National Education Policy-2020 की चर्चा में अनंत सोनी ने लिया भाग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 911
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
National Education Policy-2020 की चर्चा में अनंत सोनी ने लिया भाग
ASSOCHAM द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुएं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री
The brighter future of education पर panel discussion में हुई चर्चा
सतना। ASSOCHAM (Associated Chambers of Commerce and Industry in India) द्वारा National Education Policy-2020, The Brighter Future of Education पर panel चर्चा का कार्यक्रम विगत दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ ने मुख्य अतिथि की आसंदी से राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस नीति से देश की आवश्यकता के अनुरुप नई मानव शक्ति सृजित होगी जो देश को आगे चलकर आत्मनिर्भर बनाने में मददगार सिद्व होगी उन्होंने आव्हान किया कि इस दिशा में समस्त वि.वि. और अन्य शैक्षणिक संस्थाऐं नवीन नीति के अंतर्गत सहयोग व समन्वय से शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में व्यावहारिक परिवर्तन लाते हुए छात्रों को भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में नई दिशा प्रदान करें ताकि हम एक सक्षम भारत बना सकें और छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान से ओतप्रेत करते हुए एक सांस्कृतिक युवा पीढी का निर्माण करने में सभी की भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर ASSOCHAM के शिक्षा विंग के सम्माननीय सदस्य इंजी.अनंत कुमार सोनी द्वारा शैक्षणिक जगत में व्याप्त कुछ विसंगतियों की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया उन्होंने आगे कहा कि रिसर्च एवं अनुसंधान के लिए नई शिक्षा नीति में अधिक अनुदान उपलब्ध कराने एवं भेेदभाव समाप्त करते हुए समस्त विश्वविद्यालयों को समान अवसर उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है श्री सोनी ने साथ ही विश्वविद्यालयों को अधोसंरचना विकास हेतु न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण अथवा अनुदान के प्रावधानों को आवश्यक रुप से सम्मिलित करने का अनुरोघ किया।इंजी.सोनी ने छात्रों के उच्च शिक्षा में प्रवेश पात्रता में कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा भेेदभाव को भी विशेष रुप से उल्लिखित किया। उन्होंने उच्च शिक्षा के विभिन्न मुददों की तरफ माननीय मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम में कुॅवर शेखर विजेन्द्र, डाॅ.प्रशान्त भल्ला, डाॅ.निरंजन हीरानंदानी, मि.विनीत गुप्ता, डाॅ.मंगेश डी.करड, मि.दिव्या लाल, प्रो.संजय काॅर्डिया, मि.नीरज अरोरा सभी ASSOCHAM पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रहेगी।कार्यक्रम के digital partner FMA Journal और community partner Asma, Sustainability Partner ASSOCHAM हैं।