• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_neel.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के दो विद्यार्थियों शुभम सिंह एवं कंचन गुप्ता, बी.एस-सी. (मैथ्स ग्रुप) को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) नई दिल्ली द्वारा इंस्पायर स्काॅलरशिप प्रदान की गई है। यह स्काॅलरशिप टाॅप वन रैंक के मेधावी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ उत्कृष्ट शोध करने के लि ए प्रदान की जाती है। यह स्काॅलरशिप केवल बेसिक साइन्स विषयों जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विज्ञान आदि विषयों में उत्कृष्ट शोध करने के लिए प्रदान की जाती है। इस स्काॅलरशिप में प्रत्येक छात्र को 80000 रुपये प्रतिवर्ष 5 वर्षों तक के लिए प्रदान किया जायेगा। इसके लिए उपरोक्त विद्यार्थियों के लिए प्रतिवर्ष के अंत में मार्कशीट एवं शोध रिपोर्ट को डीएसटी के लिए भेजना होगा। विद्यार्थियों की इस सफलता में उनका मार्गदर्शन को-आर्डिनेटर एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय द्वारा शोध प्रपोजल एवं अन्य दस्तावेजों को तैयार करके आॅनलाइन भेजा गया था। इस प्रकार की उत्कृष्ट स्काॅलरशिप बहुत ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। वास्तव में इस प्रकार की स्काॅलरशिप का मुख्य उद्देश्य विज्ञान विषयों में शोध को बढ़ावा देना है एवं विद्यार्थियों में आइन्स्टीन, भाभा, न्यूटन, क्यूरी, रमन, आर्यभट्ट, प्लांक, थाॅमसन, रदरफोर्ड, रामानुज जैसे महान वैज्ञानिक को जन्म देना है। एकेएस वि.वि. उपरोक्त विद्यार्थियों को इन पांच वर्षों में विज्ञान के गूढ़ रहस्यों पर शोध कार्य के लिए प्रोत्साहित करेगा। उपरोक्त विद्यार्थियों को आगे डीएसटी द्वारा शोध कार्य के लिए देश एवं विदेशों में संचालित उत्कृष्ट लैबों में भी भेजा जाएगा। विद्यार्थियों की यह सफलता एकेएस ही नहीं अपितु पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। विद्यार्थियों की मुलाकात वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक से हुई जिसमें उन्होंने इंस्पायर शब्द को अपने जीवन की घटनाओं से समझाया। उन्होंने बताया जब मैं अपने छात्र जीवन में मास्को स्टेट युनिवर्सिटी (रसिया) में था, वहां अंतरिक्ष में सबसे पहले जाने वाले वैज्ञानिक यूरी गागरिन से अक्सर मेरी मुलाकात होती रहती थी जिससे मैं भी अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र की तरफ इंस्पायर हुआ था कभी। इस स्काॅलरशिप को पाकर छात्र बहुत खुश हैं एवं वह आगे पढ़ाई के साथ-साथ शोध पर फोकस करके देश के लिए उत्कृष्ट कार्य करेंगे, साथ-साथ विद्यार्थियों ने एकेएस वि.वि. प्रबंधन एवं उत्कृष्ट फैकल्टी के मार्गदर्शन का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के डीन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

 

Hits: 1631
0

b2ap3_thumbnail_yoga-1.JPGb2ap3_thumbnail_yoga2.jpg

सतना। विश्व योग दिवस 21 जून 2018 के अवसर पर एकेएस वि.वि. सतना में भी योग दिवस का वृहद रूप से आयोजन किया गया। इसके पूर्व 19 एवं 20 जून को योगशिक्षक प्रदीप तिवारी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष द्वारा वि.वि. में पूर्वाभ्यास कराया गया जिसमें लगभग 200 से ज्यादा प्राध्यापकों ने योग वंदना, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, हलासन आदि आसनों का विस्तृत अभ्यास किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रदीप तिवारी एवं भारती पाण्डेय द्वारा योग के विभिन्न आसनों की प्रक्रिया कराई गई। इसके पश्चात् वि.वि. सभागार में योग सेमिनार एवं प्रतिस्पर्धा संपन्न कराई गई। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1684
0

