सतना। एकेएस वि.व. के छात्रों का चयन अमेरिका की जनरल मिल्स के अतिरिक्त अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है ।एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फूड टेक संकाय के छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित फूड कम्पनियों में किया गया है इनमें दीपांशु भट्ट का चयन फ्रिंज फूड मुम्बई, तंजिला सिद्दीकी का चयन रिलायंस फूड मुम्बई, उदित व्यास का चयन प्रणव मुखर्जी फाउंडेशन नई दिल्ली, विकास सिंह जनरल मिल्स मुम्बई (यूएसए बेस्ड कम्पनी), पुष्पांजलि का चयन व्हीट फ्लोर इण्डस्ट्री, आर्या का पतंजलि फूड पार्क हरिद्वार में, मनीष का सोना बेवरेज में, शैलजा का चयन प्रणव मुखर्जी फाउण्डेशन नई दिल्ली, शशांक सोमानकर का सोना बियर इण्डस्ट्री में किया गया है। वि.वि. के फूड टेक्नालाॅजी के इन सभी छात्रों का चयन 2.5 से 3.5 लाख पर एनम के पैकेज पर किया गया है। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को चयन के लिये शुभकामनाएं दी हैं।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं। परीक्षाओं के शीघ्र समय पर संपन्न होने के कारण परीक्षा परिणाम भी समय पर घोषित कर दिये जायेंगे क्योंकि परीक्षाओं के साथ साथ ही परीक्षा विभाग द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अति गोपनीय तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को यह होगा कि अंतिम वर्षों के विभिन्न कोर्सों के उत्तीर्ण विद्यार्थी रोजगार के लिए समय सीमा में तुरन्त आवेदन करने के पात्र होंगे वि.वि. इस बात से वाकिफ है कि परीक्षाएं देरी से होने से परिणाम भी देरी से घोषित होगें जिसके कारण विद्यार्थियों का एक साल व्यर्थ चला जाता है। यहां पर उल्लेखनीय यह है कि विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नियत दिनांक तक पूर्ण हो रही हैं परीक्षाएं पूर्व घोषित दिनांक तक संपन्न होने जा रही हैं और परिणाम भी समय पर आ जायेंगे। वि.वि. के कुलपति डाॅ. पारितोष के. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विचार विमर्श के बाद बताया कि परीक्षाएं समय पर संपन्न कराकर एवं साथ साथ मूल्यांकन कराये जाने पर परीक्षा परिणाम शीघ्रातिशीघ्र घोषित होने से विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। इस समयबद्वता की बदौलत विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है वह परीक्षा परिणाम के बाद अपनी उत्तरपुस्तिकाऐं भी देख सकते हैं जो अन्यत्र नहीं है। सुखद परीक्षा परिणामों के लिए विद्यार्थियों को वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दीं हैं।
सतना। एकेएस वि.वि. के छात्र देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में जाॅब कर रहे है अब देश की ही अग्रणी और प्रतिष्ठित काॅपर निर्माण कंपनी आर्कोटेक प्रा. लिमि. जो काॅपर मैन्युफैक्चरिंग,एक्सपोर्ट और सप्लाई में बडा नाम है इस कंपनी ने अपने जापान ब्रांच में बतौर टेªनी इंजी कार्य करने के लिए एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र महेश कुमार द्विवेदी, पिता संतोष कुमार द्विवेदी का चयन किया है ।मेल्टिंग एण्ड कास्टिंग काॅपर कम्पनी में छात्र के चयन पर वि.वि. के साथ साथ परिवार में भी हर्ष का माहौल है। छात्र ने अपने चयन के लिए वि.वि. का आभार माना और अपने सभी सहपाठियों के लिए संदेश देते हुए कहा कि वि.वि. के छात्र योग्य फैकल्टीज के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण सिलेबस पढकर सुयोग्य बनते हैं उन्हे एकलक्ष्य होकर मंजिल पाने की कोशिश करनी चाहिए।महेश के जापान में बतौर ट्रेनी इंजी.कार्य प्राप्त करने के लिये हुए चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज के साथ महेश के सहपाठियों ने भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी हैं।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.फार्मेसी के 25 विद्यार्थियों का इंटरव्यू सिनचैम फार्मास्यूटिकल प्रा.लि. के एचआर मैनेजर द्वारा किया गया। वि.वि. में आयोजित कैम्पस के दौरान मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के छतरपुर, सीधी और सागर लोकेशन के लिए विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया।कैम्पस में चयन के लिये आए एचआर मैनेजर ने बताया कि एकेएस वि.वि. के छात्र यहां के उन्नतिशील पाठ्यक्रम और उच्चतम पठन पाठन की प्रणाली की बदौलत प्रतिभावान हैं और उनमें विषय की गहरी समझ है। इंटरव्यू के दौरान विद्यार्थियों से मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव क्षेत्र से संबंधित सवालों के जवाब उन्होंने तन्मयता से दिये जिससे एचआर मैनेजर प्रभावित हुए उन्होंने बताया कि कुल 5 पदों के लिये इंटरव्यू किये गये हैं। चयनित उम्मीदवारों का सैलरी पैकेज 2 लाख पर एनम तय किया गया है। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को चयन के लिये शुभकामनाएं दी हैं।
सतना- एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों मे प्रोजेकट वर्क एवं टेªनिग कर रहे हैं और विषय में पारंगत होकर नई उन्नतिशील दिशा प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में एम.टेक इन बायोटेक्नाॅलोजी के छात्र शिवपाल वर्मा ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल इन्वायर्नमेंट इंजी.रिसर्च इंन्स्टीट्यूट में अपना प्रोजेक्ट पूर्ण किया है। उनका विषय ‘‘एनअरोबिक डायजेशन आॅफ आर्गेनिक वेस्ट‘‘ रहा। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट पूर्ण होने की सफलता का श्रेय वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डाॅ.मुकेश कुमार अवस्थी,एकेएस वि.वि. के पूर्व फैकल्टी,वर्तमान में चायना मे कार्यरत, वि.वि. के बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ कमलेश चैरे और अपने समस्त फैकल्टी के प्राध्यापकों और सहपाठियों को दिया है।उन्होने अपना प्रोजेक्ट वरिष्ठ साइंटिस्ट डाॅ.सुशील कुमार के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है।उन्हें नीरी द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है। जो उनके कॅरियर ग्रोथ के लिए काफी अहम होगा।