एकेएस वि.वि. सतना के "Department Of Food Technology" की दो होनहार विद्यार्थियों अनिक Industry देवास में विशेष Job Oriented प्रशिक्षण प्राप्त करेंगीं। बी.टेक. Food Technology की दोनो छात्राओं का चयन Training के विशेष कार्य के लिए किया गया है। छात्राओं के चयन पर प्रशिक्षण अधिकारी प्रफुल्ल कुमार, एकेएस वि.वि. Food Tech ने खुशी व्यक्त की हैं। यहाॅ पर छात्राऐं एक महीने तक संचालित होने वाली अनिक Industry के Food Production, Food Qualites एवं प्रसंस्कारित खाद्य की Packing का ज्ञान प्राप्त करेगें। Department Of Food Technology के हेड प्रो. राजेश कुमार एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्राओं के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. सतना की कला दीर्घा में वि.वि. परिवार के सदस्यों ने नववर्ष को संगीतमयी वेलकम दिया। इस मौके पर सांस्कृतिक गुलदस्तों से एक-एक कर कई नगमें, गजलें, नृत्य और गीत के कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम की प्रारंभिक बेला में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने सभी को सुखद नववर्ष 2021 की ढेरों बधाइयाॅ देते हुए समूचे विश्व के मंगल की कामना की। पूजा की थाली में अक्षरों के अक्षत के साथ माॅ वीणापाणि की अर्चना के साथ देवार्चन,दीपप्रज्वलन और मालयार्पण किया गया। संगीत की सुरलहरियों पर सवार वक्त की सुइयाॅ,थिरकनों की नुमाइंदगी,अल्फाजों की कशिश के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पतवार के सहारे एकएक कर आगे बहती नदी की मानिंद हिलोंरे लेकर आगे बढीं । इन लम्हों में एकता श्रीवास्तव ने अपने सुरों की पेशगी की। श्रीमती पूर्वा बैरागी ने घूमर नृत्य में खूब शमाॅ बाॅधा। उत्तर रामायण आराध्य वाऊ ने प्रस्तुत करके सभागार को आध्यात्मिकता के रंग से सराबोर किया। ऐसी लागी लगन की प्रस्तुति से सुरों और सुरताल की पूरी महफिल सराबोर हो गई। डाॅ.प्रदीप चैरसिया और प्रो. श्रीमती गुप्ता ने गीत गुनगुनाकर नववर्ष का सत्कार किया। चुमन यादव,फैशन डिजायनिंग विभाग ने अपने विभाग के विद्यार्थियों को खास परिधान में न सिर्फ पेश किया बल्कि उन्हे फैशन शो के लिए विशेष परिधानों में नुमाॅयाॅ भी किया। साक्षी सोनी के सजदा गीत ने सभी को सुर मिलाने पर मजबूर किया। साक्षी सोनी की मखना ओए मखना पर दी गई पुस्तुति मनमोहक और लुभावनी रही।राफ्ता-राफ्ता पर नन्हें मुन्हों की प्रस्तुति खास बन पडी जिसे अपनी चुहल से अनी,परी,मीठी और चीनू ने विशेष बनाया और नववर्ष -2021 को यादगार भी बनाया। गिटार पर अपनी अगुलियाॅ थिरकाते मानवेन्द्र और सुर सजाते अभय सोनी ने सभागार की खुब दाद लुटी। अंत में सभी में 2020 की खटटी मीठी यादों को अलविदा कहा और एक साथ परमपिता से 2021 को ख्शगवार और सुदर बनाने की कामना की। इस मौके पर वि.वि. परिवार के सभी संकायों के डीन,डायरेक्टर्स ,फैकल्टी मेंम्बर्स और सभी सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन वि.वि. के बायोटेक फैकल्टी डाॅ.दीपक मिश्रा ने करते हुए शमाॅ बाॅधा।
एकेएस वि.वि. सतना के Department of computer Science And Engineering विभाग में चल रहे Traning Program के तहत समापन का virtual कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस Traning कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया और रोस्ट्रिश InfoTech Private Limit के Tranner चंद्रशेखर शुक्ला ने विद्यार्थियों को Advance Linux और System आटोमेशन से संबंधित विभिन्न Technology जैसे एंसिबल Automation, PlayBook Concept,डिप्लोइंग Server Using एंसिबल,एडब्ल्यूएस Cloud Computer, Kubernetes And Docker, Quiz And Prize Distribution, से संबंधित समस्त जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम रोस्ट्रिश इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के एसोसिएश्सन में संपन्न हुआ।विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुए Online Quiz मे प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। प्रिया कुशवाहा फाइव बीसीए ने अव्वल, योगेश तिवारी थ्री बीटेक,सीएस,द्वितीय और पीयूश शुक्ला तृतीय स्थान पर चयनित हुए। पुरस्कार वितरण किया गया और प्रतिभागियो को E-Certificats भी प्रदान किए गए। