एकेएस वि.वि.के इलेक्ट्रिकल इंजी. के छात्र अब्दूल बने Project Engineering Tech महिन्द्रा में हुआ चयन-सफलता पर गदगद हैं परिजन तीन लाख साठ हजार के Package पर देंगें अपनी सेवाऐं Electrical विभागाध्यक्ष के सतत मार्गदर्शन में मिली छात्र को मंजिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 775
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजी संकाय के विद्यार्थी अब्दुल मनन खान का चयन बतौर Project Engineering बडे पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्र अब्दुल काफी मेहनती और होनहार छात्र है और Faculty के सतत मार्गदर्शन के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहकर कार्य करते हैं इसी कडी में उन्हे टेक महिन्द्रा कंपनी मे टीम के साथ विभिन्न Project में कार्य करना होगा। भारतीय Multinational company Tech महिन्द्रा द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अब्दुल ने इंटरव्यू पैनल को भी प्रभावित किया। इनका सैलरी पैकेज तीन लाख साठ हजार के करीब होगा टेक महिन्द्रा में चयन होने पर उन्होंने वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार भविष्य में अपार अवसर भी मिलेंगें। भारत की प्रतिष्ठित कंपनी टेक महिन्द्रा का IT Industry और Technology में बडा नाम है। अब्दुल के टेक महिन्द्रा में चयन पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला के साथ इलेक्ट्रिकल इंजी. के सभी Faculty Member ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. में Industry oriented training के भरपूर अवसर दिए जाने को दिया है जो वि.वि. में छात्रों के हितार्थ लगातार होती है।