b2ap3_thumbnail_aks-image-1_20180621-052851_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न रोजगारोन्मुखी कोर्सेस में सत्र 2018.2019 के लिए प्रवेश प्रारम्भ है। 100 एकड़ से अधिक परिक्षेत्र में फैले एकेएस वि.वि. कैम्पस में वि.वि. के एकेडमिक एक्सिलेंस की सर्वत्र सराहना की जा रही है। इसी कड़ी में अब तक के विद्यार्थियों की सफलता से प्रभावित वि.वि. के विभिन्न संकाय में संचालित कोर्सेस मे विद्यार्थियों की रुचि बढ़ रही है। वि.वि. के इंजीनियरिंग ब्रांच में पोलिटेक्निक इन मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, माइनिंग, फूड टेक, माइन एण्ड माइन सर्वेइंग और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बी.टेक में मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, माइनिंग, बायोटेक, फूड टेक्नोलाॅजी और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एम.टेक में माइनिंग, मैकेनिकल, सिविल, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, बायोटेक के साथ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग। एग्रीकल्चर संकाय में बी.एससी. आॅनर्स एग्रीकल्चर, बी.टेक एग्रीकल्चर इंजी., एम.एससी. एग्रीकल्चर, एमबीए-एबीएम (एग्री बिजनेस मैनेजमेेंट)। फूड टेक्नोलाॅजी में बी.टेक फूड टेक, डिप्लोमा इन फूड टेक। कम्प्यूटर संकाय में बीसीए आॅनर्स, बी.एससी. सीएस आॅनर्स, बी.एससी. आईटी आॅनर्स, बी.टेक सीएस, एमसीए, पीजीडीसीए, डीसीए, एम.टेक और नया कोर्स एम.एससी. सायबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेंसिक, काॅमर्स में बी.काॅम आॅनर्स सीएपी और सीएसपी, बी.काॅम कम्प्यूटर, बी.काॅम इकोनाॅमिक्स, बी.काॅम आॅनर्स विथ जीएसटी और एम.काॅम प्रमुख हैं। मैनेजमेंट संकाय में बी.बी.ए. आॅनर्स और विभिन्न स्ट्रीम में एमबीए शामिल हैं। वि.वि. का फार्मेसी कोर्स पीसीआई अप्रूव्ह्ड है जिसमें बी.फार्म और डी.फार्म प्रमुख हैं। बेसिक साइंस में बी.एससी. मैथ्स, बी.एससी. आॅनर्स कम्प्यूटर साइंस, एमएससी. फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स। पैरामेडिकल कोर्स में डीएमएलटी प्रपोज्ड है। लाइफ साइंस, इनवायर्नमेंट साइंस में एम.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी, बी.टेक, बी.एससी. आॅनर्स, एम.टेक और एमएससी.। फाइन आर्ट एण्ड डिजाइन के चार वर्षीय कोर्स में बैचलर आॅफ डिजाइन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग। ह्यूमेनिटीज में बी.ए., बी.ए. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, बी.ए. फैशन डिजाइनिंग, बी.ए. कम्प्यूटर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा के साथ एनसीटीई अप्रूव्ह्ड बी.एड, डी.एड. के कोर्सेस में वि.वि. में विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना द्वारा वि.वि. के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का विदेशों में एजुकेशनल टूर हर वर्ष होता है इनमें अमेरिका, इजरायल, हांग कांग, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैण्ड, इण्डोनेशिया प्रमुख हैं। अब तक 1 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने अल्प समय में ही इण्डस्ट्रियल इंटर्नशिप प्राप्त की है जबकि 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थी इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। वि.वि. को इस अंचल में सर्वाधिक कैम्पस प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है। वि.वि. के विद्यार्थी गेट और जी.पैट की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर रहे है जो योग्य फैकल्टीज के मार्गदर्शन की बदौलत संभव हो पा रहा है। हाल में वि.वि. के माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों ने फील्ड एक्सपीरियंस के लिए थाईलैण्ड की एजुकेशनल विजिट की। इसके पूर्व आईआईटी खड़गपुर के ग्रेट स्टेप 2016 में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे। ब्रिज डिजाइनिंग में आईआईटी मुम्बई में प्रथम पुरस्कार, प्रवेगा 2017 बैगलुरू में द्वितीय पुरस्कार और आईआईटी खड़गपुर रोबोकप 2014 में द्वितीय पुरस्कार विद्यार्थी प्राप्त कर चुके हैं। इन समस्त उपलब्धियों की बदौलत एकेएस वि.वि. का नाम शैक्षणिक क्षेत्र में एक बड़े नाम के रूप में जाना जाता है। वि.वि. द्वारा छात्रों की रुचि के आधार पर विशेषज्ञों द्वारा काउंसिलिंग के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान किया जा रहा है वि.वि. में स्काॅलरशिप के लिए योग्य विद्यार्थियों को चांसलर स्काॅलरशिप भी प्रदान की जाती है और एससी.एसटी.के छात्रों को राज्य शासन के द्वारा घोषित नीति के अंतर्गत स्काॅलरशिप प्रदान की जाती है अल्प वेतनभेगी व गरीब छात्रों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से शिक्षा के लिए लोन दिलाने हेतु आवश्यक पहल की जाती है इसी तरह लडकियों की सुरक्षा के पहलू को ध्यान में रखते हुए उन्हे सर्वसुविधायुक्त और सुरक्षित हाॅस्टल भी प्रदान करने में मदद की जाती है।

