• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_BHOOPENDRA-1.jpgb2ap3_thumbnail_WhatsApp-Image-2021-10-26-at-1.58.34-PM.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Management विभाग के MBA 2021 बैच के छात्र हैदर अली मंसूरी का चयन Bangalore Location के लिए बतौर आपरेशन Executive अच्छे पैकेज पर हुआ है जबकि बी.टेक. फूड टेक के छात्र भूपेन्द्र कुमार कुशवाहा का चयन Quality Executive नोयडा क्षेत्र के लिए हुआ है।उन्हे सेलरी के साथ अच्छे इनसेन्टिव्स भ्ज्ञी प्रदान किए जाऐंगेें साथ ही प्रमोशन के नित-नूतन अवसर उपलब्ध रहेंगें। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट डाॅ.कौशिक मुखर्जी, विभागाध्यक्ष फूड इंजी.राजेश शुक्ला, Training And Placement आफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है। वि.वि. के दोनो चयनित छात्रों को उनके चयन के लिए समूचे वि.वि. परिवार ने भी शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 793
0

b2ap3_thumbnail_prateek-nigam.jpg

दिनांक 19 अक्टूबर 2021 से लेकर दिनांक 23 अक्टूबर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव ;भारतीय वैज्ञानिकों का योगदान महाकौशल विज्ञान परिषद एमध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपालएरानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर एवं विज्ञान प्रसार नई दिल्ली के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे देश के 28 राज्यों के विश्वविद्यालयों से हजारों छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।इस भव्य समारोह में सांस्कृतिक निदेशालयए ए के एस विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतीक निगम ने भाषण प्रतियोगिता में विषय ष्आहार का औषधीय स्वरूप ष् में अपना व्यक्तित्व भावपूर्णात्मक ढंग से रखकर पूरे देश में तृतीय स्थान प्राप्त किया । छात्र प्रतीक निगम ने इस प्रतियोगिता में डॉण् दीपक मिश्रा सहायक निदेशक सांस्कृतिक के मार्गदर्शन में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़े विज्ञान के संघठन विज्ञान भारती की प्रांतीय इकाई के रूप में महाकौशल विज्ञान परिषद 2006 से कार्यरत है ।कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक माननीय श्री ओमप्रकाश सकलेचा ; विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री द्ध एवं डॉक्टर मोहन यादव ; उच्च शिक्षा मंत्रीद्ध मध्य प्रदेश शासन रहे ।
इस कार्यशाला का उद्देश्य विज्ञान का प्रचार प्रसार एवं भारत में वैज्ञानिकों के गौरवशाली इतिहास को जगाना है ।प्रतीक निगम की इस सफलता लिए प्रो जी सी मिश्रा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉण् दीपक मिश्रा सहायक निदेशक सांस्कृतिक एवं डॉण् अखिलेश वाऊ विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विभाग ने बधाई प्रेसित की है।
प्रतीक की सफलता पर इनके पिता श्री बृजेन्द्र कुमार निगम माता श्रीमती कुसुम निगम एवं समस्त विश्व विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Hits: 870
0

b2ap3_thumbnail_DSC_2723.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने अवगत कराया कि विगत दिनों उन्होने महानदी Coalfields Limited ओडीसा में राष्ट्रीय कार्यशाला में हिस्सा लिया । यहाॅ पर उन्होने कोल इंडिया की सबसिडियरी नेशनल कोलफील्डस लिमिटेड के आयोजन की गरिमा बढाई। उन्होने एक पेपर प्रजेन्ट किया और की नोट स्पीकर रहते हुए "Department of mining" का जिक्र किया और कहा कि 2013 से एकेएस वि.वि. लगातार देश की Mining कंपनियों में Training कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें एनएमडीसी, उत्कल एल्यूमिना, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज,जेएसडब्ल्यू कर्नाटका प्रमुख हैं जिनमें ट्रेनिंग के पर्याप्त नतीजे मिल रहे है। एकेएस वि.वि. के 10 Faculty Members लगातार जरुरी विषयों पर सारगर्भित और सूक्ष्म जानकारियाॅ प्रतिभागियों से साझा कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि 2012 से एकेएस वि.वि. ने एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी पूल, लेबोरेटरी और अन्य सुविधाऐ विकसित की हैं जिससे कई उद्योग एवं कंपनियाॅ भी लाभन्वित हो रही है और अपने संस्थानों में ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करवा रही हैं जिसके शानदार परिणाम भी उन्हें मिल रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर श्री पी.के.सिन्हा सीएमडी,सिंगरौली और अन्य डायरेक्टर्स भी उपस्थित रहे।

