• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_2017_11image_17_19_1348320009-ll.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग और शाइन इण्डिया फिल्मस और रनवे ग्लैमर ,दिल्ली के बैनर तले विंध्य का पहला एवं बृहद ‘‘मध्य प्रदेश फैशन डिजायनर शो 2018‘‘ 10 जून को होगा । कार्यक्रम में खास आकर्षण डैजल मिस इडिया इंटर नेशनल, स्निग्धा सेठ मुम्बई से कार्यक्रम की शेाभा बढाने के लिए आ रही हैं। म.प्र. फैशन डिजायनर शो के आयोजन को लेकर पूरे म.प्र. के ग्लैमर क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवक, युवतियों में काफी उम्मीदें है। 10 जून के डिजायनर शो में चयनित प्रतिभागियों को फाइनल स्पर्धा में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में दिल्ली, मुम्बई, इंदौर, सतना आदि से ड्रेस डिजायनर अपनी खास स्टाइल्स के ड्रेसेस का डेमोन्स्ट्रेशन चयनित माॅडल्स के साथ रैम्प पर करेगीं। यह सम्पूर्ण शो भारतीय संस्कृति और सभ्यता की नुमाइंदगी करेगा। शो के माध्यम से खास चयनित प्रतिभागियों को टीवी सीरियल्स एवं फिल्मों के साथ ही दिल्ली में आयोजित होने वाले मिस्टर एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा मौका भी प्रदान किया जाएगा इन्हे ग्रूम होने का मौका भी ग्लैमर क्षेत्र के जाने माने कोरियोग्राफर द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसी कडी में उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में बैचलर इन फाइन आर्ट्स और बैचलर आॅफ डिजाइन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग के कोर्सेस भी संचालित हैं और इस कार्यक्रम से वि.वि. के छात्रों ने भी भाग लिया। अधिक जानकारी के लिये बेबसाइट ग्लैमरस्टारइंडियाडाॅटकाॅम पर विजिट एवं अतिरिक्त जानकारी के लिए एकेएस वि.वि. में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।

Hits: 1816
0

b2ap3_thumbnail_b-p.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर‘‘प्लास्टिक नहीं कोई शान, मिटा दो इसका नामोनिशान‘‘ के ओजस्वी स्लोगन के साथ वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘बीट प्लास्टिक पाल्यूशन’ की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रेरणा के शब्द लडेगें जंग, प्लास्टिक प्रदूषण के संग ‘‘ लिखे थे इसी विषय पर वि.वि. के छात्र छात्राओं के बीच पर्यावरण के ऊपर चित्रकला, वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता व तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया और कई तथ्यात्मक और उपयोगी जानकारी उपस्थित जनों से शेयर कीं। संगोष्ठी मे वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने नगर निगम कमिश्नर का स्वागत किया और उनके कार्यों की व सोच की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त सतना प्रवीण सिंह अढायच ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त करने के लिये सतना के प्रत्येक नागरिक को जागरुक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये उन्होंने रोचक उदाहरण देते हुए कहा कि सतना नगर की आबादी लगभग साढ़े तीन लाख है और इस तरह होते हैं 7 लाख हाथ और नगर निगम में कुल 700 कर्मचारी हैं जो शहर की स्वच्छता का कार्य करते हैं। इस अनुपात को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को प्रदूषण के नकारात्मक पहलुओं के प्रति जागरुक होना होगा जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे तभी सतना शहर स्मार्ट सिटी की सही नजीर पेश कर पायेगा। समाज को अपनी सोच बदलनी होगी और अपने आचरण में पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता व संवेदनशीलता के मूल्यों को अपने जीवन मूल्यों में समाहित करना होगा। उन्होंने शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण की समस्या पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वार्थपरकता से दूर होकर हमें समाज और देश के बारे में सकारात्मक सोच रखनी होगी, निज से दूर होकर पूरे समाज के बारे में सोचना होगा। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरुकता उत्पन्न करना है जिससे उनमें आत्म अनुशासन व आत्म संयम बढ़े जिससे वो अपनी नैतिक जिम्मेदारी व उत्तरदायित्व का निर्वहन करें।संगोष्ठी मेे एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने कमिश्नर सतना का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सतना के सभी तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराया जाय व सभी तालाबों में बाउंड्रीवाल बनाई जाय ताकि सतना के निरंतर गिरते भूमिगत जलस्तर को बढ़ाया जा सके जिसे कमिश्नर ने ध्यान से सुना और सकारात्मक प्रतिक्रया दी। सीमेन्ट टेक्नाॅलोजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने कहा कि प्लास्टिक व पाॅलीथिन का सीमेन्ट उद्योग में ईधन के रूप में उपयोग करके प्लास्टिक प्रदूषण को कम किया जा सकता है। संगोष्ठी के दौरान वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी डाॅ. एस.के. झा, डाॅ. राधेश्याम मिश्रा, डाॅ. असलम सईद के साथ शिक्षकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ,पार्यवरण विभागाध्यक्ष ने किया।

