एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग में National Webinar
600 से ज्यादा प्रतिभागियों ने जाना Indian Pharmacopoeia के बारे में
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical Science and Technology में डाॅ. जयप्रकास ने Indian Pharmacopoeia के इतिहास, Year Wise Publication और Monographs के Development पर व्याख्यान दिया। उन्होने 600 से ज्यादा प्रतिभागियों को बताया कि Indian Pharmacopoeia महत्वपूर्ण संस्थान है। Pharmacy विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का संयोजन, Vote of Thanks सतेन्द्र गर्ग ने किया। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी है।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. के Computer Science में Global Quiz प्रतियोगिता
Linux Open Source Operating System पर जानकारी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer में Linux open source operating system पर प्रश्न पूॅछे गए। Global Quiz Competition में Red Hat Corporation के साथ उसके platform पर enabling technology with cloud technology पर प्रश्नों के उत्तर में उम्दा प्रतिभागियों को Goodies, पुरस्कार, और e-certificates Red Hat Corporation द्वारा प्रदान किए गए। 120 प्रतिभागियों में वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें Engineering, Food Tech, Commerce और अन्य विभागों के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के बारे में जानकारी Red Hat के Ambassador अभिजीत मिश्रा,हर्ष शर्मा जो एकेएस वि.वि.के B.Tech. CSE के विद्यार्थी हैं उन्होने दी।कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी है। कार्यक्रम को डाॅ.अखिलेश बाउ,ने आयोजित किया।
एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग में National Webinar
500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने online जाना innovation
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical Science and Technology में Transformation India through Nurturing Demand Driven Innovation कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ. विपिन कुमार,Director, National Innovation Foundation, An Institution of Department of Technology ने 500 प्रतिभागियों को बताया कि innovation के लिए साधारण और सबसे प्रभावशाली user-friendly sustainable technology की जरुरत है। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए इसमें local for vocal की जरुरत है। Covid-19 का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जो चीजें अस्तित्व के लिए जरुरी है वह अपने आप नहीं आती हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है आज Masks, PPE kits और sanitizers market में उपलब्ध हैं। online बढे कार्यों और हो रहे कार्यो के बारे में व offline कार्यो की प्रक्रिया भी उन्होंने समझाई। Pharmacy विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का संयोजन, co-ordination प्रिया द्विवेदी ने और vote of thanks मि.इवनीत कौर ने किया। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के Pro-Chancellor प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी है।
एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग में IPR पर National Webinar
Discovery के बाद patent firing अहम- पूजा विशाल मौलीकर
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical Science and Technology में Introduction to Intellectual Property Rights program कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मि. पूजा विशाल मौलीकर, Examiner, of Patents, Rajiv Gandhi National Institute of Intellectual Property Rights of Management Government of India, Ministry of Commerce and Industry, Nagpur ने intellectual property rights पर जानकारी दी उन्होने intellectual property rights की जानकारी देते हुए कहा कि patent, copyrights और Trademark अलग-अलग दस्तावेज हैं इसमें 20 या अधिक वर्षो का अधिकार किसी भी खेाज,रिसर्च और जानकारी पर सरकार द्वारा मिलता है उन्होने कहा कि कोई भी discovery होने के बाद उसके लिए patent firing की जाती है उन्होने उसकी संपूर्ण प्रोसेस ओ कानूनी बाध्यताऐ भी शेयर कीं। online व offline प्र्िक्रया भी उन्होने समझाई। कार्यक्रम में प्रो.जी.पी.रिछारिया ने vote of thanks दिया। Pharmacy विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने संयोजन और नेहा गोयल ने co-ordinated किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिस्पर्धियों को E-certificate प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दोरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी है।
एकेएस वि.वि. के Management विभाग में National Webinar
आपका जीवन emotional intelligence से बदल सकता है-नेहा शर्मा
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Management में आज के ज्वलंत विषय emotional intelligence पर एकदिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया जिसमें नेहा शर्मा, Assistant Professor IITM, New Delhi, Certified NLP Practitioner ने समस्त भारतवर्ष से वेबिनाॅर में जुडे प्रतिभागियों को संबोधित किया उन्होने समझाया कि जीवन आती जाती छाया है, इसमें भावों का रंग है इसलिए यह इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर है।सुबह से शाम तक हम आप कितने भावों से मिलते है और अलग-अलग प्रवृत्ति के मानवों से मिलते हैं कई बार गुस्सा,हॅसी,प्रेम,नफरत इत्यादि जैसे भाव आते हैं पर हम अपने भावों को परिस्थिति के अनुसार नियंत्रित करते है यानि emotion control किया जा सकता हैै और उन्हें सकारात्मक दिशा भी दी जा सकती है, जो हम सोचते हैं वैसे ही हम बनते हैं अगर आप कहें कि मै दुनिया का सबसे सफल व्यक्ति हूॅ तो प्रकृति आप पर मेहरबान होगी और आप लक्ष्य की तरफ सीधे प्रवृत्त हो जाऐंगें। जो आप महसूस करें, उसे सोचें, आप कौन हैं इस पर विचार करें आप जब भी महसूस करें कि कुछ सही नहीं हो रहा है तो फिर सोचें कि क्या जरुरी है। performance, physical health, mental health और realization पर कार्य करना जरुरी है। Self Awareness, Social Awareness, Self Management और Relationship Management को समझें और कार्य करें। इसी कार्यक्रम में विवि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने चर्चा में कहा कि श्रीश्री रविशंकर जी की सुदर्शन क्रिया जिसमें साॅस लेने की सही तकनीक बताई गई है से उनके जीवन में भी बहुत सकारत्मक परिवर्तन हुए है,उन्होने कहा कि दुनिया एक रंगमंच है और आपका रोल तय है जो रोल मिले उसे संपूर्णता से जिएं और डूबकर जीवन का आनंद लें Management के विद्यार्थियों के लिए इस कार्यक्रम का महत्व भी उन्होने रेखांकित किया। अनंत सोनी ने बताया कि भगवान राम ने वनवास के बारह वर्ष चित्रकूट मे काटे जो सतना के करीब है ओर मैहर माॅ शारदा का ख्यात मंदिर भी पास में ही है। webinar के दौरान Management विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी ने संचालन किया और अतिथि का सवागत किया। webinar में Vote of thanks प्रकाश सेन, faculty management रहे। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी है।