Hits: 808
0

b2ap3_thumbnail_eng4.JPGb2ap3_thumbnail_eng1.JPGb2ap3_thumbnail_eng3.JPGb2ap3_thumbnail_eng2_20211026-063753_1.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में विश्वविद्यालय के Faculty of engineering .And Technology के बीटेक और डिप्लोमा के सभी संकायों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजन में Civil, Electrical ,Mechanical, Mining, Computer, Cement tech विभाग के नवप्रवेशी छात्र-छात्राऐं उत्साह से शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष सम्माननीय अतिथियों द्वारा दीपक की लौ प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई अक्षत के चावल के साथ स्प्रिच्युलिज्म की लौ के बीच मंच से एंकर ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में आए अतिथियों और नवागत प्रथम वर्ष के स्टूडेन्टस के परिजनों का भी स्वागत किया। Faculty of engineering .And Technology के सभी आए नवप्रवेशी विद्यार्थियों को काक चेष्ठा, बकुल ध्यानम, स्वान निद्रा और अल्प भोजी रहकर अध्ययन करने और अध्यापकों के साथ निंरंतर संपर्क रखने व विषय की गहराई से जानकारी प्राप्त करने की सलाह के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करने की सलाह के साथ शुभकामनाएं दीं गईं। मंच पर आए सभी वरिष्ठजनों का परंपरानुसार सम्मान पुष्प देकर किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को एकेएस विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्येश्यों से लेकर अब तक के एकेडमिक एक्सीलेस के सफर का विस्तृत व्योरा देते हुए वि.वि के एकेडमिक उच्चतम आयामों, आईआईटी और आईआईएम के शिक्षकों के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन के साथ अतिथि व्याख्यान, सेमिनार्स व वेबिनाॅर्स के बारे में बताते हुए इण्डस्ट्री ओरिएंटेड रेगुलरली अपडेटेड सिलेबस, इंजीनियरिंग की Faculty, एक्जाम में समय पर परीक्षा, समय पर परिणाम, चांसलर स्कॅलरशिल, एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य मिलने वाली स्काॅलरशिप के साथ विश्व के विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से एकेएस वि.वि. के टाई-अप्स और Students Achievement से परिचित कराया गया। Training एवं Placement के द्वारा दिए जाने वाले रोजगार के बारे में भी परिचित कराया गया। नवप्रवेशी विद्यार्थियों को कहाॅ से क्या सुविधा मिलेगी जैसे Students I card, Lib Card, Bus सुविधा, किस ब्लाॅक में कक्षायें लगेंगी और फैकल्टीज से परिचय इत्यादि भी ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान कराया गया इसके अतिरिक्त स्प्रिच्युअल स्टडीज में एक धार्मिक ग्रंथ का अध्ययन,उनकी कक्षाओं और लायब्रेरी की जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर Faculty of engineering .And Technology के सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे से परिचय भी प्राप्त किया और कक्षाओं में दो वर्ष बाद आने की खुशी भी जाहिर की। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम में आए Students के परिजनों का स्वागत करते हुए Students को कई ज्ञानवर्धक बातें बताई,प्रति कुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी ने ओरिएन्टेशन को जीवन का अहम पडाव बताया और इसे नीव कहा ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने अपने अभिनव अनुभव शेयर किए इंजी. डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि अवसरों को पाना है कुछ करके दिखाना है। कार्यक्रम में प्रो.अनिल मित्तल, Cement technology विभागाध्यक्ष डाॅ.एस.के.झा, बी.के.सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, सीएस विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ.बी.के.मिश्रा, इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला, सिविल विभागाध्यक्ष विशुतोष वाजपेयी, स्काॅलरशिप विभाग से अवनीश मिश्रा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Hits: 822
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20211016-WA0023.jpg

