• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_Kamlesh-Chaure.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी के विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे अंतर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम में एकेएस वि.वि. के प्रतिनिधित्व के साथ अपना पेपर प्रजेंन्टेशन करेंगे। ‘एक्सपोजिंग द हिडेन हाॅफ रूट रिसर्च एट द फोर फ्रंट आॅफ साइंस’जो 8-12 जुलाई 2018 येरिम होटल इजरायल में आयोजित हो रहा है जिसमें सम्पूर्ण विश्व से शोध के उन्नत विषय शामिल होंगे। डाॅ. कमलेश चैरे ‘‘नाॅवेल, नैनो, बायोफामर््यूलेशन आॅफ माइक्रोवियल कन्सोर्टियम टू इन्हैंस द ग्रोथ आॅफ साइसर एरिटिनम‘‘ का प्रजेंटेशन देंगे। आईएसआरआर-10 द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया है। डाॅ. कमलेश चैरे का पेपर प्रजेंटेशन 9 जुलाई 2018 को विश्व के 7 प्रमुख प्रजेंटेशन के बीच रखा गया है। सम्पूर्ण प्रजेंटेशन पीपीटी पर प्रस्तुत किया जायेगा। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक के साथ वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने डाॅ. कमलेश चैरे को शुभकामनाएं दी हैं।

 

Hits: 1625
0

b2ap3_thumbnail_deepti-shukla.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना की बी.टेक, माइनिंग इंजी की छात्रा नीतू अहिरवार टाटा स्टील की अंडरग्राउण्ड कोल माइन्स की विजिट माइनिंग की फैकल्टी दीप्ति शुक्ला के मार्गदर्शन में कर रही हैं। नीतू वि.वि.के अध्ययन पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिकल टेªनिंग प्राप्त कर रही हैं। यहाॅ वह माइनिंग की ओव्हरआॅल कार्यप्रणाली के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि माइनिंग के फील्ड मे महिलाओं की कम संख्या देखने को मिलती है वहीं दीप्ति ने इस मिथक को तोडने का काम भी किया है और अन्य छात्राओं के लिए भी मार्ग प्रशस्त किया है कि अगर आप में कुछ बडा करने का जज्बा हो तो असंभव कुछ भी नहीं बस लगन होनी चाहिए । एकेएस वि.वि. में अनुशासन और एकेडमिक एक्सीलेंस का अच्छा सम्मिश्रण है। बी.टेक.माइनिंग के समस्त सेमेस्टर के अध्ययन के दौरान नीतू का शानदार एकेडमिक रिकार्ड है। वि.वि. की छात्रा नीतू अहिरवार  टाटा स्टील की अंडरग्राउण्ड कोल माइन्स की विजिट के बाद सेन्ट्रल इंन्स्टीट्यूट आॅफ माइनिंग फ्यूल एण्ड रिसर्च, भारत सरकार की खनन संस्था की विजिट करेंगी और माइनिंग की आधारभूत कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानेंगीं तत्पश्चात नीतू आईआईटी,आईएसएम में भी पे्रक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त करेगीं । वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,माइनिंग इंजी.डीन प्रो. जी.के. प्रधान के साथ समस्त फैकल्टीज ने नीतू को भविष्य की श्भकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 1630
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180619-WA0012.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 15 छात्रों ने 11 जून से 25 जून तक लोक निर्माण विभाग सतना (पीडब्ल्यूडी) में वरिष्ठ इंजीनियर्स के मार्गदर्शन में इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग पूर्ण की। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन इंजी. विवेक दुबे, साइट इंजी. एस.के. द्विवेदी और विशुतोष वाजपेयी ने किया।सिविल इंजी.विभागाध्यक्ष इंजी शिवानी गर्ग ने बताया कि डिप्लोमा चतुर्थ सेमेस्टर सिविल इंजीनियरिंग के 15 छात्रों ने लर्न व्हायल यू डू के तहत सिवलि इंजी के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों मे पामुल सिंह,ओमप्रकाश, सचिन वर्मा,शुभम शुक्ला, अमन, सुहैल, एम.आलम, राहुल सिंह, रावेन्द्र, बसंत, राहुल पाण्डेय, प्रदुम्न मिश्रा, शीवेन्द्र, राजेन्द्र सोनी, गोवर्धन सिंह और लाखन सिंह रहे। यहां विद्यार्थियों ने बिल्डिंग कांस्ट्रक्शन के अहम पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की जिसमें प्रमुखतः बिल्डिंग कांस्ट्रक्शन में फोर्टिंग, रेन फोर्स, कालम, लिंटल, बिल्डिंग एस्टीमेशन के साथ रोड कांस्ट्रक्शन में सिंगल रोड कांस्ट्रक्शन, रिजिड पेवमेंट, रोड क्लीयरेंस पर विस्तार से 15 दिन जानकारी हासिल की। विद्यार्थी लोक निर्माण विभाग की विभिन्न साइट पर भ्ज्ञी गए और निर्माण की बारीकियों से अवगत हुए। विभाग के सभी फैकल्टीज ने टेªनिंग को परिणाम पूर्ण बताया।

