एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में दो दिवसीय National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 944
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में दो दिवसीय National Webinar
Covid-19-Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 75 से ज्यादा webinars आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Commerce में दो दिवसीय national webinar कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर चर्चा के साथ विषय संदर्भ प्रस्तुत करते हुए राहुल लडानी ने कहा कि Forensic का अर्थ है कानून की अदातल में उपयोग करने के लिए उपयुक्त जिसे अंतिम परीक्षण में साक्ष्य देना होता है। Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर राहुल लढानी, Chartered Accountant ने प्रतिभागियों से चर्चा करते हुए कहा कि फोरेन्सिक टेक्नीक के माध्यम से आज एकाउंटिंग अगले चरण में पहुॅच गई है। फारेन्सिक एक्सपर्ट मैनेजमेंट की न सुनकर इन्वेस्टीगेशन स्किल पर कार्य करता है, सैम्पल पर विश्वास न करके सम्पूर्णता पर विश्वास करते हैं,forensic technology के लिए टाइम लिमिट तय नहीं होती है,राहुल लढानी, Chartered Accountant ने इस मौके पर एकेएस वि.वि. के AKS Meet platform पर प्रतिभागियों से statutory accounting and forensic accounting केे विविध पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोगों को पैसे कमाने का लालच है जैसे आभाषी और रियल लाइफ होती है उसी तरह accounting में सच्चाई के साथ स्कैम की भी संभावनाऐं होती हैं और उन्हें बाहर लाना होता है जैसे सीआईडी,सीरियल मे कुछ तो गडबड है दया, डायलाॅग है वैसे ही accounting में कुछ गडबड हो सकता है इसे ही Findout करना Finding Technique कहा जाता है। उन्होने प्रतिभागियों के विषय सम्मत सवालों के तार्किक अैार सारगर्भित और सभी प्रश्नों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम के कन्वीनर फैकल्टी विपुल शर्मा, Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और Moderator डाॅ.धीरेन्द्र ओझा रहे।कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,सीए संजय जैन ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud कार्यक्रम का सभी उपस्थित प्रतिभागियों को Certificate भी प्रदान किया गया।