 

Hits: 1580
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180618-WA0017.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180618-WA0025.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि इले.इंजी. के स्टूडेन्ट्स वोकेशनल ट्रेनिंग के लिये भेल भोपाल, सीटीआई जबलपुर,एनटीपीसी सिंगरौली और सेल भिलाई गए हुए हैं। यहां पर स्टूडेंट्स ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की समस्त नवीन कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस ट्रेनिंग में विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रिकल मशीन डिजाइन मेंटेनेन्स के साथ साथ सब स्टेशन की विजिट भी की। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डिप्लोमा तथा बी.टेक के लगभग सभी विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिये जाते हैं तथा इंडस्ट्री में यूज होने वाली इलेक्ट्रिकल मशीन तथा इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट के विषय में ज्ञान प्राप्त करते हैं।गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के छात्र प्रैक्टिकल्स के माध्यम से विषय में पारंगत होते हैं और दक्ष प्रोफैशनल्स बनते हैं।

Hits: 1612
0

b2ap3_thumbnail_DSC02097.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी शैक्षणिक एवं प्रैक्टिकल जानकारी के लिये देश के साथ साथ विदेशों में भी भ्रमण करते हैं। इसी कड़ी में वि. वि. के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग के 4 छात्रों ने माइनिंग विभाग के प्रो. अनिल मित्तल और प्रो. बी.के. मिश्रा के मार्गदर्शन में मायमो लिग्नाइट माइन्स, थाईलैण्ड की शैक्षणिक विजिट की। विजिट में वि.वि. के बी.टेक,माइनिंग, छठवें सेमेस्टर के 4 छात्र अभिषेक कुमार, शुभम सारस्वत, सौरभ कुमार पाण्डेय और सरदार सिंह बागरी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि वि.वि. अध्ययनरत छात्रों को प्रत्येक वर्ष विश्व के प्रमुख देशों में व्यवहारिक प्रशिक्षण योजना के तहत विदेश यात्रा में भेजता है ताकि छात्रों के व्यक्तित्व विकास, कार्य अनुभव एवं क्षमतावर्धन का लाभ इन्हें प्राप्त हो सके। 4 से 8 जून तक चली शैक्षणिक विजिट के दौरान एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने ईगट मायमों माइन लांपांग की विजिट के दौरान माइन प्लानिंग, वेस्ट डम्प डिजाइन, ड्रेनेज और सर्वेइंग पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 5 जून को विद्यार्थियों ने इन्वायर्नमेंट माॅनीटरिंग सिस्टम, पार्टीशिपेशन आॅफ द कम्युनिटी, आॅपरेशन कंट्रोल और स्टाॅक पाइल मैनजमेंट के बारे में विशेषज्ञों से जाना। 6 जून को जियोलाॅजिकल माॅडल कोर लागिंग, सैम्पलिंग एण्ड डेटा कलेक्शन के साथ जियो टेक्निकल डेटा एनालाइजेशन, पिट डिजाइन और स्टेिबलाइजेशन मेथड के साथ पांचवें दिन मायमो पावर प्लांट की सम्पूर्ण साइट विजिट की जिसमें गैस स्टोरेज टैंक, वेगन ट्रिपलर, गैस प्लांट, कोल क्रशिंग प्लांट के साथ आॅपरेशन डिपार्टमेंट मे ड्रेनेज सिस्टम, राॅक सैम्पल्स एण्ड फॅासिल्स, जियोलाॅजिकल एण्ड माइन वर्किंग, माइन्स माडल्स भी स्टूडेंट्स ने देखे। मायमो पावर प्लांट की साइट विजिट के बाद स्टूडेंट्स ने लिग्नाइट माइन स्टडी सेंटर म्यूजियम का भ्रमण किया।सैम्पलिंग प्वाइंट्स स्टेशन, काॅनवेयर बेल्ट, कोल स्ट्रेच यार्ड,स्टेयगर,स्प्रियडर, जियोलाॅजिकल डिपार्टमेंट, रिसर्च पेपर, कोल्ड मशीनरी इत्यादि की विस्तृत जानकारी भी छात्रों ने प्राप्त की। यहाॅ डायरेक्टर प्लानिंग के साथ मुलाकात के बाद प्लांट हेड की तरफ से दोनों प्राध्यापकों और चारों स्टूडेंट्स को विजिट का मोमेंटो प्रदान किया गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ,डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विजिट की सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई दी हैं।

Hits: 1629
0