एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय में छः दिवसीय webinar
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में छः दिवसीय webinar का आयोजन 29 जून से प्रारंभ किया गया जिसका समापन 4 जुलाई को किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन डा.एन.एस.परमार IAS, Secretary Mining,भोपाल, का वि. वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने स्वागत किया और विषय से प्रतिभागियों को परिचित कराया। webinar का विषय Dairy Farm-N Opportunity Present and Future Aspect रहा। इस विषय पर जानकारी देते हुए IAS प्रो.परमार ने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति के परिचायक रहे हैं उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में गोधन संमृद्व स्थिति में हैं उनकी संख्या साढे तीन करोड है उन्हे सहेजना हमारी जिम्मेदारी है। जैसे हम human resource का प्रबंधन करते हैं वैसे ही हमें गोधन का प्रबंधन करना होगा। Covid-19 के दौर में जब हर तरफ जाॅब के अवसर कम हो रहं हैं और लोगो के लिए परेशानियाॅ बढ रही हैं तो ऐसे दौर में गोवंश स्वरोजगार का एक प्रमुख साधन बन सकता है मसलन इसे प्रबंधित किया जाए।गाॅवों को गोबर गैस का फायदा मिला, गोबर की खाद से खेत उन्नत हो रहे है और जिस तरह से गाॅवंश ने हमें समृद्व बनाया उससे उम्मीद की एक नई किरण उत्पन्न हुई है। डेयरी उद्योग भारतवर्ष में तेजी से आगे बढने वाला उद्योग है जिसमें युवाओं के लिए रोजगार के भरपूर अवसर हैं। दूध के अलावा पनीर, मठठा, चक्का, घी का भी व्यवसाय फायदे का व्यवसाय है। प्रो.परमार ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों के सवालों के भी सुसंगत जवाब दिए उन्होंने गौवंश के प्रबंधन और नवीन प्रणाली को अंगीकार करके कार्य करने की सलाह दी। अंत में वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी ने प्रो.परमार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डाॅ.एस.एस.तोमर,और विभागाध्यक्ष डाॅ.नीरज वर्मा के साथ सभी फैकल्टी मेंम्बर्स उपस्थित रहे। दूसरे दिन advance agriculture-soil less farming-hydroponics present and future पर मि.अरविंद धनखड, Tropical Nursery, Riyawan,रतलाम,म.प्र. रहेगें ।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि.के Computer Science विभाग में रोजगार की संभावनाओं पर एक दिवसीय webinar 30 को
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer Science and IT विभाग में एकदिवसीय national webinar का आयोजन 30 जून को किया जाएगा। इस मौके पर Career opportunity in computer science and IT applications‘‘ पर चर्चा होगी। Covid-19 के दौर में डाॅ. अमित भगत, Expert, Manit Career Opportunity in Computer Science and IT Application‘‘पर उपस्थित प्रतिभागियों को रोजगार की नवीन स्थितियों से परिचित कराएगें। इस मौके पर अखिलेश ए.बाउ विभागाध्यक्ष के साथ faculty उपस्थित रहेंगें।
एकेएस वि.वि. के Computer विभाग में National Webinar
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer Science and IT विभाग में एकदिवसीय national webinar का आयोजन 25 जून को किया गया। इस मौके पर "Image and Video Analysis with Computer Vision Application"पर चर्चा हुई ओर practical भी कराए गए। Covid-19 के दोर में Importance of Digital Presence पर विशेषज्ञ अखिलेश बाउ ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम AWS के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में faculty को विषय में ओर दक्ष बनाने के साथ ही भविष्य में विद्यार्थियों के लिए क्या राहें होंगी इस पर जानकारी शेयर की गई। पूरे कार्यक्रम को विनय कुमार द्विवेदी ने व्यवस्थित किया। कार्यक्रम में 550 से ज्यादा प्रतिभागी जुडे।
एकेएस वि.वि. में एक भारत समर्थ भारत पर Webinar का आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में video conferencing के माध्यम से एक भारत समर्थ भारत विषय पर Webinar हुआ। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री चेतन सुखाडिया नेे कहा कि भारत की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की रही है। बहूत सारी विविधताओं के बावजूद भारत सदैव एकता का समर्थक रहा है इसलिए अगर भारत को समझना है तो यहाॅ की भाषाऐं,रीति-रिवाज,रहन सहन,पूजा पद्वति आदि को समझना होगा सबमें अंतर होते हुए भी भारत सदैव अनेकता में एकता का पालक रहा है। कार्यक्रम को निजी वि.वि. विनियामक आयोग के पूर्व चेयरमैन अखिलेश पाण्डेय ने भी संबोधित किया उन्होने विभिन्न दृष्टान्तों के माध्यम से बतलाया कि हमारी धरोहर प्रकृति से तादात्म्य एवं प्राचीन ज्ञान कोे समझते हुए और अधिक जानने की उत्कंठा वाली रही है। मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपनी भूमिका हर एक को समझनी होगी। उन्होने वि.वि. को अनुसंधान कार्य बढाने की सलाह दी। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और डाॅ.हर्षवर्धन प्रतिकुलपति ने वक्ताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रो.रघुराज तिवारी और महेश गुप्ता के साथ वि.वि. के 150 से ज्यादा प्रोफेसर्स ने सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने किया।
एकेएस वि.वि. के Department of योगा द्वारा Covid-19 Pandemic महामारी के बचावों पर webinar में चर्चा
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of योगा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के आहवान ओर आयुश मंत्रालय के आदेशानुसार covid-19 Pandemic महामारी के बचावों पर चर्चा की। चर्चा में 8000 से ज्यादा प्रतिभागी जुडे कार्यक्रम में डाॅ.नंदिता पाठक, Brand Ambassador, स्वच्छ भारत अभियान ने कहा कि योग वास्तव में प्राचीन भारत की अमूल्य निधि है। प्रो. ईश्वर भारद्वाज,Prof. And Dean, Faculty of Ayurveda and Medical Science, गुरुकुल काॅगडी वि.वि. हरिद्वार, प्रो.एन.एल.मिश्रा, Department of Psychology, ग्रामोदय, चित्रकूट, प्रो.भरत तिवारी, विभागाध्यक्ष, Department of योगा, रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी, जबलपुर, डाॅ.साधना डोनेरिया,योगा विभाग,बी.यू. भोपाल,डाॅ.उधम सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर गुरुकुल काॅगडी वि.वि. हरिद्वार, डाॅ.एस.एस.पाॅल, सेन्ट्रल यूनि.अमरकंटक,डाॅ.अखिलेश पाण्डेय,पूर्व चेयरमैन,प्रा.यूनि,.डाॅ.दिलीप तिवारी, योगा विभाग,एकेएस वि.वि. ने प्रमुख चर्चा की। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,ओएसडी.प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.सी.मिश्रा के साथ वि.वि.के सभी विभागों के Dean, Directors और Faculty के साथ वि.वि. के विद्यार्थी online जुडे रहे ओर कार्यक्रम को रुचिपूर्वक देखा। इस समस्त कार्यक्रम में योग द्वारा covid-19 Pandemic महामारी के बचावों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम Google Meet platform पर हुआ जिसका प्रसारण वि.वि. की website पर भी हुआ।