• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_fab-fab_20211108-084318_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Fashion Designing  विभाग द्वारा दो दिवसीय दीपावली Exhibition  का वि.वि. प्रांगण में आयोजन दो दिनों तक आकर्षण का खास केन्द्र बना रहा। विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में Hand made  Article और material जिसमें दीपावली के लिए पूजा की थाली, दीपक, वैक्स कैण्डल्स, कुशंस जो विद्यार्थियों ने स्वयं निर्मित कीं और Exhibition  लगाया सभी को काफी प्रशंसा मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य और फाइंडिग्स बतातें हुए विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव ने हर्ष के साथ बताया कि विश्वविद्यालय के fashion Designing, Product Designing और Graphics Designing के विद्यार्थियों ने हैण्डमेड थिंग्स, कला के विविध प्रारूपों में निर्मित चीजों में इनोवेशन, उनकी Handling,Maketing,ब्रांडिंग और packeging की जानकारी भी कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त की। faculty Members में आकांक्षा धनवानी, रेखा सिंह, और रेनू शुक्ला ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सतत योगदान दिया। कार्यक्रम 29 और 30 अक्टूबर यानी दो दिवसीय रहा। Exhibition  का समापन 30 अक्टूबर को किया गया। वि.वि. के Faculty और सैकडों विद्यार्थियों के साथ तकरीबन एक हजार लोगेां ने यहाॅ विजिट की खरीददारी की और विद्यार्थियों के प्रयासो का खूब सराहा। विभाग प्रमुख ने बताया कि ऐसे ही एक्जीबिशन भविष्य में शहर के विभिन्न हिस्सों में भी त्योहारों के अनुकूल लगाए जाऐगें जो विद्यार्थियों को सीखने के अवसर प्रदान करेगें।

 

 

Hits: 778
0

b2ap3_thumbnail_mining-final_20211108-080213_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान की अगुवाई में "Department of Mining Engineering" और Mining Engineers Association of India जबलपुर चैप्टर के द्वारा National Mining Day 1 नवंबर को परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.नेनीवाल,रिजलन Controller of mines, "indian bureau of mines",जबलपुर रहे उन्होंने इस बात की सराहना की कि एकेएस वि.वि. में Mining Education के लिए Experience के साथ Young Faculty का समन्वय है जो Btech. Mining, Diploma mining, Diploma mining And severing के छात्रों को शिक्षित कर रहे हैं जिसका फायदा Students को मिलता है। श्री एस.के.जैन चीफ सीनियर मैनेजर,एनएमडीसी पन्ना,Mining Project ने कहा कि भविष्य में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों की Mining Visit, Training और Open Cost की नई तकनीक को जानने में हम सदैव सहयोग करेगें। कार्यक्रम में स्वागत करते हुए ए.के.मित्तल ने एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग के माइनिंग शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्वताओं को रंेखांकित करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में वि. वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रिज्म सीमेंन्ट, JP Cement, Satna cement, ACC Cement और एनएमडीसी पन्ना के कई गणमान्य अतिथि और कई संस्थान शामिल हुए नेशनल माइनिंग डे कार्यक्रम में वि.वि. के माइनिंग संकाय केे सीनयर और जूनियर विद्यार्थी शामिल हुए और जानकारी हासिल की कार्यक्रम के दौरान क्विज पोस्टर प्रजेन्टेशन और माॅडल की प्रस्तुति की गई जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता Students अतिथियों के हाथों सम्मानित हुए।

 

Hits: 741
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20211029-WA0049.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के fashion Design विभाग द्वारा दो दिवसीय दीपावली Exhibition का वि.वि. प्रांगण में आयोजन खास आकर्षण का केन्द्र रहा। विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हैण्डमेड आर्टिकल्स और मटेरियल्स जिसमें दीपावली के लिए दीपक, फैन्सी ड्रेसेस, वैक्स कैण्डल्स इत्यादि को काफी प्रशंशा मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य निरूपित करते हुए विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के fashion Design, Product Design और Graphic design के विद्यार्थियों ने हैण्डमेड थिंग्स, कला के विविध प्रारूपों में निर्मित चीजें, उनकी हैण्डलिंग और पैकेजिंग की जानकारी भी कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त की। Faculty members में आकांक्षा धनवानी, रेखा सिंह, चुमन यादव और रेनू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम 29 और 30 अक्टूबर यानी दो दिवसीय है। Exhibition का समापन 30 अक्टूबर को किया जएगा। इसमें वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. अनिल मित्तल के साथ वि.वि. के Faculty और सैकडों विद्यार्थियों ने देखा और खरीददारी भी की।

