• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_CHINTAM.jpgb2ap3_thumbnail_MAHESH.jpgb2ap3_thumbnail_PALLI.jpgb2ap3_thumbnail_PONNA.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग इंजीनियरिंग संकाय के चार विद्याथ्रियों अकुला प्रसन्ना कुमार, पोंगुला प्रशांत यादव, कुचनपल्ली मुरारी कृष्ण, चिंतमसाॅई सुमन का चयन भारत सरकार की नेवेली लिग्नाइट corporation तमिलनाडु में अप्रेटिंस Traning हेतु चयन किया गया है। सभी विद्यार्थी एकेएस वि.व. सतना में अध्ययनरत हैं और तेलंगाना के मूल निवासी हैं। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी नेे छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वि.वि. परिवार के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स ,Faculty Member और सभी सदस्य ने भी उन्हें शुभकामनाऐं दी हैं। 

Hits: 973
0

b2ap3_thumbnail_akhilesh-3_20210118-085247_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs-banner_20210118-085254_1.jpgb2ap3_thumbnail_harimohan_20210118-085308_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग के द्वारा विभिन्न मोडृयूल पर 21 जनवरी से Intership Training कार्यक्रम का आयोजन नियत किया गया है जिसमें सीसीएनए Networking Concept, आरएचसीएसए, Linux Server And Security, एन्सिबल Automation, डाॅकर,, कंटेनर And कुबरनेटस, एडब्ल्यूएस Cloud Computer ,Python पर Red Hat एकेडमी, रोस्ट्रिस Infotech Limited के साथ 15 दिन और 30 दिन की Training Module के हिसाब से प्रदान की जाएगी, जो विद्यार्थियों के लिए रोजगार के लहजे से काॅफी अहम है। ट्रेनिंग के लिए विद्यार्थी एकेएस वि.वि. के कार्यक्रम के हेड डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ और कोआॅर्डिनेटर इंजी.हरिमोहन मिश्रा से जानकारी लेकर Registration प्राप्त कर सकते हैं। एकेएस वि.वि. सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी. डीन प्रो. जी. के. प्रधान ,डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी. आर. के. श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.निगम, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ ने Intership Training कार्यक्रम के Content की सराहना की है जिससे विद्यार्थी बडे पैमाने पर लाभन्वित होगें। वि.वि. के साथ अन्य विद्यार्थी भी Registration करवा कर लाभन्वित हो सकते हैं।

Hits: 1145
0

b2ap3_thumbnail_cs-2.jpgb2ap3_thumbnail_cs3_20210114-085624_1.jpgb2ap3_thumbnail_cs5.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग के दो छात्रों हर्ष शर्मा और अभिजीत मिश्रा को Red Hat corporation ने प्रशंशा पत्र से सम्मानित किया है दोनो छात्र एकेएस वि.वि. की तरफ से Red Hat Academic के Student Brand Ambassador थे। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ ने दोनो छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वि.वि. परिवार के सभी संकायों के Dean, डायरेक्टर्स ,Faculty मेंम्बर्स और सभी सदस्य ने भी उन्हें शुभकामनाऐं दी हैं।

 

Hits: 990
0

b2ap3_thumbnail_yog-1.jpgb2ap3_thumbnail_yog-5.JPGb2ap3_thumbnail_yog2.JPGb2ap3_thumbnail_yog3.JPGb2ap3_thumbnail_yog4.JPGb2ap3_thumbnail_yog6.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के कलागृह में विवेकानंद जयंजी और युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मृख्य अतिथि के.के.पयासी ने कहा कि योग का जीवन निर्माण में अहम योगदान है मानव मष्तिष्क में दो दशमलव पाॅच प्रतिषत विकास होता है इसे बढाकर सौ फीसदी किया जा सकता है यह योग से ही संभव है। आर..एस.त्रिपाठी रिटायर्ड ज्वाइंट कलेक्टर ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कई अनछुए पहलुओे पर चर्चा की।विशिष्ट अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर राकेश तिवारी ने मानसिक रोगों से लडने में यौगिक क्रिया की सराहना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने युवाओं को संदश देते हुए कहा कि जीनव की परिस्थितियों से सफलता पूर्वक सामना करने क ेलिए मानसिक मजबूती जरुरी है ओर एक मार्गदर्शक हमारे सफर को और आसान कर सकता है। एक आदर्श और मार्गदर्शक जीवन में प्रकाश का संचरण करते हैं। मार्गदर्शक रास्ते के काॅटों को फूलों में बदल देता है। परिवार और समाज हमारे जीवन में अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं ओर हमें लगातार प्रोत्साहित भी करते है। सफलता कदमों को आगे ले जाने से मिलती है।युवा दिवस कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार,पूर्व चेयरमैन,एमपीपीएससी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया मिर्जा समीउल्ला बेग,राजीव बैरागी के साथ  वि.वि. परिवार के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स ,फैकल्टी मेंम्बर्स और सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव बैरागी ने किया। योग विभागाध्यक्ष डाॅ.दिलीप तिवारी ने सामूहिक योग क्रिया संपन्न कराई। स्वागत भाषण डाॅ.हर्षवर्धन ने दिया।सामूहिक योग कार्यक्रम के दौरान योग की विभिन्न विधियाॅ और यौगिक मुद्राऐं कराई गई।विवेका ने दजी के जीवन प्रकाश को युवाओं तक पहुॅचाने का संदेश भी दिया गया। 

