ए. के. एस. विश्वविद्यालय,सतना मे ऊर्जा संरक्षण दिवस आयोजित मुख्य अतिथि पी.के. पात्रा 'ने विद्युत ऊर्जा की बचत पर डाला प्रकाश
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 847
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए. के. एस. विश्वविद्यालय,सतना मे 14/12/2020 को आयोजित, ऊर्जा संरक्षण दिवस के @webinar मे मुख्य अतिथि पी.के. पात्रा थे, जो JSPL के TRB Iron Mines के Vice-president हैं। JSPL ने TRB Mines मे ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण कार्य किया है। हर साल पूरे विश्व में ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को मनाया जाता है, अपने संबोधन मे श्री पी. के. पाटकर ने अपनी खानों में घर के संशोधनों द्वारा विद्युत ऊर्जा की बचत पर प्रकाश डाला। पानी बचाने और सोलर सिस्टम लगाने के भी प्रयास पर चर्चा हुई इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ संकाय सदस्य, ने सभा को संबोधित किया। खनन इंजीनियरिंग के प्रोफेसर एस. जयन्थु ने उद्योगों में ऊर्जा बचत के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा किया और कहा कि इस क्षेत्र में CSIR प्रयोगशालाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। ए. के. एस. विश्वविद्यालय के इंजी. अनंत कुमार सोनी, प्रो. चांसलर, ने मेहमानों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय में ऊर्जा ऑडिट और ऊर्जा अध्ययन करने के लिए बनाई गई सुविधाओं को साझा किया, पिछले साल Energy odit टीम ने तालचेर की भुवनेश्वरी कोल माइंस और सुकिंडा की क्रोमाइट Mines के लिए Odit किया था। इंजी. दिवाकर दुबे ने Energy odit के बारे मे बात की। डॉ.जी.के. प्रधान, डीन, Faculty of Engineering And Technology ने खानों में विभिन्न परामर्श कार्यों के लिए इंजीनियरिंग विभागों और खनन विभाग के द्वारा लिए गए विभिन्न initiatives की विस्तृत जानकारी दी।