Hits: 1515
0

b2ap3_thumbnail_moning-news.jpgb2ap3_thumbnail_111_20180605-102541_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी प्रैक्टिकल के माध्यम से विषय मे पारंगत होते हैं इसी तारजम्य मे माइनिंग विभाग के विद्यार्थी डाॅ. बी.के. मिश्रा के मार्गदर्शन में धानकुनी कोल काम्पलेक्स कोलकाता पहुंचे। यहां विद्यार्थियों ने कोल काम्पलेक्स की वर्किंग की जानकारी प्राप्त की यहां पर छात्रों ने कोल के खनन और कोल माइन्स के संरक्षण के साथ साथ यहां के कार्यप्रणाली की जानकारी भी विष विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे प्राप्त की। इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने विद्यार्थियों को अधिकतम ज्ञान अर्जित करने की सलाह देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

 

Hits: 1531
0

b2ap3_thumbnail_DSC_1764.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2059.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2060.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2064.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2066.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग और शाइन इण्डिया फिल्मस और रनवे ग्लैमर ,दिल्ली के बैनर तले विंध्य के पहले एवं बृहद ‘‘मध्य प्रदेश फैशन डिजायनर शो 2018‘‘ की तैयारियां चरम पर हैं। चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शहर के गणमान्य नागरिको ने एकेएस वि.वि. आकर प्रतिभागियों का मनोबल बढाया ओर उन्हे भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं जिससे सभी फैशन जगत के दैवीप्यमान नक्षत्र बनकर उभर सकें और सतना का नाम रोशन करें। मंगलवार को अनिल अग्रहरी शिवा, प्रदीप अरोरा और आशू पुरी आए और प्रतिभागियों का मनोबल बढाया व उनका उत्साहवर्धन किया जबकि बुधवार को सुधीर गोयल, पवन मलिक और राजदीप भाटिया आऐंगें और कार्यक्रम की गरिमा बढाऐंगें।

Hits: 1443
0

b2ap3_thumbnail_aks-image-2.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं का चयन देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में हो रहा है। इसी कड़ी में बी.एससी. एग्रीकल्चर में 10 छात्रों का चयन श्रीराम फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स लि. में असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर पद के लिये किया गया है। विद्यार्थियों का चयन रिटेन टेस्ट व वायवा के बाद किया गया है। चयनित छात्रों में वि.वि. के बी.एससी. एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों दीपक ठाकुर - नीमच रतनगढ़, दिलीप कुमार पटेल - बड़वानी सेंधवा, अंकित कुशवाहा - होशंगाबाद सिवनी मालवा, योगेन्द्र कुमार कुशवाहा - आगर सनसेर, लोकेश पाटीदार - राजगढ़ खिल्चीपुर, कपिल रघुवंशी - राजगढ़ पाचोर, संजय मेहता - उज्जैन, शैलेन्द्र कुमार वर्मा - खण्डवा, अंकित आर्य - बुरहानपुर ककनार और कधोरीलाल पटेल का चयन जबलपुर के लिये किया गया है। इनका चयन एक लाख अस्सी हजार पर एनम पर किया गया है। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
एकेएस वि.वि. में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आज
सतना। वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन बीट प्लास्टिक पाल्यूशन की थीम पर किया जा रहा है। संगोष्ठी में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक होंगे। संगोष्ठी 5 जून को अपराह्न 2 बजे से सी-11 सभागार में की जायेगी। इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठजनों, गणमान्य नागरिकों, शोधार्थियों, विषय विशेषज्ञों और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिये अपील की गई है।

 

Hits: 1570
0