• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_ssss.jpg

एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित online quiz का बेहद सफल आयोजन 

19 जून को 3000 से ज्यादा प्रतिभागी जुडे -हुआ समापन सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical Science and Technology, में 19 जून को online quiz competition का आयोजन किया गया। जिसमें Society of Pharmaceutical Education and Research India का सहयोग रहा। इसका विषय General awarenesh on covid-19 and Pharmaceutical Science था। online quiz में 19 जून को 3000 हजार registrations हुए और प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अंकों के लिए जद्दोजहद की। कार्यक्रम के संयेाजक फार्मेसी विभगाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता और Coordinator पारस कोसे रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वि.वि. प्रबंधन ने बधाई दीं है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिस्पर्धियों को प्रतियोगिता का e-certificate प्रदान किया गया।

Hits: 1286
0

b2ap3_thumbnail_akhilesh_20200620-073651_1.jpg

एकेएस वि.वि. के Computer और Biotechnology विभाग द्वारा Webinar  Biosignal Processing Using R and Using Python
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer Science and IT और Department of Biotechnology के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय webinar का आयोजन किया गया। webinar में मि. बालाचंदर कालाप्पन, Scientific Assistant, Technical University, Munich, Germany और मिसेस सिम्मी चावला, JC Bose University of Science and Technology,Delhi, NCR. ने संबोधित किया। कार्यक्रम के Coordinator बृजेश कमार सोनी रहे। कार्यक्रम में अखिलेश ए.बाउ, और डाॅ.कमलेश चौरे प्रभारी रहे। सभी प्रतिभागियों को e-certificates. प्रदान किए गए। कार्यक्रम का प्रसारण Germany से किया गया जिसमें 600 से ज्यादा प्रतिभागी विभिन्न स्थानों से जुडे। एकेएस वि.वि. के Computer विभाग ओर Biotechnology में यह third session of International Web Colloquium on Cyber Cloud Computing IWC, 3C, 2020 में विद्यार्थी भी शामिल हुए।वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और इंजी.डीन प्रो.प्रधान ने काय्रक्रम की सफलता पर बधाई दी है।

Hits: 1229
0

b2ap3_thumbnail_SP-Gupta.jpg

एकेएस वि.वि. के pharmacy विभाग में राष्ट्रीय स्तर पर Online quiz का आयोजन-18 जून को 2000 से ज्यादा प्रतिभागी जुडे
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical Science and Technology में 18 और 19 जून को Online quiz competition का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें Society of Pharmaceutical Education and Research India का सहयोग है। इसका विषय General awareness on covid-19 and Pharmaceutical Science है। कार्यक्रम के संयेाजक pharmacy विभगाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता और Coordinator पारस कोसे हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिस्पर्धियों को e-certificates प्रदान किए जाऐगें। 19 तारीख के Registrations प्रारंभ हैं।कार्यक्रम के लिए वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी हैं।

Hits: 1267
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20200613-WA0075.jpg

एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग में शिकागों के experts का व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer Science and IT में एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर  The Basics of Starting a New Venture as an Entrepreneur विषय पर विशेषज्ञ पिनाकी शाॅह ने Commerce और Management संकाय डाॅ.असलम सईद,और डाॅ.कौशिक मुखर्जी, अखिलेश ए बाॅउ ने चर्चा की। कार्यक्रम को मि. पिनाकी शाॅह, MBA from Sicago ने entrepreneurship पर व्याख्यान दिया। सफलतम entrepreneur बनने के लिए उन्होंने interactive session में उपस्थितजनों को जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पिनाॅकी शाॅह, 25 वर्षेां से high-tech industry में कार्यरत हैं। जबकि 6 start-ups के cofounder भी हैं। कार्यक्रम के Coordinator डाॅ. सुभद्रा शाॅ  रहे। एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग में यह Third Session of International Web Colloquium on Cyber Cloud Computing IWC, 3C, 2020 हुआ। इस सेशन में 500 से ज्यादा विद्यार्थी भी शामिल हुए।

Hits: 1225
0

 

b2ap3_thumbnail_aakash.jpg

एकेएस वि.वि.के B.Com. के छात्र का Bank of India में चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के 2019 बैच के B.Com Honors के छात्र आकाश ने अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन, अपनी मेहनत के दम पर Back of India में job हासिल की है। IBPS परीक्षा-2019 में आयोजित हुई। बैंकिंग परीक्षा पास होने के बाद अब आकाश साहू पिता दयाराम साहू की Training भोपाल में होगी। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी और कामर्स संकाय के सभी प्राध्यापकों ने आकाश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसके Back of India में चयन पर शुभकामनाऐं दीं हैं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. में छात्रों.को प्रतियोगी परीक्षा के लिए विशेष प्रोत्साहन और प्रशिक्षण की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

Hits: 1187
0