• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_1111_20211013-065226_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में नोडल Central For Virtual Lab के लिए आयोजित बृहद कार्यक्रम के दौरान IIT दिल्ली से मि. प्रतीक शर्मा और मि. शिवम् सुन्दरम IIT Virtual Lab Expert दिल्ली उपस्थित रहे और उन्होने IIT Virtual Lab के समस्त व्यावहारिक पहलुओं और उपयोगों पर रोचक और तथ्यपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि National Misssion Of Education through Information Communication And Technology पर National Education Policy के तहत बदलाव भी किए जाऐंगें और भारतवर्ष की सभी भाषाओं मे Virtual Lab को उपलब्ध कराया जाएगा। Remote Access To Labs in various discipline of Science And Engineering पर व्याख्यान के दौरान प्रजेंटेशन एक्सपर्टस ने विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्रैक्टिकल नाॅलेज के लिए IIT के लैब्स पूरी तरह से नाॅन पेएबल है Expression of interest पर चर्चा करते हुए अखिलेश ए. वाऊ ने बताया कि कि IIT दिल्ली और एकेएस वि.वि..के बीच वर्चुअल लैब के लिए हुए करार से इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, केमिकल साइंसेस, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, फिजिकल साइंसेस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लैब के कार्यो में बड़ा बदलाव परिलक्षित होगा। नोडल संटर एनाउंसमेंट के बाद आयोजित फैकल्टी डेव्हलपमेंट प्रोग्राम में इंजीनियरिंग, बायोटेक्नालाॅजी, बेसिक साइंस और अन्य संकाय के फैकल्टीज ने सहभागगिता दर्ज कराई। एकेएस विश्वविद्यालय की तरफ से अखिलेश ए. वाऊ,Department of computer Science And Engineering, नोडल कोआर्डिनेटर रहे। वि.वि. के प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों के साथ उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए Practically knowledge पर चर्चा की। प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने Hands on tranining पर जोर दिया। डीन प्रो. जी. के. प्रधान ने एकेएस वि.वि. की विशिष्टता पर चर्चा करते हुए एकेएस वि.वि. को म.प्र. का सीएस और आईटी के फील्ड में अग्रणी वि.वि. निरुपित किया। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी डाॅ.सुभद्रा शाॅ ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को मोंमेंन्टों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अक्षत के चावल और पूजा के फूलों के साथ या कुंदेन्दु तुषार हार धवला की अप्रतिम धुन के साथ हुआ और नृत्य आयो रे शुभ दिन आयों पर छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुित से मन मोहा। इस मौके पर वि.वि. के प्रासार में सभी संकायों के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Hits: 777
0

b2ap3_thumbnail_man3.png

एकेएस वि.वि. सतना की Department of Management की छात्रा वैष्णवी शर्मा का चयन ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट बतौर वरिष्ठ कार्यकारी संचालन के पद पर हुआ है। ज्ञातव्य है कि कंपनी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, गिफ्ट वाउचर के साथ नेट बैंकिंग और Cash on delivery पर सामानों की बिक्री का कार्य करती है। ई-कामर्स के क्षेत्र में Flipkart भारतवर्ष में अग्रणी नाम है। वैष्णवी का चयन बतौर कार्यकारी संचालन होने से उन्हें वरिष्ठता का क्रम मिला है। तीन लाख पच्चीस हजार पर एनम के पैकेज पर होने के साथ ही चयनित छात्रा को कंपनी की तरफ से प्रमोशन के अनेक अवसरों के साथ अनुभव के आधार पर अन्य अट्रेक्टिव भत्ते भी प्रदान किए जाऐंगें। छात्रा के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी और समस्त Faculty Member ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। वैष्णवी ने अपने चयन का श्रेय Management Faculty के सतत मार्गदर्शन और अपने पिता वरिष्ठ पत्रकार बबला शर्मा के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 823
0

b2ap3_thumbnail_m1.png

एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ मैनेजमेंट के छात्र अविनाश मिश्रा वर्चुअल कैम्पस में चयनित छात्र हैं इनका चयन भारतवर्ष के निजी क्षेत्र के सबसे बडे बैंक आईसीआईसीआई बैंक में हुआ है यह भारतवर्ष का प्रमुख वित्तीय और बैंकिंग सेवा प्रदाता बैंक है। इसके पूरे भारतवर्ष में 2883 शाखाऐं और 10021 एटीएम उपलब्ध है। ज्ञातव्य है कि आईसीआईसीआइ्र बैंक भारत के बैंको में तीसरा बडा बैंक है। अविनाश का चयन बतौर ...हुआ है। तीन लाख पच्चीस हजार पर एनम के पैकेज पर चयन होने के साथ ही चयनित छात्र को कंपनी के अन्य अट्रेक्टिव भत्ते भी प्रदान किए जाऐंगें।। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी और समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। अविनाश ने अपने चयन का श्रेय मैनेजमेंट फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और माता पिता के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 777
0

b2ap3_thumbnail_atul-gupta.png

एकेएस वि.वि. सतना के Department of  Management के छात्र अतुल गुप्ता वह सौभाग्यशाली छात्र हैं जिनका चयन दिल्ली बेस्ड कंपनी Blackrock Private Limited में बतौर बिजनेस एनालिस्ट हुआ है। ज्ञातव्य है कि कंपनी लीगल एकाउंटिंग, बुक कीपिंग, आडिट एक्टिविटीज, टैक्स कंसल्टिंग, मार्केट रिसर्च,पब्लिक ओपिनियन पोलिंग,बिजनेस एण्ड मैनेजमेंट कंसल्टिंग के क्षेत्र में अग्रणी नाम है। अतुल का चयन बतौर बिजनेस एनालिस्ट हुआ है। छः लाख बयालीस हजार पर एनम के पैकेज पर होने के साथ ही चयनित छात्र को कंपनी की अन्य अट्रेक्टिव भत्ते भी प्रदान किए जाऐंगें।। छात्र के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी और समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। अतुल ने अपने चयन का श्रेय मैनेजमेंट फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और माता पिता के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 801
0

b2ap3_thumbnail_saroj.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of Electrical Engineering की छात्रा सरोज लोधी का चयन हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी में हुआ है। कंपनी फूड, बीवरेज, क्लीनिंग एजेंट और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट में प्राइम नाम है। कस्टमर गुड्स के क्षेत्र में प्रभावी कंपनी में सरोज का चयन बतौर ग्रेजुएट एपे्रन्टिस टेªनी हुआ है।ग्यारह माह के बाद उन्हें बतौर क्वालिटी इंजीनियर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। वर्चुअल कैम्पस में बहुत ही शानदार और अच्छे परफार्मेस के बाद सरोज का चयन तय हुआ है। विभागाध्यक्ष इलेक्टिकल एकेएस वि.वि. ने जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्टिकल संकाय में अब तक हुए कैम्पस प्लेसमेंट में कई छात्र-छात्राओं ने अपना सेलेक्शन अच्छी कंपनियों में प्राप्त किया है छात्रा इलक्टिकल फैकल्टी में अध्ययनरत रही कठिन मेहनत और अपने मजबूत इरादों के दम पर उसने हिन्दुस्तान यूनीलीवर में चयन का अवसर प्राप्त किया। कंपनी ने गूगल मीट पर इंटरव्यू लिया इनका चयन अच्छे पैकेज पर होने के साथ ही छात्रा को अन्य अट्रेक्टिव फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएॅगी। छात्रा के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी,इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के साथ समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। बिटिया दिवस पर मिली सफलता से परिजन भी खुशी से गदगद हैं।

 

Hits: 803
0