एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग में National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1066
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग में National Webinar
500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने online जाना innovation
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical Science and Technology में Transformation India through Nurturing Demand Driven Innovation कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ. विपिन कुमार,Director, National Innovation Foundation, An Institution of Department of Technology ने 500 प्रतिभागियों को बताया कि innovation के लिए साधारण और सबसे प्रभावशाली user-friendly sustainable technology की जरुरत है। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए इसमें local for vocal की जरुरत है। Covid-19 का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जो चीजें अस्तित्व के लिए जरुरी है वह अपने आप नहीं आती हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है आज Masks, PPE kits और sanitizers market में उपलब्ध हैं। online बढे कार्यों और हो रहे कार्यो के बारे में व offline कार्यो की प्रक्रिया भी उन्होंने समझाई। Pharmacy विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का संयोजन, co-ordination प्रिया द्विवेदी ने और vote of thanks मि.इवनीत कौर ने किया। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के Pro-Chancellor प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी है।