एकेएस वि.वि. में राधिका Biotechnology pvt ltd.आगरा का Campus Drive एक लाख पचास हजार पर Anum पर Joining-नरसिंहपुर कार्यक्षेत्र
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1403
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के Agriculture संकाय के विद्यार्थियों के लिए राधिका Biotechnology pvt ltd. आगरा के Campus Driver का आयोजन किया गया जिसमें आशीष गौतम, विवेक वंजारे, सौरव पटेल, मोहित सिंह और सूरज त्रिपाठी का चयन बतौर Field Officer किया गया है। इनका कार्यक्षेत्र नरसिंहपुर होगा, Waiting List में बीरेन्द्र पटेल, दिनेश दांगी, विवेक डेहरिया का चयन अगले चरण में किया जाएगा। राधिका Biotechnology pvt ltd. आगरा की कंपनी के area Business Managerआशीष रावत ने बताया कि कंपनी ने वि.वि. के जिन विद्यार्थियों का चयन किया है वह काफी प्रतिभाशाली हैं और उन्हे career विकास के समुचित अवसर प्रदान किए जाऐगें। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.नीरज वर्मा के साथ समस्त संकाय के Faculty और छात्रों ने विद्यार्थियों का चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं है।