• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_Babu-Sharma.jpg

एकेएस वि.वि. के Computer Science विभाग के छात्र का System Administrator के पद पर चयन 
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग में बाबू षर्मा B.Tech 8th semester के छात्र का चयन Linux System Administrator के पद 2.5 लाख पर एनम पर किया गया है। company US based IT company है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रेा.आर.एस.त्रिपाठी,,वि.वि. के कुलपति प्रो.बनिक विभागाध्यक्ष अखिलेश बाउ ने छात्र की सफलता पर उसे बधाई दी है।

Hits: 1242
0

b2ap3_thumbnail_6_20200722-103047_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20200722-103048_1.jpgb2ap3_thumbnail_1_20200722-103049_1.jpgb2ap3_thumbnail_7_20200722-103050_1.jpgb2ap3_thumbnail_4_20200722-103051_1.jpgb2ap3_thumbnail_2_20200722-103050_1.jpg

एकेएस वि.वि. में योग पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय webinar का आयोजन
विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं जीवन निर्माण में योग की भूमिका
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के योग विभाग द्वारा दो दिवसीय विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं जीवन निर्माण में योग की भूमिका पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। webinar के प्रथम दिन मृख्य अतिथि डाॅ. भरत पाठक ने कहा कि जीवन में योग का बडा महत्व है उन्होने कहा कि स्व. नानाजी देशमुख के आदर्शो पर चलना हमे जीवन में आगे ले जाएगा। कार्यक्रम में रानी दुर्गावती वि.वि. के कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्रा ने कहा कि आज के युवा को मार्गदर्शन की आवश्यकता है वह योग के प्रयोग से संभव है हमें अपनी थाती को नहीं भूलना चाहिए योग हमें निरोग बनाता है। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रो.बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा ने इदम से अहम की यात्रा की बात कही।उन्होने व्यधि-आधि की बात भी विद्यार्थियों को समझाई। कार्यक्रम में प्रो.कामाख्या कुमार,उत्तराखंड संस्कृत वि.वि. हरिद्वार ने जीवन निर्माण में पंचकोश का महत्व रेखांकित किया। डाॅ. तुषारकोत शास्त्री ने भी योग पर जानकारी प्रदान की। आभार प्रदश्रन डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ.दिलीप तिवारी रहे कार्यक्रम में मिर्जा समीउल्ला बेगओर राजीव बैरागी की सराहनीय भूमिका रही। प्रथम दिवस तकरीबन 700 प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। वि.वि. के चेयरमैने ने बताया कि अब तक वि.वि. में 67 से ज्यादा webinar संपन्न हो चुके हैं वि.वि. के कुलपति प्रो.बनिक ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग जरुरी है। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है।

Hits: 1127
0

b2ap3_thumbnail_4_20200721-114136_1.jpgb2ap3_thumbnail_7_20200721-114137_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20200721-114138_1.jpgb2ap3_thumbnail_10_20200721-114139_1.jpgb2ap3_thumbnail_1_20200721-114139_1.jpgb2ap3_thumbnail_6_20200721-114140_1.jpgb2ap3_thumbnail_5_20200721-114141_1.jpgb2ap3_thumbnail_8_20200721-114142_1.jpgb2ap3_thumbnail_9_20200721-114143_1.jpg

एकेएस वि.वि. के Chemistry विभाग में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय webinar 
recent innovations in chemical science पर चर्चा 
Covid 19 pandemic के दौर में वि.वि.में 69वाॅ webinar 
सतना। Covid 19 के दौर में एकेएस वि.वि. सतना के Department of Chemistry द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय webinar को आयोजन किया गया। जिसमें recent innovations in chemical science पर बृहद चर्चा हुई। कार्यक्रम में विश्व के दस से ज्यादा देशों के वक्ता और विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी भी शामिल हुए। प्रथम दिवस Plenary Session में विषय विस्तार, Keynote speakers के द्वारा विविध विषयों पर चर्चा, Invited speakers ने विभिन्न innovations पर जानकारी प्रदान की गई। देश-विदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ताओं ने हिस्सा लेते हुए एकेएस वि.वि. के इस अंतरराष्ट्रीय webinar की प्रशंशा की और कहा कि वि.वि. जिस तरह से student के लिए नित नए प्रयोग और कार्य कर रहा है उससे वि.वि. की ख्याति बढी है। कार्यक्रम में शीर्षक व्याख्यान हुए जिसमें मुख्य रुप से वक्ता और उनके विषयों में प्रो.शांतिमुकुल संतराजी, USA,ने Cancer Therapy, प्रोफेसर श्याम एस.पाण्डेय, जापान, Engineering Chemist for Solar Energy, प्रो.एम.एल.शर्मा, नेपाॅल,Difference Dimension in Chemical Research, डाॅ.सुरेन्द्र प्रसाद, फिजी, Financial Analytical Methods for Assessment Hazard Heavy Metal in Environmental, प्रो.एस.वासुदेवन,तमिलनाडु, Plastic Today Not to Ban But Plan, डाॅ.बी.ओ.ओ.गुस्ले, नाइजीरिया, Nature Fiber for Industrial Applications, डाॅ.रोली जैन, USA, Role of Modern Chromatography, प्रो.एम.ए.कुरैशी, Saudi Arabia, Green Chemistry and Its Applications पर व्याख्यान दिए। एकेएस वि.वि. की तरफ से कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनेत कुार सोनी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.आर.एस.निगम,विभागाध्यक्ष डाॅ.दिनेश मिश्रा,डाॅ.शैलेन्द्र यादव,डाॅ.रघुवर यादव,Government PG College चुनार,डाॅ.समित कुमार,कान्हा सिंह तिवारी,मनोज शर्मा,नाहिद उस्मानी,सुषमा सिंह,दिनेश बाल्मीक,सुंदरम खरे मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

