एकेएस वि.वि. के बी.टेक सीमेन्ट के विद्यार्थी का वंडर सीमेंन्ट लिमिटेड में चयन चार लाख बीस हजार पर एनम के पैकेज पर सेलेक्सन से छात्र और परिजन खुश विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को दिया चयन का श्रेय चित्तौरगढ, वंडर सीमेंन्ट प्लांट के लिए हुआ है सेलेक्शन. एक परफेक्ट शुरुआत वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर ने किया हमेशा प्रेरित 2020-21 बैच के पासआउट विद्यार्थी हैं प्रान्सू गुप्ता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 766
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के 2020.21 के काबिल छात्र ने वंडर सीमेन्ट लिमिटेड,चित्तौरगढ राजस्थान में चयन की सफलता पाई है। वि.वि. में लाॅकडाडन के दौरान भी निरंतर हो रहे प्लेसमेंट की कडी में प्रान्सू गुप्ता को वंडर सीमेन्ट लिमिटेड कंपनी, जिसकी टैगलाइन है जब भी आए भला कर जाए ने चयनित किया है इनका चयन बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजीनियर हुआ है। चयनित छात्र प्रान्सू गुप्ता ने बताया कि उनका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद हुआ है। इनकी योग्यता और कार्यक्षमता को देखते हुए वंडर सीमेन्ट ने उन्हें चार लाख बीस हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि सीमेन्ट प्रोडक्सन और टेक्नाॅलाॅजी के क्षेत्र में चित्तौरगढ, राजस्थान उच्चतम स्तर की कार्यक्षमता का प्लांट है। अभी भविष्य में प्रान्सू को उनकी काबिलियत को तरासने के मौके के साथ प्रमोशन के बडे अवसर सीमेन्ट क्षेत्र में उपलब्ध होंगें। उनका कार्य इंन्स्ट्रूमेटेशन और केमिकल विभाग में तय हुआ है। उन्हें अपने अंडर में कार्य कर रहे टेक्नीशियन और आपरेटर्स को सुपरवाइज करने के साथ ही अपने अधिकारियों को कार्य की प्रगति से अवगत कराना होगा। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, ट्रेनिग एण्ड प्लेसमेंट से बालेद्र विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष डाॅ. एस. के. झा ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र का कहना है कि उन्हें अपने पिता गोविंद प्रसाद गुप्ता का आशीर्वचन मिला, इसी के साथ विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन ने मेरा मार्ग प्रशस्त किया।