Western और भारतीय संगीत की मद्विम सुर लहरियों के बीच इंद्रधनुषी छटा की बानगी की पेशगी एकेएस वि.वि. का फैब फ्यूजन..आगाज से अंजाम तक नूर ही नूर बना रहा। कहते हैं कि फैशन की उम्र बहुत छोटी होती है लेकिन अपनी इसी प्रवृत्ति के कारण यह हमेशा रोजगार की संभावनाओं से युक्त रहेगा। साथ ही प्रतिभाशाली लोगों के लिए प्रसिद्वि, ग्लैमर, सफलता, अच्छे वेतन और कॅरियर की गारंटी भी होगा।
एकेएस वि.वि. के Department of fashion ने आयोजित किया फैब फ्यूजन- इसी संदर्भ में सृजनात्मकता के पटल पर एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा विगत दिनों दो दिवसीय फैब फ्यूजन खास आकर्षण का विषय रहा। सतना जिले के लिए यह हर्ष और गौरव का केन्द्र रहा, यहाँ पर उचित सौदर्यशस्त्र की समझ, रंग कूट करने की विशेषज्ञता, प्रचलन का जायका व समझ की बानगी देखने को मिली। आर्गेनाइजर प्रीति सिंह के मार्गदर्शन में Handmade Article और materials ने सभी आने वालों का ध्यान खींचा। यहाॅ व्यावहारिकता,आराम,फैशन,आकर्षण,स्टायलिश,वैभवशाली और परंपरा के साथ वेस्टर्न ओर माडर्न कल्चर की झलक मिली।
इन विधाओं ने खींचा Visiters का ध्यान-जिसमें रेजिन क्लाक एक ऐसी खूबसूरती से बनाई गई वाल क्लाॅक जो आपके सपनों के महल के इंटीरियर मे चार चाॅद लगा देती है और घर को एक बेहतरीन डिजाइन प्रदान करती है, वैक्स कैंडल्स और दीपक जो रंगों के संयोजन से खास बनती है जलकर खुश्बू देना इसकी खास विधा है फैन्सी ड्रेसेस में रचनात्मकता और महत्वाकांक्षा के साथ ड्राइंग, कटिंग, मेंकिंग टेक्सचर और रंगो के खोज की अभिवृत्ति नजर आई। कुशन के विविध स्टाइल और Patterns ने exhibition में आनें वालों को अपनी ओर आकर्षित किया। पेबल आर्ट के बारे में आयोजको ने बताया कि रिवर राॅक को विविध रंगों से पेंट करके टेबल पर सजाना और अनेक रंग देना इसे आकर्षण का विषय बनाता है। मंडला आर्ट की उत्पत्ति हिन्दुइज्म और बुद्विज्म से जुडी है इसकी ज्योमेट्रिक डिजाइन जो कास्मोस को रिप्रजेंट करता है ने विजिटर्स को खुब लुभाया। अनेक रंग, स्टाइल अैार डिजाइन की चाबियों की रिंग्स को खुब खरीदार मिले। आपको याद होगा जब आप किसी फिल्म या सीरियल की दीवारें देखते हैं तो अचानक आपके मुॅह से निकलता है वाव, ऐसा ही नजारा रहा वाल हैंगिंग एक्जीविशन का। वैक्स कैण्डल्स इत्यादि भी काफी प्रश्ंासित रहीं।
पाॅच हजार से ज्यादा लोगों ने आकर देखा और सराहा-मंद संगीत की इबारत पर मुस्कुराते हुए थिरकते कदमों से बालसुलभ मुस्कान लिए नन्हें मुन्हों से लेकर शहर के फैशन और नए ट्रेड को फालों करने वाले विजिटर्स यहाॅ की रौनक बने। एक्जीबिशन में दो दिनों में 5 हजार से ज्यादा विजिटर्स के चेहरे विविध संयोजन देखकर खुशी से खिल उठे। कहीं शोख रंग तो कहीं मटमैला व मद्विम पीला या गुलाबी,सब एक कहानी के साथ। सबने न सिर्फ सजाई गई चीजों को निहारा,सराहा बल्कि जम कर खरीददारी भी की। कार्यक्रम का उद्देश्य निरूपित करते हुए विभागाध्यक्ष ने बताया कि विश्वविद्यालय के फैशन डिजाइनिंग,प्रोडक्ट डिजाइनिंग और ग्राफिक्स डिजाइनिंग के सभी विद्यार्थियों ने हैण्डमेड थिंग्स, कला के विविध प्रारूपों में निर्मित चीजें, उनकी हैण्डलिंग और पैकेजिंग की जानकारी भी कार्यक्रम के माध्यम से पुख्तगी से प्राप्त की।
करवाचैथ और दीपावली एक्जिबिशन में विशिष्टजन हुए शामिल-करवाचैथ और दीवाली के लिए हुए एग्जीवीशन में 5 हजार से ज्यादा लोग विविध संयोजनों से बने एक्जीविशन को देखने पहुॅचे। विश्वविद्यालय के प्रो चांसलन अनंत कुमार सोनी और अन्य विजिटर्स ने पहुंचकर इसे विशिष्ट स्वरूप प्रदान किया। इस एग्जीवीशन में अंबिका बेरी मुख्य अतिथि रहीं। फैकल्टी मेम्बर्स में अभिनव श्रीवास्तव, आकांक्षा धनवानी, रेखा सिंह, चुमन यादव और रेनू सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया। यहाॅ आने वालों के लिए यह एक रोचक,अविस्मरणीय और अद्भुत अनुभव रहा। प्रशंसा से आलोडित यह संपूर्ण करवाॅ समापन के साथ अगले वर्ष आने के वादे के साथ विदा हुआ।

 

Hits: 764
0