• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_11_20180618-045838_1.jpg

सतना । 9 जून 2018 को हितकारिणी वुमन्स काॅलेज, जबलपुर में आयोजित हुए 11वे इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स का विषय-द एज्यूकेशन, क्रिसिस एण्ड सस्टेनेिबलिटी मिशन फाॅर बेटर वल्र्ड था इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए उनके साथ वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी, बतौर रिसोर्स पर्सन शामिल हुए। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अपने व्याख्यान के दौरान अपने व्यापक शैक्षणिक अनुभव शेयर करते हुए उच्च शिक्षा पर प्रकाश डाला। उन्होंने रिसर्च के महत्व पर बात करते हुए कहा कि रिसर्च मौलिक हो और समाजोपयोगी हो तो इसका महत्व कई गुना अधिक होता है और यह समाज को काफी आगे ले जाने का कार्य करता है। इंटरनेशनल कान्फे्रन्स के दौरान यूजीसी की ज्वाइंट सेक्रेटरी डाॅ.अर्चना राठौर, साउथ एशिया मैनेजमेंट के चेयरमैन अनिल मेहरा के साथ कई संस्थानों के शिक्षकगण ,प्रतिभागी और छात्र-छात्राऐं शामिल रहे। इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स के दौरान 100 से ज्यादा रिसर्च पेपर प्रजेन्ट किए गए।

 

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_bang_20180615-102146_1.jpgb2ap3_thumbnail_pankaj_20180615-102150_1.jpg

सतना। एकेडमिक विश्व मानचित्र पर एकेएस वि.वि. का नाम तेजी से आगे बढा है इसी कडी मे एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने अमेरिका, जापान, रसिया, फिलीपींस, दुबई, सिंगापुर, थाइलैण्ड और भारतवर्ष के कई संस्थानों के प्रतिभागियों के बीच अपना पेपर प्रजेन्ट किया। कान्फ्रेन्स मे कुल 20 पेपर सेलेक्ट करके प्रजेंट किए गए। एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ छठवें सेमेस्टर के 2 छात्र प्रखर प्रकाश द्विवेदी और कन्हैया त्रिपाठी शामिल हुए। मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाइलैण्ड की राजधानी बैंकाक में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस आन साइंस टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट में 5 और 6 जून को आयोजित हुए विश्वस्तरीय कांफ्रेंस में एकेएस के विद्यार्थियों ने शोधपत्र का वाचन किया। शोध का विषय‘‘माॅडलिंग एण्ड आप्टीमाइजेशन आॅफ ग्राइंडिंग आॅफ सेरामिक्स यूजिंग हाइड्रिल एएमएन एण्ड जेनेटिक एल्गोरिथम एप्रोच’‘ है विशेषज्ञों के समक्ष छात्रों ने बताया कि ग्राइंडिंग एक मशीनी प्रक्रिय है जिसका प्रयोग कठोर एवं अधिक क्षमता वाले पदार्थो की मशीनिंग मे होता है। इसका प्रयोग बहुत अच्छी सरफेस क्वालिटी प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इस रिसर्च में बताया गया कि अत्याधुनिक सेरेमिक मैटैरियल में ग्राइंडिंग करके बहुत अच्दी सरफेस क्वालिटी प्राप्त की गई जो कि इंडस्ट्रीज के लिए काॅफी उपयोगी है। छात्रों ने विश्वस्तरीय संस्थान बैंकाक कें एशियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी का भ्रमण भी किया वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक के साथ सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने छात्रों की सफलता पर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