 

Hits: 708
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20211026-WA0017.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने अवगत कराया कि विगत दिनों उन्होंने बारुद की ब्लास्टिंग के बिना पथ्थर तोडने का सफल प्रयोग किया है। उनका कहना है कि इस क्रेकिंग chemical से blasting के दौरान होने वाले Vibration, flying Stone और बेहद तेज आवाज से अब निजात मिलेगी। प्रो.प्रधान ने बताया कि सतना और उसके आसपास cement हब और इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह से काफी मात्रा में बारुद का प्रयोग पथ्थरों को तेाडने में किया जाता है। बारुद के भंडारण, खरीद और ट्रान्सपोर्ट में काफी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन भी सुनिश्चित किया जाता है जिससे अब निजात मिलेगी। उन्होंने इस क्रेकिंग पाउडर का उपयोग करके कई गिट्टी खदानों को लाभान्वित किया है। इस रासायनिक पाउडर को पानी में मिला कर बत्तीस एमएम के छिद्र में जैक हैमर ड्रिल के माध्यम से डाला जाता है उसके रिएक्सन के कुछ घंटों में पथ्थर दो हिस्सों में अलग हो जाता है ओर टुकडे भी हो जाते हैं जो इस पाउडर की मात्रा पर निर्भर करता है। यह प्रयोग पिछले कई दिनों से एकेएस वि.वि के छात्र वि.वि. के लैब्स और खदानों में प्रो.प्रधान क मार्गदर्शन में कर रहे थे। जिसका बेहद सफल प्रयोग अभी हाल ही में किया गया है। प्रो.प्रधान की उपलब्धि पर वि.वि. परिवार ने उन्हें अन्य लाकहितकारी कार्य करने क लिए शुभकामनाऐं प्रदान की हैं।

Hits: 824
0

b2ap3_thumbnail_WhatsApp-Image-2021-10-07-at-3.02.46-PM.jpgb2ap3_thumbnail_WhatsApp-Image-2021-10-07-at-3.02.47-PM.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक Electrical engineering विभाग के दो छात्रों की कॅरियर शुरुआत सांघी Cement limited से हुई है। सांघी सीमेंट,गुजरात पोर्टलैण्ड पोजलाना और आर्डिनरी पोर्टलैण्ड निर्माण के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम है। वि.वि. के दोनो चयनित छात्रों धनराज कुमार सेन और प्रशान्त शर्मा ने सेलेक्सन प्रक्रिया मे हिस्सा लिया और संघी cement की टीम में जगह बनाई है सांघी cement limited गुजरात काॅम्पीटीटिव, क्वालिटी और ट्रस्ट का बडा नाम है यहाॅ रिटेन टेस्ट और वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान छात्रों ने एचआर मैनेजर को अपने अपनी मेघा से प्रभावित किया। विद्यार्थियों के चयन पर सांघी सीमेन्ट गुजरात ने उन्हे दो लाख चालीस हजार पर एनम का पैकेज आफर किया है। उनके कार्यो के व्योरे को देखें तो उन्हें अपनी एक वर्ष की कार्यअवधि में promotion periods में कार्य करना होगा। एक वर्ष पूर्ण करने के कंपनी उन्हें बेहतर सैलरी पर कार्य करने का अवसर प्रदान करेगी। अभी एसाइन्ड प्रोजेक्ट्स में चयनित छात्रों को वर्क प्रोफाइल पर सजेशन देने के साथ फाइंडिग्स पर भी कार्य करना होगा। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान ,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, एडमिनिस्ट्रेटर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,बालेन्द्र विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है। दोनों चयनित छात्रों को उनके चयन के लिए समूचे वि.वि. परिवार ने शुभकामनाऐं दीं है।

Hits: 780
0