Hits: 1099
0

b2ap3_thumbnail_6_20200727-101440_1.jpgb2ap3_thumbnail_5_20200727-101441_1.jpgb2ap3_thumbnail_8_20200727-101442_1.jpgb2ap3_thumbnail_9_20200727-101443_1.jpgb2ap3_thumbnail_4_20200727-101444_1.jpgb2ap3_thumbnail_7_20200727-101445_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20200727-101446_1.jpgb2ap3_thumbnail_10_20200727-101447_1.jpgb2ap3_thumbnail_1_20200727-101448_1.jpg

Recent Innovations in Chemical Science- A Three Days International Webinar in the Chemistry Department of AKS University

The 69th day of constant webinar programme during Covid-19 in AKS University  Satna

In the round of Covid 19  The three-days international webinor was organized by the Department of Chemistry of AKS University Satna.  In which there was a large scale discussion on recent innovations in chemical science.  Speakers from more than ten countries of the world and participants from different regions also participated in the program.  In the first day Plenary Session, the topic was expanded, Keynote speakers discussed various topics, Invited speakers provided information on various innovations.  National and international renowned speakers from across the country and abroad participated in Webinar of AKS University. They  praised this international Webinar and said that the way the University is constantly doing new experiments and work for students, its fame has increased.  The program consisted of title lectures in which the main speaker and his subjects were Prof. Shantimukul Santraji, USA, Cancer Therapy, Professor Shyam S. Pandey, Japan, Engineering Chemist for Solar Energy, Prof. ML Sharma, Napal Defense  , Dimension in Chemical Research, Dr. Surendra Prasad, Fiji, Dynamic Analytical Methods for Assessment Hazard Heavy Metal in Environmental Sciences, Prof. Vasudevan, Tamil Nadu, Plastic Today Not to Ban But Plan, Dr. B.O.O.  Gusle, Nigeria, Nature Fiber for Industrial Applications, Dr. Roli Jain, USA, Role of Modern Chromatography, Prof. M.A.  Qureshi, Saudi Arabia, Lectures on Green Chemistry and Its Applications.  The Pro Chancellor, AKS University Anant Kurmar Soni, Prof. R.N. Tripathi, Prof. R. S. Nigam, Head of Department Dr. Dinesh Mishra, Dr. Shailendra Yadav Dr. Raghuvar Yadav, Government PG College Chunar, Dr. Samit Kumar,  Kanha Singh Tiwari, Manoj Sharma, Naheed Usmani, Sushma Singh, Dinesh Balmik, Sundaram Khare were the main attendees.

Hits: 1205
0

b2ap3_thumbnail_exam.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200720-WA0014.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200720-WA0012.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200720-WA0013.jpg

एकेएसयू में video conferencing system के माध्यम से विद्यार्थियों की online परीक्षाऐं जारी

एकेएस वि.वि.ने विकसित किया online exam system 

सतना। UGC , नई दिल्ली के दिशा निर्देशेा का पालन करते हुए एकेएस वि.वि. सतना ने अपना अत्याधुनिक online exam system बनाया है जिसमें video conferencing system के माध्यम से विद्यार्थियों की online परीक्षाऐं ली जा रही हैं। देश के प्रतिष्ठित निजी वि.विद्यालयों में online परीक्षा पद्वति विकसित करने में एकेएस वि.वि.ने अनूठी पहल करते हुए परीक्षाऐं प्रारंभ करा दी हैं उल्लेखनीय है कि अभी बहुत से वि.वि. जबकि UGC के निर्देशानुसार online परीक्षा पर विचार कर रहे हैं वहीं एकेएस वि.वि. ने अपनी परीक्षाऐं प्रारंभ कराई और अंतिम semester के छात्रों की परीक्षाऐं समाप्ति की तरफ अग्रसर है। इसी कडीं में वि.वि. के विभिन्न संकायों में B.Tech. Electrical, B.Tech. Computer Science, MSc, Agranomy, MCA, Biotech, Mechanical के छात्रों की परीक्षा संपन्न करा ली गई है एवं अन्य कक्षाओं की परीक्षाऐं भी अगले दो सप्ताह में संपन्न करा ली जाएगीं। वि.वि. के online portal पर विभिन्न संकायों के द्वितीय और चतुर्थ semester के 36000 हजार से ज्यादा assignment जमा कराए जा चुके हैं जिनका मूल्यांकन भी शीघ हो जाएगा। वि.वि. समय से परीक्षा समय से परिणाम के प्रति प्रतिबद्व है। अगली कक्षाओं को पाठ्यक्रमानुसार online संचालन की दिशा में आवश्यक निर्णय बैठक में लिया जा चुका है और शीघ्र ही परिवर्तित परिवेश में online कक्षाऐं भी प्रारंभ हो रही हैं। उक्त आशय की जानकारी वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने दी है।

Hits: 1163
0