• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_f-d-2.JPGb2ap3_thumbnail_h-and-s-c2.JPGb2ap3_thumbnail_h-and-skin.JPGb2ap3_thumbnail_ha-and-s.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 24 मई से 30 मई 2018 तक हेयर एण्ड स्किन केयर पर 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स ने वि.वि. में 5 दिन का पड़ाव पूर्ण कर लिया है।अपने उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ रहे स्किन एण्ड हेयर केयर के पहले दिन मुख्य अतिथि साधना सोनी,एकेएस वि.वि. द्वारा देवार्चन एवं देवों के समक्ष पुष्प अर्पण किया गया। उनके आशीर्वचनों के बाद उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन चेहरे के निखार के लिये 3 चरणों की जानकारी भी दी गई जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग और मास्चराइजेशन के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन तकरीबन 50 प्रतिभागियों ने हेयर एण्ड स्किन केयर पर जानकारी भी प्राप्त की।योगा रिलेटेड टू ब्यूटी पर विस्तार से जानकारी देते हुए विशेषज्ञ पूर्णिमा दास कोलकाता एवं पूजा यादव मुम्बई जिन्होंने बड़ोदरा फैशन शो में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काफी नाम कमाया है और रीजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से 2 साल का डिप्लोमा प्राप्त किया है। उन्होंने प्रतिभागियों को कोर्स के सभी आयामों से परिचित कराते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. द्वारा प्रारम्भ किया गया यह वर्कशाप घरेलू, कामकाजी और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। प्रतिभागियों का कहना था कि इन विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। हेयर और स्किन केयर पर प्राप्त जानकारी से हम रोजगारोन्मुखी भी हो जायेंगे क्योंकि यह विषय हैण्ड्स आॅन प्रैक्टिकल के साथ विस्तार से समझाये जा रहे हैं। वर्कशाप के दूसरे दिन ब्यूटी के लिये किये जाने वाले योगा और डे मेकअप पर प्रैक्टिकल परफार्म करवाए गये। तीसरे दिन जश्न और पार्टी में किये जाने वाले मेकअप, कलर काम्बिनेशन के साथ योग परफार्म करवाया गया। कार्यक्रम के चैथे दिन हेयर कलर के साथ स्कैरी मेकअप जो फिल्मों और सीरियल्स में डर की अनुभूति कराता है पर प्रीति सोनी एकेएस वि.वि. स्टूडेंट के चेहरे पर डरावना मेकअप किया गया और इस पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पांचवे दिन हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग और जूड़ा बनाना, चोटी करना जैसे विषयों पर प्रतिभागियों को रोचक जानरकारी दी गई। प्रतिभागियों ने कहा कि यह वर्कशाप उनके लिये बहुत कारगर और जानकारीपूर्ण है। हम सब विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते हैं। जो उन्होंने हमारे लिये इतने अच्छे विषय का चयन किया जिससे हमें हेयर एवं स्किन केयर पर जानकारी दी जा रही है। कोर्स पूर्ण करने के बाद प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जो उनके पार्ट टाइम और फुल टाइम रोजगार के लिये भी सहायक होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रीति सोनी, ज्योति सोनी, एकता रावत के साथ एकेएस वि.वि. के फैशन डिजाइनिंग के फैकल्टीज नीरू सिंह और चुमन यादव के साथ प्रतिभागी उपस्थित रहे।

 

