सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं। इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ अपने संस्थानों में कार्य करने का अवसर प्रदान कर रही हैं। इसी कड़ी में 3 लाख 20 हजार के पैकेेज के लिए वि.वि. के एमबीए 2018 बैच के विद्यार्थियों का आनलाइन टेस्ट एक्सिस बैंक लिमि. द्वारा एकेएस वि.वि. में आयोजित किया गया। 15 पदों के लिए एकेएस वि.वि. के 45 विद्यार्थियों ने मुम्बई कार्पोरेट एक्सिस बैंक द्वारा आनलाइन टेस्ट लिया गया। चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र समूचा म.प्र. और छ.ग. रहेगा। वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा बताया गया कि विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस नियमित हो रहे हैं और क्रमवार सभी संकाय के विद्यार्थियों को ओपेन और क्लोज्ड कैम्पस के माध्यम से चयनित किया जा रहा है। एकेएस वि.वि. द्वारा विंध्य क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी कई कैम्पस अब तक आयोजित किये गए हैं, जिनमें विद्यार्थी चयनित हुए हैं। एकऐस वि.वि. सतना के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने एक्सिस बैंक में चयन के लिए विद्यार्थियों को शुभकामना दी है।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रवर्तक मेधा पाटकर अल्पकाल के लिए आईं।वि.वि. के वरिष्ठ जनों से सौजन्य भेंट के बाद उन्होंने वि.वि. की विजिट भी की। उनसे भेंट करने वालों में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अजय सोनी और अमित सोनी के साथ सभी संकायों के डीन डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज की उपस्थिति में उन्होंने एकेएस वि.वि. की स्थापना, सोदेश्यता, शैक्षणिक प्रणाली, पठन-पाठन और अन्य चीजों के बारे में सौजन्य बातचीत के दौरान जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वि.वि. के शैक्षणिक स्टाफ और छात्र छात्राओं के साथ वि.वि. के सुदीर्घ विकास एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके साथ उनके कई वरिष्ठ सहयोगी भी उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में रिलायंस म्यूचुअल फंड्स द्वारा एमबीए, बीबीए, बी.काम के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अब तक हजारों छात्र-छात्राऐं विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस मे चयनित होकर देश विदेश में कार्य करने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय और बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि रिलायंस म्यूचुअल फंड्स द्वारा चयनित छात्रों को जबलपुर,इंदौर और अन्य रीजन के लिए सेलेक्ट किया जा रहा है। इनका सैलरी पैकेज 2 लाख चालीस हजार पर एनम तय किया गया है। अभी और कई कम्पनियों के कैम्पस विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के लिए इसी माह आना तय है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति पारितोष के बनिक ने विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के कैम्पस में चयन के लिए शुभकामनाऐ दीं है। एक्सिस बैक द्वारा भी दो चरणों में स्टूडेन्टस का आॅनलाइन टेस्ट लिया गया है ओर जल्द ही एक्सिस बैंक द्वारा कई विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके कम्पनियाँ देश विदेश में विद्यार्थियों को कार्य करने का अवसर भी प्रदान कर रही हैं। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई को इण्डस इंडिया बैंक का कैम्पस बिजनेस डेव्हलपमेंट एग्जीक्यूटिव पद के लिए आयोजित हुआ। इसमें चयनित विद्यार्थियों मे मनीषा सोनी, अविनाश,सिंह ,आकांक्षा सिंह, श्वेता पाण्डेय,करिश्मा सोनी,दीक्षा सिंह, रुपाली तिवारी, नीरज कुमार डोडानी, नवीन सिंह बाघेल,,कृष्ण कुमार त्रिपाठी स्वप्निल सिन्हा, बीएससी,एग्री, शाहबाज खान और कृष्ण कुमार बी.काॅम संकाय का चयन रूरल बैंकिंग आफिसेस, इण्डस इंडिया बैंक के लिए किया गया है। इनका चयन एक लाख अस्सी हजार के सालाना पैकेज के लिए किया गया है।टेªनिंग के बाइ इन्हे कार्य अनुसार क्षेत्र आवंटित किए जाऐंगें। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति पारितोष के बनिक ने विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को कैम्पस में चयन के लिए शुभकामनाऐ दीं है। चयनित छात्रों ने वि.वि. का आभार मानते हुए कहा कि वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली और ज्ञान आधारित पाठ्यक्रम की बदौलत उन्हे इंडस बैंक के चयन मे सफलता मिली है।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके कम्पनियाँ देश विदेश में विद्यार्थियों को कार्य करने का अवसर भी प्रदान कर रही हैं।ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने देते हुए बताया कि अभी और कई कम्पनियों के कैम्पस विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के लिए इसी माह आना तय है जिसमें 8 मई को एक्सिस बैंक का विशाल कैम्पस वि.वि. में आयोजित होगा जो एमबीए के छात्रों के लिए है जबकि 9मई को इण्डस इंडिया बैंक का कैम्पस बिजनेस डेव्हलपमेंट एग्जीक्यूटिव पद के लिए आयोजित होना है। इसमें चयनित छात्र रूरल बैंकिंग आफिसेस, इण्डस इंडिया बैंक में काम करेंगे। इस कैम्पस में बी.एससी. एग्रीकल्चर, बी.काॅम, बीबीए, बीसीए के स्टूडेंट्स भाग लेंगे। इसी तरह रिलायंस म्यूचुअल फंड्स में एमबीए, बीबीए, बी.काम के विद्यार्थी भाग लेंगे जो 10 मई को आयोजित है। अन्य कम्पनियों में ग्लैन मार्क फार्मा, बिल्को फार्मा हरियाणा, फूड टेक के विद्यार्थियों के लिए महाकाली ग्रुप आॅफ इण्डस्ट्रीज व पावर इलेक्ट्रिकल प्रमुख हैं। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति पारितोष के बनिक ने विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को कैम्पस में चयन के लिए शुभकामनाऐ दीं है।