एकेएस वि.वि. में NCC भर्ती में भारी उत्साह एमपी बटालियन के Commanding Officer कर्नल अनुराग मेहरा रहे उपस्थित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 983
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना में NCC भर्ती के दौरान छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला है। कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई गई। 20 सितम्बर 2021 विश्वविद्यालय के खेल मैदान में 3 एमपी बटालियन के Commanding Officer कर्नल अनुराग मेहरा के निर्देशानुसार आर्मी स्टाफ सूबेदार वीरेन्द्र कुमार एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों का चयन किया गया। आधार पर प्रक्रिया रखी गई। इस अवसर पर सीनियर डिवीजन छात्र एवं सीनियर विंग छात्राओं की NCC भर्ती अंतर्गत प्रक्रिया संपन्न की गई । अधिकारियों ने विभिन्न मापदंडों के तहत शारीरिक क्षमताओं का आंकलन किया। ज्ञातव्य है कि एनसीसी में चयनित विद्यार्थियों को रक्षा मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार एक इलेक्टिव विषय के रूप में एनसीसी लेना भी अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि एनसीसी बी एवं सी उत्तीर्ण छात्रों को भारतीय सेना में चयन मे प्राथमिकता मिलती है अतः विन्ध्य अंचल में एनसीसी में प्रवेश लेने हेतु छात्र बहुत उत्सुक रहते हैं। एकेएस वि.वि. में छात्राओं की NCC Unit विगत दो वर्षो से संचालित हो रही है जबकि छात्रों में वि.वि. प्रबंधन के सक्रिय प्रयास से इस सत्र से प्रारंभ होने जा रही है। सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,एनसीसी अधिकारी दशरथ पाटीदार और प्राची सिंह बघेल एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहीं।