• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_DSC_3316_20210212-065756_1.jpg

एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अजय सोनी ने कहा कि टीम समुराई ने यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एक कराते खिलाडी होने के नाते उन्हे उन सब पर फक्र है इस टीम ने 300 खिलाडियों से प्रतिस्पर्धा करते हुए 21000 हजार रुपये नकद और चमचमाती ट्राफी अपने कब्जे में कर ली और वि.वि. तथा अपने परिजनों का नाम रोशन किया।उल्लेखनीय है कि एकेएस वि. वि. सतना की टीम सामुराई of ठाकुर रणमत सिंह ने विन्ध्य कराते प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम दर्ज करने में सफलता पाई है। कार्यक्रम जिला कराते Association , आरपीएस मार्शल Arts And Fitness Academicके द्वारा आयोजित किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में Team सामुराई Of रणमत सिंह ने अपना परचम फहराते हुए विजय बुलंद की। टीम सामुराई Of ठाकुर रणमत सिंह के Owner एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी हैं। वि.वि. के डायरेक्टर अजय सोनी ने टीम के बेहद उम्दा प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। टीम में शामिल सदस्यों में टीम कोच रितुपर्णा सिंह, टीम कप्तान यश गुप्ता,उप कप्तान हर्षिता कुशवाहा तथा टीम सदस्य ऋषिकेश सिंह, कान्हा देव सिंह, मधु सोनी, अश्तिका उर्मलिया, अमित सिंह शामिल रहे। वि.वि. परिवार ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं।

 

 

Hits: 1005
0

b2ap3_thumbnail_anant-sir2.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के प्रबंधन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रथम वर्ष के समस्त संकायों एवं विषयों की कक्षाऐं Offline  Mode में दिनांक 8 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। प्रबंधन ने अवगत कराया है कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कक्षाऐं चलेंगी। समस्त Faculty Member और विद्यार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा । समस्त विद्यार्थियों को अपनी लिखित स्वीकृति स्वयं की एवं अपने अभिभावकों की वि.वि. लाना अनिवार्य है। इस संबंध में शासन द्वारा निर्धारित स्वीकृति पत्र Online  भेजा भी जा चुका है जिसे अपने साथ वि.वि. में लाना अनिवार्य है। वि.वि. में कोरोना कोविड-19 को देखते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाऐं कर ली गई हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ प्राध्यापकों का एक दल भी गठित किया गया है। जिसको वि.वि. परिसर में पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को समस्त जरुरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। 

Hits: 1038
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210128-WA0010.jpg

सतना के Department Of Computer Science And Engineering  विभाग 2019 Passout Batch की छात्रा वंदना पाण्डेय ने ATMECS Technology Private Limited, बेंगलूरु में चयन पर सफलता पाई है।उनका Selection बेंगलूरु मे बतौर जावा Developer, Software Engineer के रुप में किया गया है।छात्रा का Package 3 लाख पच्चीस हजार है। वंदना बी. टेक. सीएसई की छात्रा हैं। छात्रा के Multinational company में चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजी. डीन प्रो. जी. के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ के साथ समस्त वि.वि. परिवार ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की हैं। छात्रा ने अपने चयन का आभार वि.वि. के समस्तजनों के साथ अपने माॅ-पिता के आशीर्वचनों को दिया है। 

Hits: 1062
0

b2ap3_thumbnail_IND-7.JPGb2ap3_thumbnail_IND-6.JPGb2ap3_thumbnail_IND4.JPGb2ap3_thumbnail_IND3.JPGb2ap3_thumbnail_IND2.JPGb2ap3_thumbnail_IND-1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना की प्राचीर से भारतवर्ष गणतंत्र दिवस सम्मान,गरिमा और गर्व के साथ मनाया गया। वि.वि. की प्राचीर से वि.वि. के कुलाधिपति माननीय श्री वी.पी.सोनी जी ने राष्ट्र की आन,बान ओर शान का प्रतीक तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान का सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रमों की कडी में वि.वि. के वरिष्ठजनों ने गणतंत्र दिवस की प्रासंगिकता और अधिकारों और कर्तव्यबोध के साथ संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।इसके निर्माताओं के प्रयासों का उद्यृत किया गया। कल्चरल देशभक्ति कार्यक्रमों में संस्कृति सोनी ने मधुरतम पंजाबी पैट्रियोटिक गीत प्रस्तुत किया प्रियंशी ने ऐ मेरे वतन के लोगों गाकर  भारतवर्ष की स्वतंत्रता संग्राम के लिए किए गए प्रयासों के साथ यादों को जीवन्त किया, लता मंगेशकर के गाए इस गीत के साथ जुडे अनेक किस्से हम बचपन से सुनते आए हैं तुलसी ने कर चले हम फिदा जाने तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के साथ शानदार प्रस्तुतिकरण किया। इसी के साथ अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुए जिन्हें सराहा गया। भारत माता की जय के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। वि.वि. परिवार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया।

Hits: 996
0

b2ap3_thumbnail_c2_20210125-085629_1.JPGb2ap3_thumbnail_c5_20210125-085630_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science में गौरव सोनी, Technical Head,बाॅस्क बेंगलूरु ने Aerospace Industry पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि Aerospace विज्ञान में एक मानवीय प्रयास है जिसमें Aeronautics, Aeronautics, Aerospace इंजीनियरिंग  में रिसर्च, डिजायन, मैन्युफैक्चरिंग और Maintaing Sapce craft शामिल हैं उन्होंने ओव्हरव्यू, इतिहास और Aerospace Technical पर भी विस्तार से चर्चा की। इसके साथ उन्होंने एम्बेडेड Software, Application Of C And C++ इन Aerospace, Auto care And Health Care Industry पर तकनीकी और जरुरी जानकारियाॅ उपस्थित जनों से शेयर कीं। Relevance Of C And C ++  पर जानकारी प्रदान की गई। Expert गेस्ट मि. चंद्रशेखर शुक्ला सीईओ आफ रोस्ट्रिस Infotech ने Linux डेव्हप्स और Assemble पर चर्चा करते हुए इनके आधारभूत कार्यो पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.सी.मिश्रा, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ और सभी Faculty Member कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की coordinator डाॅ.सुभद्रा शॅा और शिवानी पटनहा रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव और अंकिता शर्मा ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ वीणपाणि की मूर्ति के समक्ष दीपों की लौ प्रज्वलित करके आराधना की गई। पुप्पों का हार माॅ के चरणों में प्रदान करके शीष नवाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम केा आगे बझाया गया।कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। 

Hits: 1062
0