सतना। एकेएस वि.वि. में विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों कैम्पस करके वि.वि. के छात्रों के चयन कर रही हैं चयन के सिलसिले को अनवरत जारी रखते हुए वि.वि. ऐसी प्रणाली पर कार्य कर रहा है जिससे सभी संकाय के छात्र नियमित रुप से कार्यअवसर प्राप्त कर रहे हैं। बी.टेक ,मैकेनिकल के विद्यार्थियों का चयन एसपीएम आटो काम्पोनेन्ट्स सिस्टम प्रा.लि., रंजन गांव ,पूना द्वारा सतीष कुमार सोनी और नीतेश कुमार का चयन 1.44 लाख पर एनम के पैकेज पर किया गया। बीटेक मैकेनिकल के विद्यार्थियों का निन्को एग्जिम प्रा.लि. रंजन गांव पूना मे चयन हुआ है इनमे अंकित कुमार तिवारी और वर्षा गर्ग का चयन 1.44 लाख पर एनम के सैलरी पैकेज पर किया गया। आल ग्रेजुएट एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों के बीच ईटेक ग्लोबल ने दीक्षा सिंह, रूपाली तिवारी, मनीष द्विवेदी, शाह बेग, शुभम सोनी, प्रतीक्षा सोनी का चयन 2.43 लाख पर एनम के सैलरी पैकेज पर किया। एकऐस वि.वि. सतना के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चयन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सलाह दी है।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं। इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके कम्पनियाँ देश विदेश में विद्यार्थियों को कार्य करने का अवसर भी प्रदान कर रही हैं। इसी कड़ी में आइडिया कम्पनी ने गुरुवार को वि.वि. के एमबीए संकाय के छात्रों का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पद के लिए वाइवा लिया। इस दौरान एमबीए के छात्रों ने इंटरव्यूवर के सवालों का जवाब दिया। अगली कड़ी में एक्सटेंसिव इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों का फाइनल सेलेक्शन किया जायेगा।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में आईआईटी मुम्बई काॅलेज टू कार्पोरेट के अंतर्गत विभिन्न कोर्सेस का संचालन किया जा रहा है जिसके लिये वि.वि. को रिमोट सेंटर बनाया गया है आनलाइन क्लासेस का आयोजन रिमोट सेंटर कोआर्डिनेटर अखिलेश ए वाऊ तथा विषय र्कोआिर्डनेटर श्वेता सिंह तथा शीनू शुक्ला के माध्यम से हुआ। इस कोर्स के अंतर्गत फाइनेंसियल लिट्रेसी, साफ्ट स्किल और वर्क प्लेस कम्यूनिकेशन की कक्षाऐं संपन्न हुईं। फाइनेंसियल लिट्रेसी में 80 छात्रों ने हिस्सा लिया जो 26 जनवरी से शुरू हुआ और 17 फरवरी तक चला।साफ्ट स्किल एण्ड वर्क प्लेस कम्यूनिकेशन में 11 छात्रों ने भाग लिया यह पाठ्यक्रम 6 सप्ताह चला। ये 26 जनवरी से 20 मार्च तक अनवरत रहा। टेक्निकल स्किल पर पाठ्यक्रम बीरेन तिवारी के मार्गदर्शन में संम्पन्न हुआ। आईआईटी मुम्बई के संचालित कोर्सेस के क्वालीफाइड स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इन कोर्सेस में छात्रों को स्टाक मार्केट, फाइनेंसियल मैनेजमेंट तथा कम्यूनिकेशन से संबंधित जानकारी दी गई। कोर्सेस के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर वि.वि. प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य क ेलिए शुभकामनाऐं दीं हैं।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के अपने संकल्प के चलते राष्ट्रीय स्तर पर अपनी साख स्थापित करने में कामयाब रहा है, इसी कड़ी में एकेएस वि.वि. में द इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया द्वारा प्रतिष्ठापूर्ण सीए, सीपीटी का परीक्षा केन्द्र विगत वर्षों से निर्धारित हुआ है। यह परीक्षा जून 2016 से एकेएस वि.वि. में सम्पन्न हो रही है। अभी तक इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को जबलपुर या इलाहाबाद जाना होता था। स्थानीय स्तर पर परीक्षा होने से परीक्षार्थियों ने एकेएस वि.वि. के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में नियमित रुप से कैम्पस के माध्यम से विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों का चयन किया जा रहा है एकेएस वि.वि. में कैम्पस करने वाली कंपनियों के बढते कदमोंसे छात्र-छात्राऐं चयनित होकर अपने सपने साकार कर रही हैं। इसी कडी में शेख इमरान,मनीष कुशवाहा,रुचि दुबे,आकांक्षा अग्रवाल,आशुतोष केशरी,जावेद खान,काजल आर्या,रश्मि तिवारी,कृष्ण कुमार,जीतेन्द्र पाण्डेय,शुभम कुमार का चयन किया गया है। यह सभी वि.वि. के विभिन्न संकाय जिनमे एमबीए,बीएसस.,एम.एससी,बीबीए,बी.काॅम,एम.काॅम,बीसीए,पीजीडीसीए के विद्यार्थियों ने सेल्स एग्जीक्यूटिव पद के लिये रिटेन टेस्ट ओर इंटरव्यू हुआ। इनका सैलरी पैकेज 1.44 लाख पर एनम निधा्ररित किया गया है, चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र इन्दौर है। ट्रिफेट रिसर्च सेंटर प्रा.लि. इन्दौर के मार्केटिंग एवं चयन प्रमुख ने एकेएस वि.वि. के छात्रों को बेहद प्रतिभाशाली बताते हुए कहा कि भविष्य में कम्पनी एकेएस वि.वि. में कैम्पस के आयोजन करेगी और कई छात्रों का चयन किया जायेगा। इनके चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।