Hits: 1570
0

b2ap3_thumbnail_min6.JPGb2ap3_thumbnail_min7.JPGb2ap3_thumbnail_min8.JPGb2ap3_thumbnail_min9.JPGb2ap3_thumbnail_mino.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के बी.ब्लाॅक के भव्य प्रांगण में माइनिंग विभाग के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा रोशनी की जाजम पर लिपटे परिसर में सीनियर्स को भव्य विदाई पार्टी दी गई। वि.वि. के पदाधिकारियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया। माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं देवार्चन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर तरफ काॅमेडी, गीत संगीत का तड़का लगाते हुए याद आयेंगे वो कल नगमा गूंजता रहा। जो हसीन नग्माई शाम का आगाज हुआ वह सुरुर देर शाम तक चलता रहा।ुिफर वही शाम वही बात फेयरवेल पार्टी के मौके पर नए पुराने गीतों की शानदार प्रस्तुतियों के बीच मस्ती और हॅसी की फुहारें चलती रहीं। वेस्टर्न एवं फिल्मी सांग्स पर जमकर मस्ती करते हुए सीनियर्स और जूनियर्स ने एक दूसरे के साथ खुशी और हर्ष के जज्बात बांटे। सीनियर्स के लिए जूनियर्स ने उनकी काॅपी की, उनके लिये टैगलाइने बोली, उनकी अच्छाइयों के लिए खिंचाई भी की। यादों की बारात जब निकली तो पिछले दो सालों का साथ पल-पल की लफ्जों की बानगी के साथ समंदर की लहरों की तरह पुरअसर आगे बढा। हवाओं की रंगत में नग्मे घुले, यादों के नगर में कुछ शिकायतें हुई पढाई के डगर की कुछ बातें हुई कॅरियर की गली जब सपनो के आॅगन की तरफ बढी तो जूनियर्स ने तहे दिल से कहा-विश यू गुड लक सीनियर्स फाॅर ब्राइट फ्यूचर, गुड बाय, कहीं न कहीं फिर मिलेंगें। इस मौके पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति पारितोष के बनिक, डाॅ.जी.के. प्रधान इंजी. आर.के. श्रीवास्तव एवं सभी प्रजेन्ट टीचर्स ने भी सीनियर्स को जाने की तो जूनियर्स को मन लगाकर पढने की नसीहत व शुभकामनाऐं दीं। जूनियर्स और सीनियर्स द्वारा जुटाये गये अतीत के पल पीपीटी प्रजेन्टेशन में सिमटे एक साथ बिताए पल याद आए तो सेल्फी के खास पिक्स भी शामिल किये गये। यादों के झरोंखों ने कई बार आंखें नम की ंतो लबों पर मुस्कुराहट लाने में भी कामयाब रहे। मौका भी था और दस्तूर भी विशाल मंच पर वेस्टर्न और इंडियन म्यूजिक के साथ जो भी है बस यही एक पल है पर सीनियर्स और जूनियर्स ने धांसू परफार्मेंसेस पेश कीं। प्रजेन्टेशन सचमुच यादगार बन पडा। पार्टी में चुने गए मिस्टर फेयरवेल और मिस्टर पार्टी का सभी ने तालियों की जोरदार गडगडाहट से इस्तकबाल किया। कार्यक्रम के अंत मे विदाई का रंज लिए सीनियर्स को जूनियर्स ने यादगार गिफ्ट दिए। कुल जमा मस्ती की फुहारें बरसीं, यादों का बदस्तूर सिलसिला चला, सीनियर्स के नखरे दिखे, जूनियर्स ने मनाने का काम किया, अंत में एक ग्रुप फोटो के साथ सीनियर्स निकल पड़े सफर पर और जूनियर्स ने कहा छू लो आसमां कल होगा आपका,मुठठी में होगा जहाॅ।||

 

Hits: 1539
0

b2ap3_thumbnail_creations.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग और शाइन इण्डिया फिल्मस और रनवे ग्लैमर ,दिल्ली के बैनर तले विंध्य का पहला एवं बृहद ‘‘मध्य प्रदेश फैशन डिजायनर शो 2018‘‘ आयोजित होने जा रहा है। फैशन डिजायनर शो की तारीख 10 जून रखी गई है ।कार्यक्रम का खास आकर्षण डैजल मिस इडिया इंटर नेशनल, स्निग्धा सेठ और सुमन गुहा,फैशन स्टाइलिस्ट एवं डिजाइनर (फिल्म स्टार कंगना रानावत और रिचा चडडा, से एसोसिएटेड) मुम्बई से कार्यक्रम की शेाभा बढाने के लिए आ रहे हैं। म.प्र. फैशन डिजायनर शो के आयोजन को लेकर पूरे म.प्र. के ग्लैमर क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवक,युवतियों में काफी उम्मीदें है इस कार्यक्रम का मेगा आॅडिशन दिनांक 29 मई दिन मंगलवार को सुबह बारह बजे से एकेएस वि.वि.,शेरगंज मे रखा गया है जो कि पूर्णत‘ः निःशुल्क होगा। गौरतलब है कि आॅडिशन के तहत जिन प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा उन को पाॅच दिवसीय विशेष वर्कशाॅप शाइन इंडिया फिल्मस ओर रनवे ग्ल्ैमर दिल्ली की तरफ से प्रदान किया जाएगा यह पूर्णतः निःशुल्क होगी। 10 जून के डिजायनर शो में चयनित प्रतिभागियों को फाइनल स्पर्धा में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में दिल्ली ,मुम्बई, इंदौर,सतना आदि से ड्रेस डिजायनर अपनी खास स्टाइल्स के ड्रेसेस का डेमोन्स्ट्रेशन चयनित माॅडल्स के साथ रैम्प पर करेगीं। यह सम्पूर्ण शो भारतीय संस्कृति और सभ्यता की नुमाइंदगी करेगा। शो के माध्यम से खास चयनित प्रतिभागियों को टीवी सीरियल्स एवं फिल्मों के साथ ही दिल्ली में आयोजित होने वाले मिस्टर एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा मौका भी प्रदान किया जाएगा इन्हे ग्रूम होने का मौका भी ग्लैमर क्षेत्र के जाने माने कोरियोग्राफर द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसी कडी में उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में बैचलर इन फाइन आर्ट्स और बैचलर आॅफ डिजाइन,डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग के कोर्सेस भी संचालित हैं और इस कार्यक्रम से वि.वि. के छात्रों को भी भाग लेकर विशषज्ञो का विशेष मार्गदर्शन मिलेगा।आॅडिशन के लिए अपना फ्री रजिस्ट्रेशन बेबसाइट ग्लैमरस्टारइंडियाडाॅटकाॅम पर कर सकते है अतिरिक्त जानकारी के लिए एकेएस वि.वि. में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।

