एकेएस वि.वि.के Department of Mathematics में National Mathematics Day-2020 पर कार्यक्रम भारतवर्ष की सांस्कृतिक,नैतिक और ज्ञान आधारित प्रणाली अति उत्तम-डाॅ..आदित्य अग्निहोत्री,
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 854
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mathematics ,National council For Science And Technology Communication, न्यूदिल्ली एण्ड म.प्र.council Of Science And Technology के संयुक्त तत्ववाधान में National Mathematics Day-2020 का बृहद स्तर पर आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ..आदित्य अग्निहोत्री, मिनिस्ट्री Ministry Of Education, यूएई ने Expert Talk में विरल तथ्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से Magic Number पर जानकारी प्रदान की। documentary Movie On Indian Mathematics प्रस्तुत की गई।उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की सांस्कृतिक,नैतिक और ज्ञान आधारित प्रणाली अति उत्तम रही है चाहे हम Technology और आर्थिक रुप से थेाडा कम रहे हों पर प्रचुर ज्ञान के मामले में भारत ने हमेशा सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन किया है चाहे वह शून्य की खोज हो, इन्फिनिटी, रामानुजन संख्याऐं और प्रसिद्व गणितज्ञ मि.हार्डी और रामानुजम के कई प्रसंगों को उन्होंने उद्यृत किया और रामानुजन के गणित के क्षेत्र में किए गए महान कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि ग्लोरियश इंडिया की समृद्व विरासत में कई मणियाॅ शामिल हैं जिसमें गणित के क्षेत्र में रामानुजन का योगदान अविस्मरणीय है। कार्यक्रम में रामानुजन पर क्विज काॅम्पीटिशन आयोजित हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने खुब बढ-चढकर हिस्सा लिया। National Mathematics Day-2020 कार्यक्रम के चेयरमैन वि.वि. के ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, coordinator डाॅ.सुधा अग्रवाल, coordinator राधाकृष्ण शुक्ला रहे कार्यक्रम में संचालन का जिम्मा डाॅ.एकता श्रीवास्तव ने उठाया जबकि कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रो. सुधा अग्रवाल ने सभी जनों से शेयर की। कार्यक्रम में डाॅ.नीलेश राॅय और डाॅ.कमलेश चैरे ने अपनी राय भी रखी कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डाॅ.हर्षवर्धन प्रतिकुलपति एकेएस वि.वि. ने दिया उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया और इस तरह के और आयोजनों पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि यह सराहनीय प्रयास रहा।