• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_aks-image_20180712-063356_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस ने बी.टेक सीएसई के प्रथम बैच ने सफलतापूर्वक अपना अध्ययन पूर्ण कर लिया है संस्थान में बीसीए आॅनर्स, बी.एससी. आईटी आॅनर्स, एमसीए लेटरल इंट्री, बी.टेक सीएसई, पीजीडीसीए, डीसीए कोर्सेस संचालित हैं। इस वर्ष सत्र 2018-19 के लिये दो नये कोर्सेस प्रारंभ किये गये हैं जिनमें एम.टेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग और एमएससी, साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेंसिक भी प्रारम्भ किये गये हैं। इसी के साथ पीएचडी इन कम्प्यूटर साइंस कार्यक्रम भी वि.वि. में हैं।दोनो कोर्सेस भविष्योन्मुखी और रोजगारोन्मुखी है इन कोर्सेस में प्रवेश प्रारंभ है।

 

Hits: 1631
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180707-WA0020.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी सिलेबस के अनुसार टेªनिंग प्राप्त करते है इसी कडी मे एकेएस वि.वि.,सतना के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने तिलवारा घाट नर्मदा नदी पर बन रही ब्रिज का निर्माण यहाॅ कार्य कर रहे इंजीनियर्स श्यामल सक्सेना और बी.के. तिवारी के मार्गदर्शन में समझा। यह ट्रेनिंग 20 दिन तक चली जिसमें विद्यार्थियों ने फुट प्लेट, स्पिंडल जैक, बेसिक फ्रेम, बे्रसिंग, कपलर, स्प्रिंग जैक पिन,लार्ज पाइप, वी हेड, टाई राॅड, चकनट, विंग नट, ज्वाइंट प्लेट के साथ समस्त आधारभूत जानकारियाॅ हासिल कीं। इसी के साथ दस दिवसीय टेªनिंग विद्यार्थियों ने रीवा, कटनी, जबलपुर, लखनादौन रोड प्रोजेक्ट के तहत बन रही सडक की भी विद्यार्थियों ने डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग कम्पोनेन्ट्स, स्लैब कास्टिंग, फाउण्डेशन एण्ड फुटिंग, ब्रेसिंग एलीमेंट इत्यादि कार्य शिवानी गर्ग और विशुतोष वाजपेयी के मार्गदर्शन में समझा। ली। 06 जून से 05 जुलाई तक चली 30 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान बीटेक विविल सातवें सेमेस्टर के अंशुल गौतम, शशिकांत शुक्ला और वीरेन्द्र कुमार वैश्य ने ब्रिज एण्ड हाइवे निर्माण की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझा। टावर्स एण्ड इट्स कम्पोनेंट्स के साथ लैब विजिट और टेस्टिंग भी विद्यार्थियों ने की।  बीटेक विविल सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने ट्रेनिंग को सिलेबस के अनुकूल बताते हुए कहा कि इससे उन्हें ब्रिज डिजाइनिंग और राड कंस्ट्रक्सन की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई।

Hits: 1533
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20180705_161646_20180712-062934_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ सिविल इंजीनियरिंग के फैकल्टी बी.डी. मेहरा का पानी पर किया गया रिसर्च पेपर इंटरनेशनल कांफ्रेंस में सराहा गया। इंटरनेशनल कांफ्रेंस इको स्मार्ट सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट इंजीनियरिंग टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट 2018, 29 और 30 जून को गीतांजलि इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज, उदयपुर, राजस्थान में आयोजित की गई। फारेन पेपर्स जिनमे सिंगापुर, कनाडा और दुबई जैसे देश शामिल रहे सभी पेपर प्रजेंटर्स के बीच बी.डी. मेहरा ने ’स्पेशल वैरियेबिलिटी आॅफ ग्राउण्ड वाटर क्वालिटी पैरामीटर आॅफ सतना सिटी’ विषय पर अपना पेपर प्रजेंट किया। उन्होंने रिसर्च के माध्यम से यह बताया कि शहरी क्षेत्रों का औद्योगिकीकरण और सीमेन्ट इण्डस्ट्री की वजह से पानी ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में उच्च क्वालिटी का नहीं है।सोहावल और शेरगंज क्षेत्र में पानी की शुद्धता शहरी क्षेत्रों से ज्यादा है। फैकल्टी बी.डी. मेहरा का पेपर प्रजेंटेशन उपस्थित कमेटी मेम्बर्स द्वारा सराहा गया। वि.वि. की सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। 

Hits: 1548
0

b2ap3_thumbnail_campus_20180712-062302_1.jpg

सतना। मोस्ट एक्सीलेंट यूनिवर्सिटी इन प्रायवेट सेक्टर-2018 से सम्मानित एकेएस वि.वि. सतना में पाॅलिसी बाजार इंडिया का कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया जिसमें वि.वि. के विभिन्न संकायों के विद्यार्थी शामिल रहे। बी.ए., बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.एसससी., एम.एससी., एम.बी.ए., बी.टेक के विद्यार्थियों ने कैम्पस ड्राइव में सहभगिता दर्ज कराई। एसोसियेट सेल्स कंसल्टेंट पद के लिये किये गये चयन में वि.वि. के 16 विद्यार्थियों का चयन किया गया। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, प्राची मिश्रा के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम पाॅलिसी बाजार इंडिया के बारे में एचआर मैनेजर्स के द्वारा पीपीटी प्रजेंटेशेन दिया गया। विद्यार्थियों के रिटेन टेस्ट लिये गये। और शार्टलिस्ट किये गये कैंडीडेट्स का वन टू वन इंटरव्यू किया गया। चयनित विद्यार्थियों को 3 लाख पर एनम की सैलरी पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इनका कार्यक्षेत्र गुड़गांव रहेगा। विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने शुभकामनाएं दी हैं।

Hits: 1781
0

b2ap3_thumbnail_RAWE_20180712-061713_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर साइंस के सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने रावे के तहत अपनी तीन माह की यात्रा ग्राम लोहरौरा से प्रारंभ की। रावे के कार्यक्रम अधिकारी सात्विक सहाय बिसारिया के मार्गदर्शन में नशामुक्ति अभियान के तहत ग्राम लोहरौरा के सरपंच कृष्णबिहारी पाण्डेय को समूह के छात्रों प्रियांश, संकेत, अंकित, सचिन, रोहित, विकास, मनोज, रंजीत, नाजिल और प्रविश ने इस मौके पर ग्रामवासियों को बताया कि नशा वास्तव में शरीर के साथ-साथ समाज को भी खोखला कर रहा है। उन्होंने इससे बचने के उपाय भी ग्रामवासियों से साझा किये। कार्यक्रम को ग्रामवासियों की व्यापक सराहना मिली। दूसरी तरफ ग्राम अटरा में छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों की तरफ से बताया गया कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। सात्विक बिसारिया ने बताया कि हम जब भोजन करते हैं उसके पहले हमें साबुन से हाथ साफ करना चाहिये। इसी तरह शौच से आने के बाद हमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिये। इस कार्यक्रम मे एग्रीकल्चर संकाय के कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

Hits: 1557
0