Hits: 1620
0

b2ap3_thumbnail_m-f-l1.JPGb2ap3_thumbnail_mfl2.JPG

सतना। विभिन्न विषयों पर सम्पूर्ण जानकारी के उद्येश्य से वि.वि. मे समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना एवं प्रोएक्टिव आई के संयुक्त तत्वावधान मे गुरुवार को‘‘मिशन फायनेन्सियल लिट्रेसी‘‘ पर एकदिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। सेन्ट्रल हाॅल के सभागार मे वर्कशाॅप के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने मंच से कार्यक्रम की उपादेयता पर जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात प्रोएक्टिव आई के संस्थापक मि. वरुण चमडिया ने व्याख्यान देने के लिए आए राहुल सैनी का परिचय देते हुए बताया कि राहुल सैनी यूके से एमबीए करने के बाद मिशन फायनेन्सियल लिट्रेसी (मिशन वित्तीय साक्षरता) से जुडे और अब तक सैकडों व्याख्यान उन्होने दिए है जो काफी सराहे गए। राहुल सैनी ने मंच पर आकर अपने व्याख्यान मे बताया कि मिशन फायनेन्सियल लिट्रेसी एक सेवा भावना के तहत कार्य कर रही है यह एक ऐसी योजना है जिसमें हम और आप सीधे भारत की अर्थव्यवस्था से जुडने का तरीका समझेंगे। राहुल सैनी ने कहा कि आप अपनी आय व अन्य पूॅजी को व्यवस्थित तरीके से निवेश कर सकें ओर बेहतर रिटर्न भी प्राप्त कर सकें जिससे आप जीवन को सुचारु रुप से चला सकें। उन्होंने रोचक उदाहरण देते हुए बताया कि आप दो तरह से इंकम कर सकते हैं एक एक्टिव इंकम जिसमें आप के काम के बदले आपको पैसा प्राप्त होता है जैसे आप जाॅब करते है और दूसरा पैसिव इंकम जिसमे आपको एक बार काम करना होता है और पैसा आपके पास आता रहता है जैसे किताब लिखना और उसकी राॅयल्टी आती रहना। विश्व के महान उद्योगपति बारेन बफे का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि उन्होने पैसा पैसिव इंकम से बनाया। राहुल सैनी ने बताया कि निफ्टी में 50 और सेंसेक्स में 30 टाॅप की कंपनियाॅ लिस्टेड होती हैं अगर आप इनमे निवेश करते हैं तो आपको निश्चित बेनिफिट होता है लेकिन निवेश हमेशा लांग टर्म के लिए ही करें जिससे आप ज्यादा लाभन्वित हो सकें मि. सैनी ने बताया कि फायनेन्सियल प्लानिंग न होने की बजह से हम कई मुश्किल वित्तीय हालातों से जूझते हैं विदेशों मे जहाॅ 70 प्रतिशत लोग स्टाॅक मार्केट मे निवेश करते हैं वहीं भारतवर्ष में अभी तक 2 से तीन फीसदी लोग ही स्टाॅक मार्केट से जुड पाए हैं जिससे राष्ट्र की उन्नति पर भी प्रभाव पडता है उन्हांेने कहा कि कौन क्या कहता है इसकी जगह आप विशेषज्ञों से बात करें व सुरक्षित निवेश करें और निश्चित लाभ पाऐं। निवेश हमेशा म्यूच्युअल फंडस हाउसेस के माध्यम से करें और म्यूच्युअल फंड डायरेक्ट ग्रोथ पर ही निवेश करें उन्होंने चक्रबृद्वि व्याज (पाॅवर आॅफ कम्पाउंडिंग)के बारे में बताया कि आप दो रुपये का भी निवेश करके लांग टर्म में बडे मुनाफे के हकदार बन सकते हैं। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी के साथ शहर के गणमान्य श्रोता और वि.वि. के विशिष्टजन व फैकल्टीज उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों की पैसा निवेश की सुरक्षित विधि व उसके विभिन्न निवेश के पहलुओं मसलन कैसे प्रारंभ करे स्टाॅक मार्केट निवेश व कैसे जाने अपने पैसे की बस्तुस्थित पर किए गए सवालों के सारगर्भित जबाब भी व्याख्यानकर्ता राहुल सैनी की तरफ से दिए गए। वर्कशॅाप मे उपस्थितजनों ने जानकारीपूर्ण व रोचक बताया।

Hits: 1698
0

b2ap3_thumbnail_1_20180614-072211_1.jpgb2ap3_thumbnail_2_20180614-072215_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20180614-072218_1.JPGb2ap3_thumbnail_6_20180614-072222_1.JPGb2ap3_thumbnail_7.jpg

सतना।फूलों के गलीचे सी धुनें बांधने वाले और तरन्नुम के रास्ते ईजाद करते हुए गंगा जमुनी अदब की जीती जागती तस्वीर उतरी एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाल में जहां एकेएस वि.वि. सतना की डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग और शाइन इंडिया फिल्म्स रनवे ग्लैमर दिल्ली के बैनर तले विंध्य का पहला और वृहद फैशन डिजाइनर शो 2018 खास आकर्षण का केन्द्र रहा। शो का शुभारंभ खास अतिथियों जिनमे एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,योगेश ताम्रकार, रविशंकर गौरी, पवन मलिक, अवनीश सोनी,रवीन्द्र सिंह सेठी, कमलेश पटेल, संदीप जैन, द्वारिका गुप्ता, ने माँ वीणा पाणि के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं देवार्चन कर किया। भोर के उजास की तरह पूरा डिजाइनर मंच आकर्षण की प्रतिमूर्ति रहा। माॅडल्स के चमचमाते वियर के साथ मंच पर उतरने के साथ ही रात का तम चन्द्रमा की तरह उजास में बदल गया। बादल की तरह समूचे सभागार में माॅडल्स का आना जाना उपस्थित दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। स्मृतियां, कल्पना, एहसास, अविराम चलते माॅडल्स, पल पल रंग बदलते परिधानों का स्वरूप, सृजन का खास केन्द्र बना एकेएस वि.वि. का सभागार जिसने भी देखा सबने कहा। वाव...रंगों की बारात हो,लफ्जों की गिरहबानी हो,अदाओं का रुआब हो,संगीत की मिठास हो,लबों को खामोश रखकर जुबाॅ से कुछ जुदा कहने का सलीका हो हर रंग दिखा फैशन डिजायनर शों-2018 के मंच से। समुन्नत, सुन्दर, अतिसुन्दर और इन आॅखों की मस्ती के अफसाने हजारों है की थीम पर सजा शो घडी की सुइयों पर सवार होकर समंदर की लहरों की तरह, सितार के स्वर की मानिंद आगे बढा और पूरे शबाब पर पहॅुचा अलहदा और यूनिक...

