एकेएस वि.वि. सतना में National Service Scheme द्वारा Diabetes prevention And Control पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Expert Talk कार्यक्रम में हरवायू वेलनेश इंडिया प्रा.लिमिटेड के National Trainer संदीप मुले ने Diabetes के कारण और निवारण पर विस्तार से जानकारी प्रदान की इसके Complication पर उन्होंने सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ हरवायू वेलनेश इंडिया प्रा.लिमिटेड के हेल्थ representative रुबल प्रताप सिंह वि.वि. परिवार के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स ,Faculty Members और सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के कन्वीनर डाॅ.महेन्द्र तिवारी कोकन्वीनर डाॅ.दीपक मिश्रा और माॅडरेटर डाॅ. अश्विनी ए. वाऊ रहे। कार्यक्रम का संचालन वि.वि. की Biotech Faculty डाॅ.बाऊ ने किया।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. सतना के "Department Of Food Technology" के दो होनहार विद्यार्थियों का रामदेव Food Product प्रा.लिमिटेड देवास में विशेष Job Oriented प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चयन किया गया है। छात्रों के चयन पर प्रशिक्षण अधिकारी प्रफुल्ल कुमार, एकेएस वि.वि. Food Tech ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि सौरभ नामदेव व अनूप पटेल Food Technology पर Training करेगें।बी.टेक.फूड Technology के दोनो छात्रों का चयन Food Product में कई तरह के प्रयोगों एवं प्रशिक्षण Training के विशेष कार्य के लिए किया गया है। यहाॅ पर छात्र एक महीने तक संचालित होने वाली रामदेव फूड प्रा.लिमिटेड में Food Production, Food Quality, Food Preservation एवं प्रसंस्कारित खाद्य की Packing एवं Quality Written का ज्ञान प्राप्त करेगें।Department of Food Technology के हेड प्रो. राजेश कुमार एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्राओं के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
एकेएस वि.वि. सतना के Department of Food Technology के दो होनहार विद्यार्थियों केशव पाटीदार और शिवेन्द्र भाई पटेल का चयन चंद्रकमल मिल्क और Milk Product में Training हेतु किया गया है।ये छात्र यहाॅ Job Oriented विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। बी.टेक.फूड Technology के दोनो छात्रों का चयन Milk और Milk Product पर Training के विशेष कार्य के लिए किया गया है। यहाॅ पर छात्र एक महीने तक संचालित होने वाली Milk Production, Milk Quality एवं Milk Packing के साथ Distribution का ज्ञान प्राप्त करेगें। Department Of Food Technology के हेड प्रो. राजेश कुमार एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्राओं के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्रों के चयन पर प्रशिक्षण अधिकारी प्रफुल्ल कुमार, एकेएस वि.वि. Food Tech ने खुशी व्यक्त की हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के "Department Of Food Technology" की होनहार छात्रा रितुजया मिश्रा का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है।बी.टेक.Food Technology की छात्रा का चयन ट्रेनिंग के विशेष कार्य के लिए उत्तरप्रदेश की डेयरी में किया गया है। यहाॅ पर छात्रा श्याम डेयरी प्रोडक्ट में प्रशिक्षण प्राप्त करके Milk की Packing और अन्य विषयों का ज्ञान प्राप्त करेंगी। Department Of Food Technology के हेड प्रो. राजेश कुमार एवं विभाग के सभी फैकल्टी मेंम्बर्स ने छात्राओं के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्रा के चयन पर प्रफुल्ल कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी, एकेएस वि.वि. Food Tech ने खुशी व्यक्त की हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Food Technology की होनहार छात्रा रितुजया मिश्रा का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है।बी.टेक.Food Technology की छात्रा का चयन Training के विशेष कार्य के लिए उत्तरप्रदेश की Dairy में किया गया है। यहाॅ पर छात्रा श्याम Dairy Product में प्रशिक्षण प्राप्त करके Milk की Packing और अन्य विषयों का ज्ञान प्राप्त करेंगी। Department Of Food Technology के हेड प्रो. राजेश कुमार एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्राओं के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्रा के चयन पर प्रफुल्ल कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी, एकेएस वि.वि. Food Tech ने खुशी व्यक्त की हैं।