एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग द्वारा एकदिवसीय National Webinar
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical Science and Technology में 30 जून को एकदिवसीय Webinar का आयोजन किया गया जिसमें Mindfulnesh-Distress Using Breath विषय पर प्रथम चरण में वक्ता और विषय विशेषज्ञ उडिची कटारिया,लाइफ कोच और प्रो.एण्ड विभागाध्यक्ष गीतांजलि Institute of Pharmacy,उदयपूर ने बताया कि हमारी साॅस हमारे इमोशन को नियंत्रित करती है। जब हम जल्दी-जल्दी साॅस लेते हैं तो हम तनाव मे होते हैं। खुशी का हमारे जीवन में अहम स्थान है उन्होंने कई योगा तकनीक और योग के प्रयोग बताए जो हमारे जीवन में सकारात्मक असर डालते हैं। जबकि द्वितीय चरण में Scientific Insight into Yoga विषय पर डाॅ.शशिबाला सिंह,Director, NIPER हैदराबाद ने व्याख्यान दिया उन्होने कहा कि बाबा आम्टे शारीरिक रुप से विकलांग होते हुए भी सामाजिक तौर पर बदलाव के वाहक बने और इस प्रकुति को सिद्व किया कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही जरुरी है। उन्होंने योग के विभिन्न चरण बताए और high altitude मे रहने वालों पर किए गए प्रयोगों पर भी जानकारी दी। डाॅ.शशिबाला, DRDO की मेम्बर भी रह चुकी हैं। स्वागत भाषण फार्मेसी विभगाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने दिया जबकि Vote of Thanks प्रो.जी.पी.रिछारिया ने किया। कार्यक्रम की Coordinator इवनीत कौर रहीं कार्यक्रम मे वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी भी जुडे। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी है।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
ऐकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग द्वारा webinar श्रंखला
ऐकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित 6 दिवसीय webinar श्रंखला के दुसरे दिन श्री अरविन्द धाकड़ ने मृदा रहित कृषि hydroponics का भविष्य और वर्त्मान विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा मूल रूप से यह पारंपरिक मिट्टी के उपयोग के बिना, खनिज पोषक तत्वों से भरपूर पानी का उपयोग करके स्वस्थ पौधों को उगाने का तरीका है। एक पौधे को बढ़ने के लिए सिर्फ चुनिंदा पोषक तत्वों, कुछ पानी और सूरज की रोशनी की आवश्यकता होती है। इस तरह की खेती से रसायनों का इस्तेमाल कम होता है और यह मृदा प्रदूषण को घटाने का एक शानदार तरीका है।साथ ही जहां मिट्टी की कमी है वहां पर भी इससे खेती की जा सकती है। श्रोताओ द्वारा श्री धाकड़ से कई विषय सम्बन्धी प्रश्न पूछे जिनमे hydroponics की खेती कैसे की जा सकती है? कहा की जा सकती है? इस खेती में अत्यधिक लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है इत्यादि प्रश्न महत्वपूर्ण रहे।श्री धाकड़ ने इन प्रश्नों का उत्तर बखूबी दिया साथ ही hydroponics के सेटअप व तरीको को भी प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति विकास के द्वारा श्रीअरविन्द धाकड़ के परिचय व् श्रोताओ के स्वागत से किया। कार्यक्रम के अंत मे विश्वविद्यालय के प्रोचास्लर इं. अनंत कुमार सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष गुप्ता ने किया कार्यक्रम में कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. एस. एस. तोमर उपस्थित रहे साथ ही सात्विक बिसारिया, संतोष कुमार, पंकज कुमार व समस्त कृषि संकाय की फैकल्टी मौजूद रही।
एकेएस विश्वविद्यालय के Electrical विभाग द्वारा Energy Management पर Webinar
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के Electrical विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के मार्गदर्शन मे आयोजित 1 दिवसीय Webinar के मुख्य स्पीकर आशीष कुमार, Director, Lemon Solutions Private Limited, उत्तरप्रदेश रहे। विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि Energy Monitoring System, Energy Saving Idea नई तकनीक के साथ ज्यादा प्रभावी है उन्होने मूल रूप से Energy Monitoring System, Energy Saving Idea, Factory Management System, के समस्त पहलुओं को पूरे भारतवर्ष के 400 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ वि.वि. के Webinar के माध्यम से शेयर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति विकास के द्वारा बताया गया कि Electrical संकाय में कॅरियर बनाने की अपार संभावनाऐं हैं। कार्यक्रम के अंत मे विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर इं. अनंत कुमार सोनी ने कहा कि हम Electrical energy को सही तरीके से इस्तेमाल करके इसकी बचत कर सकते हैं उन्होने सभी को energy बचत की सलाह दी। इंजी.आर. के. श्रीवास्तव ने energy system कैसे कार्य करता है इस पर व्याख्यान दिया।
एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग द्वारा एकदिवसीय National Webinar
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical Science and Technology में 25 जून को Introduction to Intellectual Property Rights कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मि. पूजा विशाल मौलीकर, Examiner, of Patents, राजीव गाॅधी National Institute of Intellectual Property Rights of Management Government of India ने Intellectual Property Rights पर जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रो.जी.पी.रिछारिया के Supervision,ओर फार्मेसी विभगाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता के संयोजकत्व और नेहा गोयल Coordinator के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिस्पर्धियों को e-certificate प्रदान किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी है।
एकेएस वि.वि. के Management विभागाध्यक्ष ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने Entrepreneurship and Economic Development विषय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम Safeguard,दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने विषय पर प्रतिभागियों के विचार भी सुने। कार्यक्रम में Senior corporates , defense officers और PG students भी शामिल हुए। वि.वि. प्रबंधन ने उन्हें बधाई दी है।