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,इंजी. डीन प्रो.जी.के.प्रधान,विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ,Co-ordinator हरिमोहन मिश्रा तथा समस्त Staff ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सीखे कार्य पर मनन करने के साथ उसे व्यावहारिक नजरिये से प्रयोग करने की सलाह भी दी है। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के Computer Science विभाग के दो विद्यार्थी अभिजीत मिश्रा और हर्ष शर्मा Red Hat Acadmic के Ambassador भी है। कार्यक्रम दो चरणों में 14 से 28 दिसंबर तक चला,जिसमें प्रतिभागियों ने जानकारी हासिल की।
एकेएस वि.वि. सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी को "Center For Education Growth And Research" के उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया है। उल्लेखनीय है कि Center For Education Growth And Research भारतवर्ष का अग्रणी और एकमात्र शिक्षा के उन्नयन का थिंक टैंक है। सीजेआई शिक्षाविदों ,मीडिया और नीति निर्माताओं और शैक्षिक विकास और अनुसंधान परिषद के बीच संवाद और इनोवेटिव शिक्षा विचारों का आदान प्रदान करने हेतु एक विशिष्ट मंच प्रदान करता है। गौरतलब है कि इस संस्था में दस हजार से अधिक शिक्षाविदो ,शोधकर्ताओं और कार्पोरेट के विशिष्ट प्रबुद्व व्यक्ति शामिल हैं। सीईजीआर राष्ट्रीय परिषद में केरल के महामहिम राज्यपाल,अध्यक्ष,राष्ट्रीय मान्यता बोर्ड, एआईसीटीई से नियामक, भारत के विभिन्न प्रदेशों के पचास चयनित चांसलर और अग्रणी प्रबुद्व उद्योगपति और शिक्षाविद शामिल है। Center For Education Growth And Research के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर को गौरव मिलने के साथ बडी जिम्मेदारी भी मिली है जो उनके द्वारा सतत रुप से शिक्षा क्षेत्र को दिए गए उन्नत योगदान को रेखांकित करती हैं। श्री अनंत सोनी की इस उपलब्धि पर एकेएस वि.वि. परिवार के साथ, सतना शहर के विभिन्न वर्गो द्वारा बधाई देते हुए शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उनको मिली जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाऐं दी हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Mathematics ,National Council For Science And Technology Communication, न्यूदिल्ली एण्ड म.प्र.Concil Of Science And Technology के संयुक्त तत्ववाधान में National Mathematics Day-2020 का बृहद स्तर पर समापन किया गया । कार्यक्रम में डाॅ.अबेका खरे,असिस्टेंट प्रोफेसर शहीद भगत सिंह गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज,सीहोरा ने optimization- Classical To Morden Revolution इन Problems And Solution Technics पर Presentation से कई आधारभूत जानकारियों के साथ उनके Thoery और Practical पहलुओं पर चर्चा की। Qualification के माध्यम से सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला।डाॅ.अमोल खांडागाले, असिस्टेंट प्रोफेसर ,Department of Mathematics,डाॅ.बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाडा University औरंगाबाद ने हिफलर प्रभाकर फ्रैक्सनल डेरिवेटिव्स And Its Application के विविध पहलुओं पर जानकारी शेयर की। डाॅ.आर.के.आर्या,चीफ साइंटिस्ट, म.प्र.Concil Of Science And Technology,ने कहा कि गणित के बारे में व्याप्त कठिन धारणाओं को सरल करना टीचर्स का कार्य है,गणित को विद्यार्थियों के लिए इजी और इंटरेस्टिंग बनाना चाहिए। डाॅ.एन.के.शिवहरे, Seniar, म.प्र.Concil Of Science And Technology,विशिष्ट अतिथि ने कहा कि लगातार Workshop, Confrences और कार्यक्रम होने से Mathematics और सुगम होगी। विकास शेन्डे,म.प्र.Concil Of Science And Technology,डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव,प्रतिकुलपति एकेएस वि.वि.,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।समापन अवसर के मृख्य अतिथि वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी रहे।कार्यक्रम की आर्गनायजिंग कमेटी में डाॅ.सुधा अग्रवाल,प्रो.कमलेश चैरे,मेम्बर,यूनिवर्सिटी सेल, म.प्र.काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,डा.एकता श्रीवास्तव रहे। सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।