इन जुदा परिधानों और प्रस्तुतियों ने किया चित्तआकर्षित
50 से ज्यादा फैशन माॅडल्स के जल्वों की गवाह बनी फैशन डिजाइनर शो 2018 के मंच पर दिल्ली के फैशन डिजाइनर शिवम श्रीवास्तव, मुम्बई के रौनक चंचल, सतना के दीपक वलेचा और मोना चोपड़ा के साथ उत्तर प्रदेश के शान्तनु तेजवान और एकेएस वि.वि. के फैशन डिजायनिंग कोर्स के स्टूडेन्ट्स की एथनिक वियर कलेक्शन ने सभी का मन मोह लिया और सभी रुबरु हुए कलात्मकता के नए आयामों से। ये चाॅद सा रोशन चेहरा जुल्फों का रंग सुनहरा जैसे गीतों में फीमेल माॅडल्स ने आर्ट राउण्ड में ब्राइडल, इवनिंग गाउन और इन्डोवेस्टर्न साड़ी में माॅडलिंग की कला का हर रंग जुदा अंदाज में पेश किया। लाजवाब चले शो के दौरान खूबसूरती, रंग रूप, गेसू , आनन, शोख अदाएं, विहेबियर, एटीट्यूड आदि से हर माॅडल एक दूसरे से जुदा अंदाज में दिखी। वहीं मेल माॅडल्स ने अरेवियन म्यूजिक और लाल मेरी की मस्त थीम पर एथनिक और राजस्थानी मैशप से एवरग्रीन ट्रेडिशनल लुक मंच पर जुदा अंदाज में प्रस्तुत किया। पूरे शो के दौरान 50 से ज्यादा मेल और फीमेल माॅडल्स ने फैशन डिजायनर शो -2018 की इस विशाल खूबसूरत यात्रा को रौनक,उज्ज्वलता और असीम उॅचाइयाॅ प्रदान कीं। मंच पर जब कार्यक्रम चला तो ऐसा लगा जैसे खुला आसमान बाॅहें फैलाए हुए है और पूरे कार्यक्रम पर किरणे आल्हादित होकर प्रकाश पुंज फैला रही है।
जिन्होंने दिया इस मंच को नया आयाम-इनका रहा विशेष योगदान
फैशन डिजाइनर शो 2018 के कार्यक्रम की सफलता में एकेएस वि.वि. के फैशन डिजाइनिंग विभाग के साथ मेकअप आर्टिस्ट मनीष तिवारी, सरिता सोनी, निधि गुप्ता, मंजूषा शाह, शन्नी अरोरा, चांदनी श्रीवास्तव, हरजीत सिंह, जमीर खान, उपेन्द्र सिंह, रणवीर और पंकज का खास योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में अनिल अग्रहरी शिवा, डाॅ. राजेश जैन, विनोद यादव, डाॅ. प्रवीण श्रीवास्तव, डाॅ. रजनीश श्रीवास्तव, अभिषेक जैन, सागर जैन, जाॅन बाबू के साथ सतना शहर के गणमान्य अतिथि व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। यहां उपस्थित हर शख्स ने कहा फैशन डिजाइनर शो 2018 नायाब, अविस्मरणीय, अकल्पनीय बुलंदियां लिये और चकाचैंध के बीच कला की हर बुलंदी का खूबसूरत पल समेटे रहा जिसमें खूबसूरत मंच, शानदार माॅडल्स, शामिल रहे जिन्होंने इसे स्वप्न सा रंगीन और सात रंग के इन्द्रधनुषी रंगों की तरह कई-कई रंग में नुमाया किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप अरोरा और भारती ने किया।
अत में वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी ने सभी को प्रतिभागता का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

 

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_M-Kalidurai_20180615-094833_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना मे विभिन्न क्षेत्र के विद्वानों और विशिष्ट जनों का आगमन समय-समय पर होता है इसी कडी में डाॅ.एम.कालीदुराई,मुख्य वन संरक्षक,जबलपुर,संभाग ने सौजन्य  विजिट की। मुलाकात के दौरान उन्होंने वि.वि. के वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक और डायरेक्टर अवनीश सोनी से मुलाकात की और वि.वि. के रिसर्च और पर्यावरण संरक्षण के संबंध मे वि.वि. द्वारा किए जा रहे कार्यो का अवलोकन किया। उन्होने वि.वि. के एकेडमिक एक्सीलेंस की तारीफ की और कहा कि वि.वि. में पठन-पाठन का उन्नत माहौल है ,उन्होंने वि.वि. की सभी प्रयोगशालाओं और अन्य प्रक्षेत्रों में भ्रमण किया। इस मौके पर इन्वायर्नमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी भी उपस्थित रहे।

Hits: 1841
0