एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में दो दिवसीय National Webinar का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 970
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में दो दिवसीय National Webinar का समापन
Covid-19-Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud पर चर्चा
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 77 से ज्यादा webinars आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Commerce में दो दिवसीय National Webinar कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर चर्चा के साथ राहुल लडानी Chartered Accountant ने कहा कि Forensic Accounting आज के परिप्रेक्ष्य में अति प्रासंगिक है। Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर उन्होने बताया कि आज कॅरियर के निर्माण में भी उसका अहम रोल है। उन्होंने प्रतिभागियों से चर्चा करते हुए कहा कि forensic technology के माध्यम से आज Accounting के कई job oriented courses प्रचलन में हैं। forensic expert की industry में काॅफी जरुरत है। एकेएस वि.वि. के AKS Meet platform पर प्रतिभागियों से उन्होंने statutory accounting और forensic accounting केे विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने के बाद इसके अवसरो पर चर्चा की। case study के तहत उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक का उदाहरएा दिया और इसके समस्त पहलुओं पर जानकारी साझा की। accounting में सही तथ्यों को भी तोडमरोड कर प्रस्तुत किया जाता है जिससे account सही दिखे पर यहाॅ scam की भी संभावनाऐं होती हैं और उन्हें बाहर लाकर तथ्यों के साथ पेश किया जाता है। forensic technology से गडबडियाॅ निकालना और कंपनी के साथ firm और अन्य संस्थाओं में हो रही वित्तीय अनियमितता पकडना भी इसी के तहत आता है। कार्यक्रम के कन्वीनर फैकल्टी विपुल शर्मा, Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और Moderator डाॅ.धीरेन्द्र ओझा रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन,विपिन सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।