 

Hits: 1532
0

b2ap3_thumbnail_akhileshji.JPGb2ap3_thumbnail_akhi.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में डाॅ. अखिलेश पाण्डेय, अध्यक्ष निजी वि.वि. विनियामक आयोग ने कहा कि उच्च शिक्षा में आज आवश्यक हो गया है कि समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप अधिक से अधिक अनुसंधान कार्य युवा प्राध्यापकों को वि.वि. स्तर पर करना चाहिये। आज शिक्षक से यह अपेक्षा की जाती है कि समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप अनुसंधान का लाभ समाज को मिलना चाहिये जो कि उच्च शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है। उक्त उद्गार देते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में विज्ञान के क्षेत्र में जो भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं वह वैज्ञानिकों की पैनी दृष्टि और चिन्तन का परिणाम है जिससे आज की मूलभूत समस्याओं का समाधान हो सका है। इस विषय पर उन्होंने कहा कि मेडिसिन के क्षेत्र में पेनिसिलिन और रसायन शास्त्र के क्षेत्र में हुआ अविष्कार मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षक को न सिर्फ अपने ज्ञान से विद्यार्थियों लाभान्वित करना चाहिये बल्कि देश व समाज के हित में नये अनुसंधान में प्रवृत्त होकर एकेएस वि.वि. का नाम रोशन करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने एकेएस वि.वि. की अल्प समय में प्राप्त उपलब्धियों का भी जिक्र किया और कहा कि यह वि.वि. उम्मीदों के अनुरूप म.प्र.के सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालयों में स्थापित हो चुका है और इसे कई अवार्ड भी इसीलिये प्राप्त हुए हैं क्योंकि यहां पर नवाचार बेहतर तरीके से सम्पादित किये जा रहे हैं। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने गुणात्मक शिक्षा एवं पाठ्यक्रमों के बेहतर तरीके से अध्ययन अध्यापन हेतु शिक्षकों का आह्वान किया। इस भव्य कार्यक्रम में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. एस.एस. तोमर, डाॅ. आर.एस. पाठक, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी ने किया।

 

Hits: 1614
0

b2ap3_thumbnail_beauty.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 25 मई से 30 मई 2018 तक हेयर एण्ड स्किन केयर पर 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स वि.वि. में प्रारंभ किया गया है। इस सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारम्भ मुख्य अतिथि साधना सोनी द्वारा देवार्चन एवं देवों के समक्ष पुष्प अर्पण करके किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्यूटी पर यह सर्टिफिकेट कोर्स आप सभी के लिये जानकारीपूर्ण और महत्वपूर्ण है। पूरे मनोयोग से इसे सीखना है, जिससे यह हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने मे मददगार साबित हो सके। कार्यक्रम के प्रथम दिन तकरीबन 50 प्रतिभागियों ने हेयर एण्ड स्किन केयर पर जानकारी प्राप्त की। पहले दिन योगा रिलेटेड टू ब्यूटी पर विस्तार से जानकारी दी गई। चेहरे के निखार के लिये 3 चरणों की जानकारी भी दी गई जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग और मास्चराइजेशन के बारे में विस्तार से बताया गया। कोर्स के सभी विषयों में अन्य दिनों में डे मेकअप, मैनीक्योर के तरीके, पार्टी मेकअप, बालों के कलर को हाइलाइट कर भारतीय दुल्हन स्टाइल मेकअप, हारर मेकअप, योगा, हेयर केयर के साथ हेयर स्टेटनिंग एवं हेयर कलरिंग, हेयर बेसिक सक्सनिंग के साथ हेयर कटिंग प्रमुख हैं। इन सभी विषयों के लिये विषय विशेषज्ञ पूर्णिमा दास कोलकाता एवं पूजा यादव मुम्बई जिन्होंने बड़ोदरा फैशन शो में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काफी नाम कमाया है और रीजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से 2 साल का डिप्लोमा प्राप्त किया है। एकेएस वि.वि. में चल रहे 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के लिये कई प्रतिभागी रजिस्टर्ड हैं और उन्होंने वि.वि. के इस सर्टिफिकेट कोर्स को रोजगारोन्मुखी और बेहतरीन बताया है। इस मौके पर प्रीति सोनी और अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

 

Hits: 0
0