• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_111_20180524-054052_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सीएस आईटी विभाग द्वारा व्यंकट क्र.1 के 21 विद्यार्थियों को 15 दिन की कम्यूटर की विषयगत जानकारियां निःशुल्क प्रदान की गईं। कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाऊ ने कम्यूनिकेशन स्किल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इनपुट के बाद प्रोसेस और आउटपुट में गहरा ताल्लुक है। हमारी बात भी तभी सुनी जाती है जब हम सही समय का चयन करें, सही भाषा का इस्तेमाल करें, सही पाॅस्चर रखें और आंखों में आंखें डालकर मुस्कुराते हुए बात करें। प्रज्ञा श्रीवास्तव ने मल्टीमीडिया और एनीमेशन के बढ़ते दायरे पर प्रेक्टिकल जानकारियां विद्यार्थियों को दीं। माधुरी सोनी ने वर्तमान उद्योगों में एक्सल के प्रयोग की आधारभूत जानकारी दी। मदन मोहन मिश्रा ने एकाउंटिंग और ब्रजेश सोनी ने आर्टीफीशियल इंटीजेंस के बारे में समझाया। 15 दिवसीय यह ट्रेनिंग 5 मई से 20 मई को पूर्ण हुई। व्यंकट क्र.1 विद्यालय की तरफ से अभिषेक पाण्डेय ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। 15 दिनों की ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अखिलेश ए. वाऊ ने बताया कि इसी तरह की सोदेश्य ट्रेनिंग सतना शहर के अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं को भी प्रदान की जायेगी जिससे वह जाॅब से संबंधित समस्त जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकें। ट्रेनिंग पूर्ण होने पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Hits: 1679
0

b2ap3_thumbnail_FD-8cmX5cm.jpgb2ap3_thumbnail_FD-03-03.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 24 मई से 30 मई 2018 तक हेयर एण्ड स्किन केयर पर 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स वि.वि. में प्रारंभ किया गया है। कोर्स के सभी विषयों में फेस क्लीनअप एवं डे मेकअप मैनीक्योर के तरीके, पार्टी मेकअप, बालों के कलर को हाइलाइट कर भारतीय दुल्हन स्टाइल मेकअप, हारर मेकअप, योगा, हेयर केयर के साथ हेयर स्टेटनिंग एवं हेयर कलरिंग, हेयर बेसिक सक्सनिंग के साथ हेयर कटिंग प्रमुख हैं। इन सभी विषयों के लिये विषय विशेषज्ञ पूर्णिमा दास कोलकाता से पूजा यादव मुम्बई से और पूजा यादव लखनऊ से उपस्थित प्रतिभागियों को विषय के बारे में समस्त जानकारियां उपलब्ध करायेंगी। 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के लिये कई प्रतिभागी रजिस्टर्ड हैं और उन्होंने वि.वि. के इस सर्टिफिकेट कोर्स को रोजगारोन्मुखी और बेहतरीन बताया है।

Hits: 1589
0

b2ap3_thumbnail_thailand.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग छठवें सेमेस्टर के 2 छात्र प्रखर प्रकाश द्विवेदी और कन्हैया त्रिपाठी, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 3 जून को थाइलैण्ड की राजधानी बैंकाक के लिये रवाना होंगे। इंटरनेशनल कांफ्रेंस आन साइंस टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट बैंकाक, थाइलैण्ड में आयोजित होने वाली विश्वस्तरीय कांफ्रेंस में अपने नवीनतम शोधपत्र का वाचन करेंगेे। शोध का विषय‘‘माॅडलिंग आन आप्टीमाइजेशन आॅफ ग्राइंडिंग आॅफ सेरामिक्स यूजिंग हाइड्रिल एएमएन एण्ड जेनेटिक एल्गोरिथम एप्रोच’‘ है। छात्र विश्वस्तरीय संस्थान बैंकाक कें एशियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी का भ्रमण भी करेंगे।कार्यक्रम बैंकाक में 7 जून को आयोजित है।वि.वि. प्रबंधन ने छात्रों की सफलता के लिये शुभकामनाएं दी हैं। 

Hits: 1583
0

b2ap3_thumbnail_444.jpgb2ap3_thumbnail_111_20180524-052113_1.jpgb2ap3_thumbnail_33.jpgb2ap3_thumbnail_22.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा भव्य फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें एकेएस वि.वि. के चेयरमैनअ अनंत कुमार सोनी, डाॅ. शेखर मिश्रा, माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. शैलेन्द्र सिंह, मनीष अग्रवाल, इंजी. रमा शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये शानदार भावपूर्ण और रंगारंग कार्यक्रमों से युक्त इंद्रधनुषी रंगों का फेयरवेल दिया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी.डाॅ. पंकज श्रीवास्तव ने सीनियर्स को मैकेनिकल इंजीनियरिंग की रोजगारपरक खूबियों की जानकारी दी। जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को कार्यक्रम के अंत में मोमेन्टो और स्मृतिचिन्ह देकर फेयरवेल को यादगार बनाया। पीपीटी के माध्यम से यादों के पल साझा किये गये। जिसमें खुशियां थीं और अव्यक्त रूप से दुआएं थीं बड़ों के भविष्य के लिये और बड़ों की तरफ से अपने जूनियर्स के लिये ढेर सारा प्यार और उनकी उन्नति के लिये आशीर्वाद। कई गेम्स खेले गये जिसमें जूनियर्स और सीनियर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल चुने गये, उन्हें ताज पहनाया गया।

Hits: 1451
0

b2ap3_thumbnail_1_20180522-050547_1.JPGb2ap3_thumbnail_2_20180522-050549_1.JPGb2ap3_thumbnail_3_20180522-050552_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20180522-050554_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में बी.एससी. मैथ्स और सी.एस. विभाग के सीनियर्स के लिये जूनियर्स ने शानदार विदाई पार्टी का आयोजन किया। विदाई पार्टी के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सीनियर विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं जबकि जूनियर्स को भव्य विदाई पार्टी आयोजन के लिये बधाई दी। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने अपना संदेश देते हुए कहा कि जब आप बाहर जायेंगे तब एक नई दुनिया आपका इंतजार कर रही होगी जहां आपको समन्वय बनाना होगा और कॅरियर के लिहाज से कई अहम निर्णय लेने होंगे। डाॅ. नीलेश राय ने सीनियर्स के साथ बिताए वर्षों को याद किया और विद्यार्थियों को शुभाशीष दिया। मौके को खास बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का वृहद आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में कई गेम्स खेले गये। मिस्टर फेयरवेल रिशु सिंह और मिस फेयरवेल के लिए प्रांजलि का चयन किया गया। कार्यक्रम का खास आकर्षण अंतिम फोटोशूट रहे जिसमें यादों को संजोते हुए तस्वीर सजाई गई। इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो. डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.पी. रिछारिया, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,मदनमोहन मिश्रा,डाॅ.शैलेन्द्र सिंह,डाॅ.दिनेश मिश्रा, की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। जूनियर्स ने सीनियर्स को गिफ्ट और भविष्य की शुभकामनाऐं दी|

 

Hits: 1780
0