




सतना।फूलों के गलीचे सी धुनें बांधने वाले और तरन्नुम के रास्ते ईजाद करते हुए गंगा जमुनी अदब की जीती जागती तस्वीर उतरी एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाल में जहां एकेएस वि.वि. सतना की डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग और शाइन इंडिया फिल्म्स रनवे ग्लैमर दिल्ली के बैनर तले विंध्य का पहला और वृहद फैशन डिजाइनर शो 2018 खास आकर्षण का केन्द्र रहा। शो का शुभारंभ खास अतिथियों जिनमे एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,योगेश ताम्रकार, रविशंकर गौरी, पवन मलिक, अवनीश सोनी,रवीन्द्र सिंह सेठी, कमलेश पटेल, संदीप जैन, द्वारिका गुप्ता, ने माँ वीणा पाणि के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं देवार्चन कर किया। भोर के उजास की तरह पूरा डिजाइनर मंच आकर्षण की प्रतिमूर्ति रहा। माॅडल्स के चमचमाते वियर के साथ मंच पर उतरने के साथ ही रात का तम चन्द्रमा की तरह उजास में बदल गया। बादल की तरह समूचे सभागार में माॅडल्स का आना जाना उपस्थित दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। स्मृतियां, कल्पना, एहसास, अविराम चलते माॅडल्स, पल पल रंग बदलते परिधानों का स्वरूप, सृजन का खास केन्द्र बना एकेएस वि.वि. का सभागार जिसने भी देखा सबने कहा। वाव...रंगों की बारात हो,लफ्जों की गिरहबानी हो,अदाओं का रुआब हो,संगीत की मिठास हो,लबों को खामोश रखकर जुबाॅ से कुछ जुदा कहने का सलीका हो हर रंग दिखा फैशन डिजायनर शों-2018 के मंच से। समुन्नत, सुन्दर, अतिसुन्दर और इन आॅखों की मस्ती के अफसाने हजारों है की थीम पर सजा शो घडी की सुइयों पर सवार होकर समंदर की लहरों की तरह, सितार के स्वर की मानिंद आगे बढा और पूरे शबाब पर पहॅुचा अलहदा और यूनिक...
इन जुदा परिधानों और प्रस्तुतियों ने किया चित्तआकर्षित
50 से ज्यादा फैशन माॅडल्स के जल्वों की गवाह बनी फैशन डिजाइनर शो 2018 के मंच पर दिल्ली के फैशन डिजाइनर शिवम श्रीवास्तव, मुम्बई के रौनक चंचल, सतना के दीपक वलेचा और मोना चोपड़ा के साथ उत्तर प्रदेश के शान्तनु तेजवान और एकेएस वि.वि. के फैशन डिजायनिंग कोर्स के स्टूडेन्ट्स की एथनिक वियर कलेक्शन ने सभी का मन मोह लिया और सभी रुबरु हुए कलात्मकता के नए आयामों से। ये चाॅद सा रोशन चेहरा जुल्फों का रंग सुनहरा जैसे गीतों में फीमेल माॅडल्स ने आर्ट राउण्ड में ब्राइडल, इवनिंग गाउन और इन्डोवेस्टर्न साड़ी में माॅडलिंग की कला का हर रंग जुदा अंदाज में पेश किया। लाजवाब चले शो के दौरान खूबसूरती, रंग रूप, गेसू , आनन, शोख अदाएं, विहेबियर, एटीट्यूड आदि से हर माॅडल एक दूसरे से जुदा अंदाज में दिखी। वहीं मेल माॅडल्स ने अरेवियन म्यूजिक और लाल मेरी की मस्त थीम पर एथनिक और राजस्थानी मैशप से एवरग्रीन ट्रेडिशनल लुक मंच पर जुदा अंदाज में प्रस्तुत किया। पूरे शो के दौरान 50 से ज्यादा मेल और फीमेल माॅडल्स ने फैशन डिजायनर शो -2018 की इस विशाल खूबसूरत यात्रा को रौनक,उज्ज्वलता और असीम उॅचाइयाॅ प्रदान कीं। मंच पर जब कार्यक्रम चला तो ऐसा लगा जैसे खुला आसमान बाॅहें फैलाए हुए है और पूरे कार्यक्रम पर किरणे आल्हादित होकर प्रकाश पुंज फैला रही है।
जिन्होंने दिया इस मंच को नया आयाम-इनका रहा विशेष योगदान
फैशन डिजाइनर शो 2018 के कार्यक्रम की सफलता में एकेएस वि.वि. के फैशन डिजाइनिंग विभाग के साथ मेकअप आर्टिस्ट मनीष तिवारी, सरिता सोनी, निधि गुप्ता, मंजूषा शाह, शन्नी अरोरा, चांदनी श्रीवास्तव, हरजीत सिंह, जमीर खान, उपेन्द्र सिंह, रणवीर और पंकज का खास योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में अनिल अग्रहरी शिवा, डाॅ. राजेश जैन, विनोद यादव, डाॅ. प्रवीण श्रीवास्तव, डाॅ. रजनीश श्रीवास्तव, अभिषेक जैन, सागर जैन, जाॅन बाबू के साथ सतना शहर के गणमान्य अतिथि व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। यहां उपस्थित हर शख्स ने कहा फैशन डिजाइनर शो 2018 नायाब, अविस्मरणीय, अकल्पनीय बुलंदियां लिये और चकाचैंध के बीच कला की हर बुलंदी का खूबसूरत पल समेटे रहा जिसमें खूबसूरत मंच, शानदार माॅडल्स, शामिल रहे जिन्होंने इसे स्वप्न सा रंगीन और सात रंग के इन्द्रधनुषी रंगों की तरह कई-कई रंग में नुमाया किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप अरोरा और भारती ने किया।
अत में वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी ने सभी को प्रतिभागता का प्रमाण पत्र प्रदान किया।