Hits: 1575
0

b2ap3_thumbnail_111_20180703-044946_1.jpgb2ap3_thumbnail_222.jpgb2ap3_thumbnail_333.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. में कैम्पस के माध्यम से सभ्ज्ञी संकाय के विद्यार्थियों का विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों मे चयन का सिलसिला लगातार जारी है इसी कडी में ‘लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2018’ और भारतवर्ष के 400 प्राइवेट युनिवर्सिटीज के बीच इंडियाज बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटीज रैंकिंग में 27वां स्थान हासिल कर चुकी एकेएस युनिवर्सिटी सतना में बेल्को फार्मास्यूटिकल्स लिमि. द्वारा ट्रेनी केमिस्ट पद के लिये कैम्पस का आयोजन किया गया। बी.फार्मेसी के विद्यार्थियों शिवम कुमार पाण्डेय, शुभांजलि गर्ग और दीपक पाण्डेय का चयन ट्रेनी केमिस्ट पद के लिये किया गया। विद्यार्थियों का सैलरी पैकेज 1.8 लाख पर एनम तय किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर फार्मेसी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, प्राची मिश्रा और मनोज सिंह ने छात्रों को बधाई दी है।

Hits: 1756
0

b2ap3_thumbnail_5_20180703-045341_1.jpgb2ap3_thumbnail_6_20180703-045341_1.jpgb2ap3_thumbnail_jahnavi-gautam-1.jpgb2ap3_thumbnail_monika-uikey.jpgb2ap3_thumbnail_rahul-pratap-singh.jpgb2ap3_thumbnail_vivek-kumar-tiwari.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के बी.टेक सिक्स्थ सेमेस्टर के छः छात्रों का चयन फूड प्रोडक्शन यूनिट आॅफ इंटरनेशनल फ्लाइट फार छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अंधेरी द्वारा टेनिंग हेतु किया गया है। यहां पर एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय विमानों के खाद्य पदार्थों का फूड सेफ्टी आॅडिट टैनिंग करेंगे। एक महीने की ट्रेनिंग के पश्चात् विद्यार्थी 5 महीने की इंटर्नशिप ट्रेनिंग भी यहीं से प्राप्त करेंगे। एवियेशन विभाग के नागेश श्रीमाल, जनरल मैनेजर हैं ।यहाॅ एकेएस वि.व. के फूड टेक के विद्यार्थी हर्ष टरकर, राहुल प्रताप, अनिरुद्ध पटेल, जाह्नवी गौतम, मोनिका उइके और विवेक कुमार तिवारी टेनिंग प्राप्त करेंगें।उल्लेखनीय हे कि 1942 से संचालित एम्बेसडर्स स्काई शेफ मुम्बई में स्थित है, यहां पर विद्यार्थी एफएसएसआई के निर्देशानुसार यहां पर अंतर्राष्ट्रीय प्रोसेस्ड और अन प्रोसेस्ड खाने की गुणवत्ता की आॅडिट सीखेंगे इसके बाद विद्यार्थी यहां पर कार्य करने के लिये भी तैयार होंगे। फूड टेक्नोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. राजेश मिश्रा ने विद्यार्थियों को लगन से ट्रेनिंग करने की जरूरत बताई है उन्होने कहा कि यह ट्रेनिंग विद्यार्थियों के कॅरियर के लिए अहम होगी और विद्यार्थी इसके पश्चात बेहतर अवसर प्राप्त करेंगें।

 

Hits: 1663
0