 

Hits: 1047
0

b2ap3_thumbnail_abeka-khare_20210112-081616_1.jpgb2ap3_thumbnail_amol_20210112-081617_1.jpgb2ap3_thumbnail_ekta-srivastava_20210112-081618_1.jpgb2ap3_thumbnail_shukla-sir-2_20210112-081619_1.jpgb2ap3_thumbnail_dr-sudha_20210112-081804_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के department Of Mathematics ,National Counsil For Science And Technology Communication, न्यूदिल्ली And म.प्र.Counsil Of Science And Technology के संयुक्त तत्ववाधान में National Mathematics Day-2020 का बृहद स्तर पर आयोजन किया गया। डाॅ.आर.के.तिवारी ,माॅडल Science College ने एक्सपैडिंग Univers इन काॅस्मोलाॅजी पर विधिवत जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ..आदित्य अग्निहोत्री, अल सिद्वीकी स्कूल,यूएई रहे। कार्यक्रम में रामानुजन पर Quiz competition आयोजित हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने खुब बढ-चढकर हिस्सा लिया। क्विज के विजेता शुभी श्रीवास्तव, सेंट माइकल सेके.स्कूल, सिद्वि श्रीवास्तव, सेंट माइकल सेके. स्कूल, विपिन कुमार पटेल, ज.एन. विद्यालय रहिकवारा, मान्सू चैरसिया, राहूल विश्वकर्मा, सुदर लाल चैधरी, गौरव कुमार तिवारी, सुनीता कुशवाहा, अंकित प्रजापति, सभी ,एकेएस वि.वि. सतना रहे। डाॅ.अबेका खरे, असिस्टेंट प्रोफेसर शहीद भगत सिंह गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज, सीहोरा ने आप्टिमाइजेशन-Classic Too Morden Revolution इन Problems And Solution टेक्नीक्स पर Presentation से कई आधारभूत जानकारियों के साथ उनके थ्यारी और प्रैक्अिकल पहलुओं पर चर्चा की। डाॅ.अमोल खांडागाले, असिस्टेंट प्रोफेसर ,Department Of Mathematics, डाॅ.बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाडा यूनिवर्सिटी औरंगाबाद ने हिफलर प्रभाकर फ्रैक्सनल डेरिवेटिव्स एण्ड इटस एप्लीकेश्ज्ञन के विविध पहलुओं पर जानकारी शेयर की। डाॅ.आर.के.आर्या,चीफ साइंटिस्ट, म.प्र.Consil Of Science And Technology,ने कहा कि गणित के बारे में व्याप्त कठिन धारणाओं को सरल करना टीचर्स का कार्य है,गणित को विद्यार्थियों के लिए इजी और इंटरेस्टिंग बनाना चाहिए। डाॅ.एन.के.शिवहरे, सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट, म.प्र.Counsil Of Science And Technology ,विशिष्ट अतिथि ने कहा कि लगातार Workshop ,Confrence और कार्यक्रम होने से Mathematics और सुगम होगी। विकास शेन्डे,म.प्र.Consil Of Science And Technology ,वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव,प्रतिकुलपति एकेएस वि.वि.,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।।कार्यक्रम की आर्गनायजिंग कमेटी में डाॅ.सुधा अग्रवाल ने आभार दिया। ,प्रो.कमलेश चैरे,मेम्बर,यूनिवर्सिटी सेल, म.प्र.Counsil Of Science And Technology, ,coordinator राधाकृष्ण शुक्ला रहे कार्यक्रम में संचालन का जिम्मा डाॅ.एकता श्रीवास्तव ने उठाया सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

Hits: 1071
0