फूड टेक, तरुण कदम, बीएससी, आईटी, अंतरा, फूड टेक,. रिचा बिस्ट, बीएससी,एग्री. साहिल,बी.टेक.सीएसई, आकाश गुप्ता, बीएससी,सी.एस., अखिल गौतम, बी.ए., अश्विनी द्विवेदी, बीएससी, सीएस, डी.के.दुर्गेश, बी.टेक,फूड, शुभम नामदेव, बीएससी.बायोटेक प्रमुख रहे। इन्हे RedHat Laptop Bag ,Memento,T-shirt,के साथ gold medal ,Silver medal और ब्रोन्ज medal भी कार्यक्रम के अलग अलग चरणों में प्रतिभागियों को प्रदान किए गए।
knowledge Base जोर आजमाइश के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
RedHat Hackathon 2020 के कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सुर संगम की निनाद छेडी जिसमें अमन और योगेन्द्र ने इंन्स्ट्रूमेंटल ध्वनियों से मन मोहा,काजल,अवंतिका ने गणेश वंदना से मंच को आध्यात्म की लौ दिखाई। नृत्य में श्रेया, जान्हवी, जैनब, आस्था, महक, शमिस्का, सुप्रभा, प्रांजल, प्रियांशु शालिनी, श्रुति, वैष्णवी, प्रिया, मानसी, निशांकी, ह्रित्विज ने मन मोहा तो स्टैण्ड अप काॅमेडी में सत्यम ने गुदगुदाया। तुलसी प्राप्ति, शीतल ने गीत गुनगुनाए और मौके को खास बनाया इन्हें भ्ज्ञी पारितोषिक प्रदान किए गए।