डॉ.धीरेन्द्र ओझा का research paper inspire group off janrals के International janral off Advance research in commerce and Management के valume 4 No. 2 ( I) अप्रैल-जून,2021 में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 737
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में पदस्थ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.धीरेन्द्र ओझा का research paper inspire group off Janrals के international janral off advance research इन commerce and management के valume 4 No. 2 ( I) अप्रैल-जून,2021 में Impact off Frode on Indian banking sector विषय पर प्रकाशित हुआ जिसमे उनके साथ सह लेखक के रूप में प्रिया जैन रिसर्च स्कॉलर AKS विश्वविद्यालय थीँ /यह देखा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निजी क्षेत्र के बैंकों की तुलना में अधिक मामले थे और साथ ही पीएसबी में शामिल कुल राशि पीवीबी की तुलना में बहुत अधिक है। स्थानीय क्षेत्र के बैंकों से धोखाधड़ी के कम से कम मामले आए। रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले वर्ष की तुलना में धोखाधड़ी के मामलों में मात्रा के हिसाब से 28 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 159 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उच्च मूल्य शामिल होने के कारण भारत में सभी बैंकिंग धोखाधड़ी में अग्रिम संबंधित धोखाधड़ी का अधिकतम प्रभाव पड़ता है।